कंप्यूटर से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे
ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका YouTube पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाना है.लेकिन YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छी विडियो बनानी पड़ेगी और उसे अपलोड करनी पड़ेगी . इसके लिए आपको थोड़ी बहुत विडियो एडिटिंग की जानकारी होनी चाहिए .
Youtube पर विडियो अपलोड करके आप पैसे कम सकते है . उसकी जानकारी आगे वाली पोस्ट में दी जाएगी इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा की कैसे आप अपने मोबाइल से YouTube पर विडियो अपलोड कर सकते है .
Youtube पर विडियो अपलोड करने से पहले आपके पास Youtube का चैनल होना चाहिए . Youtube पर चैनल बनाने के लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स करने पड़ेंगे . नीचे आपको स्टेप्स by स्टेप्स पूरी जानकारी दी गयी है इन्हें फोलो करे .
कंप्यूटर से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे
How to upload video to Youtube from computer in Hindi – सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Youtube.com पर जाये और Right साइड में Sign in के आप्शन पर क्लिक करे .यंहा पर आपको अपनी Gmail id से लॉग इन करना है
.Login करने के बाद में ऊपर upload के बटन पर क्लिक करे .अगले पेज पर आपको विडियो अपलोड कर सकते है और आप विडियो create भी आकर सकते है अपनी फोटो को जोड़ कर विडियो बना सकते है .
Select files to upload पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से विडियो सेलेक्ट कर सकते है .सेलेक्ट करते ही विडियो अपलोड शुरू हो जाएगी . लेकिन इस से अलग और भी ओप्तिनो यंहा दिए गए है . फेसबुक की तरह Google का भी सोशल प्लेटफार्म है
जिसका नाम है Google+ अगर आपने वंहा विडियो या फोटो अपलोड किहे तो आप वो भी यंहा इम्पोस्त कर सकते है और अपलोड कर सकते है .
वन्ही राईट साइड में Create Videos का का सेक्शन है वंहा आप photo Slideshow और video Editor की मदद से ऑनलाइन न्यू विडियो create कर सकते है . किसी भी आप्शन से आप विडियो बनोगे तो बाद में आपको उसकी details भरनी पड़ेगी
वैसे ही अगर आप Select files to upload पर क्लिक करके विडियो सलेक्ट करते ही आपकी विडियो अपलोड होनी शुरू हो जाएगी वंहा आपको विडियो के बारे details भरनी है .
जैसे ही विडियो अपलोड होनी शुरू होती है आप वंहा विडियो के बारे में details भरे जैसे की हमने फोटो में हाईलाइट करके दिखाया है .
- जन्हा पर टेस्ट विडियो लिखा है वंहा अपनी विडियो का title डाले जैसे “ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
- Description में आपको विडियो के अन्दर क्या बताया गया है वो लिखे जैसे ” youtube से पैसे कमाने के तरीके ” इसके बारे में थोडा डिटेल्स से बताये .
- विडियो से संबधित TAG लिखे और उसके बाद Comma लगा दे .जैसे (online Earn money, youtube ,)
- Custom Thumbnail में आप अपने विडियो के लिए कोई कवर फोटो बना कर लगा सकते है . जिस से आपकी विडियो के Thumbnail से विडियो को देखने का मन करे , लेकिन गलत फोटो न लगाये और ऐसा फोटो न लगाये जो विडियो से संबधित न हो .
- अ के ऊपर क्लिक करके इसे ON कर सकते हो इस से आप टाइटल को हिंदी में लिख सकते है .
- आपकी विडियो को आप 3 तरह से youtube पर रख सकते है .
Public : इसमें विडियो Youtube पर हर किसी को दिखेगी .
Private : इस में विडियो सिर्फ आपको दिखेगी
Unlisted : इस में विडियो उसी को दिखेगी जिसके पास विडियो का लिंक होगा. - आपके Google+ के अकाउंट पर आपकी विडियो अपने आप शेयर हो जाएगी ,अगर आप twiter पर भी अपलोड करना चाहते है तो यंहा से twitter के आप्शन को सलेक्ट कर सकते है .
- आप अपने विडियो की playlist बना सकते है जैसे ” ऑनलाइन money earn ” की विडियो अलग लिस्ट में ‘ “वेबसाइट कैसे बनाये ” की विडियो लिस्ट अलग .
- Youtube पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए
- Youtube विडियो के View बढ़ाने की 5 बढ़िया Tips
- YouTube विडियो को Monetize और Adsense से Connect कैसे करे
इस से ज्यादा सेटिंग करने के लिए Additional setting पर क्लिक करके सेटिंग कर सकते है . Additional सेटिंग में आप अपनी विडियो पर कमेंट Disable कर सकते है .
विडियो रेटिंग को Hide कर सकते है .वन्ही आप Monetization की टैब में अपनी विडियो पर ads लगा सकते है जिस से आप पैसे कम सकते है इसकी जानकारी आगे पोस्ट में मिलेगी .जब आपकी विडियो कम्पलीट अपलोड हो जाये तो ऊपर Publish के बटन पर क्लिक करे .
तो ऐसे आप अपने कंप्यूटर से YouTube पर विडियो अपलोड कर सकते है . अगर आप अपने मोबाइल से विडियो उपलोड करना चाहते है तो हामरी ये पोस्ट देखे (मोबाइल से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे )अगर इसके बार में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे .
Sir pubilc me upload krne per hume search krna padega tabhi dekh payenge ya you tube app kholne per automatic show hone lagega….