एंड्राइड फ़ोन में Android Marshmallow Nougat कैसे अपडेट करे
अगर आपके फ़ोन का Android Version पुराना हो गया और आप उसे अपडेट करना चाहते है तो आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल फ़ोन का एंड्राइड अपडेट कर सकते है .लेकिन इसके लिए आपका फ़ोन रूटेड होना चाहिए
और उसमें कस्टम रिकवरी का ऑप्शन होना चाहिए. और आपका फ़ोन हैंग ना होता हो नहीं तो आपके फ़ोन में लॉलीपॉप या मार्शमैलो अपडेट नहीं होगा और आपका फ़ोन DEAD भी हो सकता है .
.अगर आपका फ़ोन रूटेड है और इसमें कस्टम रिकवरी का ऑप्शन इनेबल्ड है तो आप अपने मोबाइल में लोल्लिपोप और मार्शमैलौ इनस्टॉल कर सकते है, अगर आपका मोबाइल रूटेड नहीं और कस्टम रिकवरी का ऑप्शन नहीं है तो यंहा से देखे (एंड्राइड मोबाइल में कस्टम रिकवरी कैसे इनस्टॉल करे)
एंड्राइड फ़ोन में लॉलीपॉप या मार्शमैलो कैसे अपडेट करे
कस्टम रिकवरी इनस्टॉल करने के बाद आपको 2 फाइल डाउनलोड करनी होगी जिस से कि आप अपने एंड्राइड वर्शन को अपग्रेड कर सकते है .
- Cyanogenmod
- Gapps
Cyanogenmod फाइल जो है वो आपको अपने फ़ोन को कितना अपग्रेड करना है उसके हिसाब से डाउनलोड करनी है.
- Cyanogenmod 14 Nought ( Android 7.0 )
- Cyanogenmod 13 Marshmallow (Android 6.0)
- Cyanogenmod 12 Lollipop ( Android 5.0 )
- Cyanogenmod 11 Kitkat ( Android 4.0 )
जिस वर्शन में आपको मोबाइल अपग्रेड करना है उसी का स्टेप डाउनलोड करे ईसे डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में सर्च करना पड़ेगा
“cm 13 for Samsung galaxy mega 5.8“
और Gappsकी फाइल आपको लॉलीपॉप या मार्शमैलो के हिसाब से डाउनलोड करनी पड़ेगी . CM13 की फाइल आपको ज़िप में डाउनलोड करनी है और से लगभग 200 से 300 MB तक की फाइल होगी .
जब आपके पास दोनों फाइल डाउनलोड हो जाये तो इन दोनों फाइल को अपने मोबाइल के सद कार्ड में डाले और इनस्टॉल के लिए आपको रिकवरी मोड में जाना पड़ेगा तो आप पहले अपने मोबाइल को पावर ऑफ करदे .
एंड्राइड फ़ोन को मार्शमैलो अपडेट कैसे करे
How to update Android phone to Marshmallow in Hindi – अब आपको अपने मोबाइल के रिकवरी मोड में जाने के लिए फ़ोन को ये 3 बटन एक साथ दबा कर उसके रिकवरी मोड में जा सकते है .
Volume up + Power Button + Home Key
अगर आपके मोबाइल में ये KEY काम नहीं करती तो गूगल में सर्च करके पता करे की आपके मोबाइल में रिकवरी मोड के लिए कौन सी की दबनी पड़ेगी.जैसे ही आपका मोबाइल स्टार्ट होगा आपके सामने कस्टम रिकवरी के ऑप्शन आएंगे.
सबसे पहले आप अपनी स्टॉक रिकवरी का बैकअप ले ले , बैकअप पर क्लिक करे फिर स्टोरेज सेलेक्ट करे और SD कार्ड सेलेक्ट करदे .और फिर स्वाइप तो बैकअप को स्वाइप कर दीजिए. बैकअप बनने में थोड़ा टाइम लग सका है ये आपके मोबाइल की एप्लीकेशन पर निर्भर करता है की कितना बड़ा बैकअप बनेगा.
बैकअप कम्पलीट होते ही आपको होम के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप वापिस उसी स्क्रीन पर आ जाओगे जंहा से आपने बैकअप का ऑप्शन सेलेक्ट किया था.
अब इनस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको वो “CM 13” की फाइल जो थी उसे सेलेक्ट करे और “Swipe to Conform Flash” को सेलेक्ट करके स्वाइप करे.
अगर आपके मोबाइल में अगर कोई दिक्कत होगी तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे इस दौरान आपका मोबाइल डेड भी हो सकता है.
जब Successfully Installed हो जाये तो वापिसः होम पेज पर आइए और इनस्टॉल पर क्लिक करके Gapps को सेलेक्ट करके इनस्टॉल करना है. जब ये भी Successfully install हो जाये
तो सिस्टम रिबूट पर क्लिक करके उसे रिबूट कीजिये इस में थोड़ा टाइम लगेगा क्यूँ की आपने नया एंड्राइड इनस्टॉल किया है तो सेटअप होने में टाइम लग सकता है .
जैसे ही आपका सेटअप कम्पलीट हो जायेगा आपको नार्मल कुछ आप्शन को अपने हिसाब से सेटअप करना पड़ेगा जो कि नए मोबाइल में करने पडते है और आपका मोबाइल का एंड्राइड अब अपडेट हो चूका है .
अपडेट होने के बाद में आपके मोबाइल में सभी लेटेस्ट फीचर आ जाएंगे जो कि आपको नए मोबाइल में नए Android वर्जन में देखने को मिलते हैं अगर आपके मोबाइल का प्रोसेसर और रैम अच्छा है
तो आपका नया Android वर्जन आपके मोबाइल पर बहुत अच्छे से काम करेगा और अगर आपके फोन का प्रोसेसर अच्छा नहीं है तो आपका फोन ज्यादा हैंग होगा और इसकी स्पीड भी कम हो जाएगी.
kya yay rom har Android 2.3 ke liye support karegi
mera phone lava flair E3 gingerbread version
hai kya yey roms ess phone me support karegi