10 अद्भुत जगह जो गायब होने वाली
हमारी धरती पर बहुत ही सुंदर सुंदर जगह है जो शायद और ग्रह पर नहीं मिल सकती और हमने बहुत सी सुंदर सुंदर जगह के बारे में सुना है हमें और क्योंकि हमारी पृथ्वी प्राकृतिक स्थलों का घर है और हमें जिज्ञासा होती है
कि हम सभी जगह पर जाएं और उन्हें देखें उन सुंदरता का लुफ्त उठाएं पर कुछ इंसान की लापरवाही और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से कुछ जगह लुप्त होने की कगार पर है वह वैज्ञानिकों का कहना है कि वह जगह लगभग 100 सालों में लुप्त हो जाएंगी
वैज्ञानिक बहुत कोशिश कर रहे हैं इस समस्या का हल निकालने के लिए यह समस्या आप पर करती है इसलिए इसका लगभग कोई समाधान नहीं मिला अब तक कुछ जगह तो 100 साल से पहले ही मुक्त हो जाएंगे पर बस उस जगह का नाम ही रहेगा उनका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा तो यदि आप घूमने या देखने के शौकीन हैं
हमने आपको इससे पहले एक पोस्ट में बताया था कि धरती के ऊपर की कुछ रहस्यमई जगहों के बारे में जो कि आज तक किसी को पता नहीं थी लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो की लुप्त होने की कगार पर खड़ी है
और वह किसी भी समय लुप्त हो सकती है क्योंकि हमारी प्रकृति के ऊपर हमारी धरती के ऊपर बहुत सी ऐसी जगह है जो की बहुत ही सुंदर और अच्छी है और हम उसको चाहते हैं कि सदा के लिए ऐसा रखें उसके लिए हम शायद कुछ मदद भी करते होंगे लेकिन फिर भी धरती के ऊपर कुछ ऐसी जगह है जो की लुप्त होने की कगार पर खड़ी है
आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर उन्हें रहस्यमई जगह जो विलुप्त होने की कगार पर है उनके बारे में जानकारी देंगे यह जानकारी आपके लिए जानना तो बहुत जरूरी है और इसके लिए आप शायद कभी सोच भी नहीं सकते होंगे कि यह चीजें हमारी लुप्त हो जाएंगे क्योंकि वह चीजें हैं इतनी अच्छी और सुंदर लेकिन हमारे सोचने से कुछ नहीं हो सकता वैज्ञानिकों का मानना है
कि यह शायद आने वाले समय में नहीं रहेंगी तो आप उन जगहों के बारे में जानने के लिए नीचे हमारी इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़ें इसमें आप देख सकते हैं वह कौन सी चीज है जो विलुप्त होने की कगार पर है और वह किस किस देश के अंदर है या किस सागर के अंदर है इसमें हम आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप विस्तार से देंगे तो आप इन 10 लुप्त होने वाली चीजों के बारे में देखें
1. Seychelles Island
Seychelles Island; हिंद महासागर में स्थित है और यह माना जाता है कि हनीमून पर जाने वाले और पैराडाइस के लिए स्वर्ग की जगह यहां बहुत ही ज्यादा मात्रा में हनीमून चाहते हैं और यह जगह इतनी सुंदर है कि उनको बहुत ही अच्छी लगती है क्योंकि यह समुंदर के बीच में स्थित है और बहुत ही सुंदर नजारा इस जगह का है चारों ओर समुंदर है और दूर दूर तक पहाड़ दिखाई देते हैं
पर कुछ पिछले कुछ समय से ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से समुंदर का जलस्तर बढ़ने के कारण यहां जल तटीय कटाव होने लगे हैं और इस जगह पर पानी धीरे-धीरे भरने लगाएं वैज्ञानिकों का कहना है
कि कुछ समय बाद लगभग 100 साल के बाद यह जगह बिल्कुल गायब हो जाएगी यदि आप कहीं घूमना या हनीमून पर जाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं क्योंकि कुछ समय बाद इस नजारे को नहीं देख पाएंगे |
2 . Mount Kilimanjaro
किलिमंजारो माउंट तंजानिया में स्थित है और यह बहुत ही सुंदर पहाड़ बताया जाता है जो लगभग सदा ही बर्फ से ढका रहता है यह परी पर्यटकों के लिए बहुत ही सुंदर जगह है यहां लगभग सदा ही साल में हर साल टाइम पर्यटक आते हैं और इस बर्फ का लुफ्त उठाते हैं पर पिछले कुछ समय से बढ़ते हुए ग्लोबल वॉर्मिंग प्रदूषण की वजह से किलिमंजारो की बर्फ लगभग 85% गायब हो चुकी है और वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले कुछ सालों के अंदर ही या बर्फ देखने को भी नहीं मिलेगी तो यदि आपने यह जगह अभी तक देखी नहीं है तो आप यहां जा सकते हैं बहुत ही सुंदर और प्रकृति का सुंदर नजारा है|
3 . Mirador Basin
Mirador बेसिन Guatemala मैं स्थित है यह एक नेशनल पार्क की तरह है और तिकार नेशनल पार्क यह जगह मियान सिविलाइज़ेशन के अस्तित्व का सबूत देती है इसलिए यह जगह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन चोरी डकैती और जंगलों में लगाई जाने वाली आग की वजह से इतिहास का इतना जरूरी है हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर है
यह जगह जंगलों के बिल्कुल बीच में स्थित है इसलिए यहां लग जंगलों में लगी जब आग लगती है तो इस जगह पर बहुत ज्यादा असर होता है और यह जगह डाकू चोरी डकैती करने वालों का गढ़ बन गई है इसलिए इस जगह का अस्तित्व आने वाले कुछ समय में समाप्त हो जाएगा और यहां पर्यटक बहुत जाते थे पहले पर अब चोरी डकैती की वजह से पर्यटकों का रुझान भी बहुत कम हो चुका है|
4 . Province Of Cadiz
प्रिंस ऑफ पेरिस दक्षिण स्पेन के इंडोनेशिया में है और यह बहुत ही सुंदर जगह है इस जगह पर लाखों जीव जंतु और पेड़ पौधे हैं और यह एक सुंदर ही प्रांत है जो पर्यटकों को बहुत ही लुभाता है और प्रकृति का सुंदर नजारा यहां से दिखाई देता है
पर कुछ समय से बढ़ते हुए प्रदूषण और कटाई के कारण ग्लोबल वार्मिंग भी एक मुख्य कारण है इसकी समाप्ति का वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ समय बाद यह समाप्त हो जाएगा और यहां कुछ दिखाई नहीं देगा|
5 . Cape Hatteras Lighthouse
Cape Hatteras Lighthouse north carolina में स्थित है और इसको सन 1870 में बनाया गया था और इसको बहुत ही पर्यटक देखने जाते हैं क्योंकि यह बहुत ही सुंदर लगती है रात के समय और दिन के समय में भी पर अब कुछ समय से समुंदर जलस्तर बढ़ने के कारण इसके चारों तरफ की जमीन खिसकने लगी है
और इसके कारण का जा रहा है कि कुछ समय बाद यह लाइट हाउस बिल्कुल जलमग्न हो जाएगा और समुंदर के अंदर डूब जाएगा क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से लगातार जल सतर बढ़ता ही जा रहा है यदि आपने यह नहीं देखी है तो जरूर जाकर देख कर आए क्योंकि कुछ समय बाद आप को यह नजारा देखने को शायद ना मिले |
6. Montana Glacier National Park
मोंटाना ग्लेशियर नेशनल पार्क मोंटाना के कुछ सुंदर पार्क में से एक है जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा ग्लेशियर थे पर अब करीब 32 ही ग्लेशियर बचे हुए हैं क्योंकि प्रदूषण के कारण गर्मी बढ़ती है और बर्फ जल्दी-जल्दी पिघलती है और ग्लेशियर पिघलते जा रहे हैं इस पार्क में ग्लेशियर के साथ-साथ सदाबहार हरियाली रहने वाले पेड़ पौधे भी बहुत है
और उनके अंदर बहुत प्रकार के जीव जंतु भी रहते हैं जो बहुत ही सुंदर है पर अब विज्ञानों का कहना है कि आने वाले 20 से 25 सालों में व्यापार बिल्कुल समाप्त हो जाएगा और यहां पर देखने को नहीं मिल सकती क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग बहुत ज्यादा हो रहा है और बर्फ पिघलती जा रही है|
7 . Gondola ride Vinice
Gondola ride वेनिस शहर अमेरिका में है वहां स्थित है और इसे पानी का शहर भी कहा जाता है क्योंकि यह लगभग पानी के ऊपर ही बसा हुआ है और यह शहर बहुत ही पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र है क्योंकि यहां बहुत बड़ी बड़ी और सुंदर इमारते हैं और नदी के ऊपर ही बड़ी बड़ी इमारत बनाए हुए हैं और बहुत सुंदर नजारा है
इस शहर का पर यहां आने वाली बाढ़ के कारण यहां का जलस्तर इतना ऊंचा हो गया है कि यह 15 से 20 सालों में यह शहर शायद पानी के अंदर डूब जाएगा और आपको यह नजारा देखने को नहीं मिल सकता तो यदि आप यहां कभी गए नहीं हैं और आप विदेश से देश विदेश में घूमने के शौकीन हैं तो यहां जरूर जाएं|
8. Congo Basin
Congo Basin जो अमरीकन गाय अफ्रीका में स्थित है और दुनिया का सबसे दूसरा सबसे बड़ा वर्षा वन है वह भी आज लुप्त होने के कगार पर खड़ा है इस वर्षा वन में लगभग 10000 पौधों की प्रजातियां हजार चिड़ियों की प्रजातियां और लगभग 430 से स्तनधारियों का घर है पर बढ़ते अवैध खनन के कारण यह वर्षा वन अब समाप्त होने के कगार पर है
राष्ट्र संघ का कहना है कि शायद 2040 तक इस वर्ष वन का दो तिहाई हिस्सा समाप्त हो जाएगा पूरिया रहने वाले जीव जंतु पेड़ पौधे भी समाप्त हो जाएंगे यहां पर्यटक अलग-अलग प्रकार के पौधे जीव जंतु देखने आते हैं और यह जीव-जंतु और पेड़ पौधों का एक बहुत बड़ा घर के समान है
किस के सरक्षण के लिए बहुत उपाय किए गए पर आज भी यह समाप्त हो रहा है क्योंकि बढ़ती जरूरतों के साथ खनन किया जा रहा है और पौधों की कटाई की जा रही है जिसके कारण यह वर्षावन खतरे में है|
9 . Dead Sea
ead Sea इजराइल और जॉर्डन के बिल्कुल बॉर्डर पर स्थित है बढ़ती जरूरतों के साथ जॉर्डन नदी का पानी आस पास के देश बहुत ज्यादा मात्रा में यूज कर रहे हैं जिसके कारण इसका अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है और लगभग 80 फुट तक यह डूब चुका है और कहा जाता है कि यदि ऐसा ही चलता रहा
तो आने वाले 50 सालों में इसका अस्तित्व बिल्कुल ही समाप्त हो जाएगा केवल नाम ही बचेगा 12 बहुत ही सुंदर है बहुत ही सुंदर जगह है पर्यटकों के लिए यदि हां जाना चाहिए घूमने के लिए तो जा सकते हैं क्योंकि यहां पर्यटक बहुत ज्यादा मात्रा में घूमने जाते हैं |
10 . Madagascar Ka Jungle
Madagascar के जंगल लगभग दुनिया में ही प्रसिद्ध जंगल का जाते हैं कल आते हैं क्योंकि यह जंगल इतने घने और इन जंगलों के अंदर बहुत ही अनेक प्रकार के पेड़-पौधे हैं और बहुत ज्यादा नदी है लेकिन कुछ समय से आग और ज्यादा कटाई से यह जंगल समाप्ति की कगार पर है पहले यहां लोग अनेक जानवरों को देखने और नदियों का नजारा लेने आते थे
पर अब अब नहीं आते क्योंकि यहां इतने पेड़ पौधे भी नहीं रहे और ना ही इतना नदियों में पानी है साइंटिस्ट का कहना है कि आने वाले लगभग 40 साल के अंदर यहां के सभी जंगल समाप्त हो जाएंगे
तो हमने आज आपको इस पोस्ट के अंदर दुनिया की 10 ऐसी जगहों के बारे में बताया जो की लुप्त होने की कगार पर खड़ी है शायद आपको इन जगहों के बारे में सुनकर हैरानी हो या आपको इस बात पर भरोसा ना हो लेकिन वैज्ञानिकों की रिसर्च या उनके अनुसार बताए गए तथ्यों के आधार पर हम आपको इस पोस्ट में यह जानकारी बता रहे हैं
और मैं आशा करता हूं आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यह भी आपके बारे में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Nycccc sir ji
Nycccc sir ji