पासपोर्ट कैसे बनवाए – पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्चा होता है

पासपोर्ट कैसे बनवाए – पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्चा होता है

किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए हमें पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. वैसे तो हमें वीजा और पासपोर्ट दोनों की ही जरूरत पड़ती है लेकिन ऐसे कुछ देश है जहां पर आप सिर्फ अपने पासपोर्ट को दिखाकर भी जा सकते हैं. पासपोर्ट को हम अपने पहचान के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह किसी भी व्यक्ति की बहुत बड़ी पहचान के रुप में इस्तेमाल होने वाला दस्तावेज है.

भारत में हम अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड दिखा सकते हैं लेकिन अगर हमें दूसरे देश में जाकर अपनी पहचान का कोई दस्तावेज देना हो तो वहां पर सिर्फ पासपोर्ट ही मांगा जाएगा.

पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना बहुत ही मुश्किल होता था , पासपोर्ट के लिए फॉर्म ले कर आना फिर उसे भर कर दे के आना घंटो लाइन में भी लगना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है .अब आप अपने पासपोर्ट के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते है.वो भी सिर्फ एक इन्टरनेट से ये बहुत ही आसान है .

लेकिन सबसे पहले ये पता होना चाहिए की आपको पासपोर्ट के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए . इस पोस्ट में हम आपको पासपोर्ट कैसे बनाये 2018 पासपोर्ट बनवाने के नियम पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या चाहिए पासपोर्ट तत्काल फीस पासपोर्ट के लिए दस्तावेज 2018 पासपोर्ट लागू पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं

पासपोर्ट के लिए दस्तावेज की आवश्यकता

Passport banane ke liye kon se document chahiye – Passport documents list in hindi 2018

1. Present Address (वाटर बिल ,इलेक्ट्रिसिटी बिल , आधार कार्ड ,बैंक अकाउंट के पासबुक की फोटो कॉपी ट्रांजीशन के साथ )
2.10th Class की Marksheet की Photocopy

Passport Jankari Hindi

सबसे पहले “www.passportindia.gov.in” पर जाये ये भारत की ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट है .इस ओपन करे

फिर New User Register Now पर क्लिक करे.

अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जो भरना है .( passport application form in hindi )

  • सबसे से पहले सेलेक्ट करना है की आप कंहा से पासपोर्ट बनवाना चाहते है ,अगर आपके शहर (City) में पासपोर्ट सेवा केंद्र है तो आप ऑप्शन को ऐसे ही छोड़ दे नहीं तो आप “CPV Delhi” सेलेक्ट करके दिल्ली से पासपोर्ट बनवा सकते है .
  • अब पासपोर्ट ऑफिस की लिस्ट में देखिये की आपके शहर के पासपोर्ट कौन सा पासपोर्ट केंद्र है .उसे सेलेक्ट करे.
  • अब आपको अपना नाम भरना है “मानलो आपका नाम है “Sunil Kumar” तो Given Name में “Sunil “भरे और Surname में “kumar” ये नाम आपके डॉक्यूमेंट में भी होना चाहिए .अगर Surename डॉक्यूमेंट में नहीं है तो भी आप Surname आपके पापा का Surname लगा सकते है. अगर आपने Surname नहीं लगाया तो बाद में बहुत दिक्कत आती है.
  • अब Date Of Birthभरे जो डॉक्यूमेंट में है .
  • अब अपनी Email Id भरे ,इसी ईमेल ID से लाग इन करना है तो “Yes” पर क्लिक करे
  • Log in में Username भरे और Check Availabilty पर क्लिक करके चेक करे की ये यूजरनाम मिल सकता है या नहीं ,अगर नहीं मिले तो यूजरनाम में बदलाव कीजिए और फिर से चेक करे.
  • ध्यान से भरे इस पासवर्ड भरें जो आपको आसानी से याद रहे ,पासवर्ड दो बार भरना है लेकिन उस से पहले पासवर्ड पालिसी देखले की आप किस तरह के पासवर्ड बना सकते है .
  • Hint Question में कोई भी सेलेक्ट करे और Answer छोटा सा भरे (जैसे :- Favorite color “RED” ) ये हिंट जब काम आता जब आप पासवर्ड भूल जाते हो तो दुबारा पासवर्ड लेने के लिए .
  • अब जो करैक्टर फोटो में आपको दिखाये जाये वो ही उसके निचे भरे और रजिस्टर पर क्लिक करदे.
  • Registration Complete होते ही आप अपनी Email Id के Inbox me जाये वंहा पर इनबॉक्स में आपको पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन की ईमेल मिलेगी उसे खोले और वंहा पर आपको अकाउंट एक्टिवेट करने का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे.

लिंक पर क्लिक करते ही आप पासपोर्ट की वेबसाइट पर चले जायेंगे वंहा आपको ईमेल ID भरनी है जो आपने फॉर्म में भरी थी .और आपका अकाउंट एक्टिवटे हो जायेगा

अब लोग इन के लिए दुबारा होमपेज पर जाईये .www.passportindia.gov.in

  • Existing User Login से आप लॉग इन कर सकते है.
  • अब बारी आती है फॉर्म अप्लाई करने की पासपोर्ट के लिए 2 तरह से अप्लाई कर सकते है .
  1. ऑनलाइन पूरा फॉर्म भरना और सबमिट करना लेकिन दिक्कत तब होगी अगर आपका इंटरनेट स्लो है या डिसकनेक्ट हो जाये .तो फॉर्म आपको दुबारा भरना पड़ेगा .
  2. दूसरा तरीका उनके लिए बहुत अच्छा है जिसे इन्टरनेट की प्रोब्लेम्स है , इसमें आप इ-फॉर्म डाउनलोड कर सकते है तो उसे भर कर कभी भी Submit कर सकते है .

तो चलए देखिये कैसे आप ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे लेकिन इसके लिए आपको एक काम करना होगा आप पहले फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करके भरले ताकि जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरो तो आपको दिक्कत न आये ज्यादा सोचना न पड़े और आप जल्दी से फॉर्म को भर सके .

अब आप अपने अकाउंट में लॉग इन करे जैसा की मैने बताया था होम पेज पर जाकर Existing User के ऑप्शन पर क्लिक करके लाग इन करे.

अब “Apply For Fresh Passport ” पर क्लिक करे

  • जैसे मैने पहले बताया था 2 तरीको से आप फॉर्म भर सकते है , यंहा पर पहला ऑप्शन है कि फॉर्म को डाउनलोड करे और भरे और फिर दुबारा अपलोड करे .
  • मैं आपको दूसरा ऑप्शन बताऊंगा कैसे आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है .
  • अब आपके दूसरे ऑप्शन में “Click Here To Fill the Application Form Online ” पर क्लिक करे

बसे पहले अपने स्टेट न भरे फिर District का नाम भरे .

  • अब आपको “Fresh Passport “के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अगर जल्दी चाहिए तो तत्काल का ऑप्शन सेलेक्ट करे इसके लिए आपको ज्यादा रूपए देने पड़ेंगे ,इस से अच्छा आप नार्मल को ही सेलेक्ट कीजिये
  • अब Booklet के पेज सेलेक्ट कीजिये अगर ज्यादा पेज की यानि 60 पेज की बुकलेट के लिए अप्लाई करोगे तो आपको ज्यादा रूपए देने पड़ेंगे.
  • आप इन 3 ऑप्शन में पहले पहले ऑप्शन को ही सेलेक्ट करे और अब नेक्स्ट पर क्लिक करे.
  • मानलो आपका नाम “रमेश कुमार ” है तो आप Given Name में “Ramesh” भरे और Surname में “Kumar” भरे .
  • Gender भरे (लड़की = Female ) (लड़का = Male )
  • फिर पूछ रहा है कि आपको किसी और नाम से भी बुलाया जाता है या नहीं ,तो यंहा No के ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • फिर पूछ रहा है कि आपने अपना नाम कभी बदला था या नहीं , अगर नहीं तो No और बदला होतो yes करे
  • Date Of Birth जो डॉक्यूमेंट में हो वही भरे.
  • अपना जनम स्थान भरे किस गांव या सिटी में हुआ उसका नाम.
  • अगर इंडिया से बाहर जनम हुआ हो तो ऐसा कर नहीं तो No पर क्लिक करे
  • State और District का नाम भरे .
  • गर आपकी शादी हो गई है तो मैरिड करे नहीं तो Unmarried करे.
  • Citizenship of india By “Birth“भरे
  • अगर पैन कार्ड या वोटर ID है तो भरे नहीं तो इसे खाली छोड़ दे.
  • अब आपकी नौकरी के बारे में भरना है .
  • फिर पूछ रहा है कि कोई आपके घर में सरकारी नौकरी करता है या नहीं , अगर नहीं तो NO करे
  • फिर अपनी पढाई के बारे में बताये कंहा तक आपने स्टडी की है.
  • Non-ECR (Emigration Check Required) क्या होता है .जिसने 10th क्लास पास कर रखी है वो Non-ECR को YES करेगा ,नहीं तो NO पर क्लिक करे
  • नीचे के 2 ऑप्शन आपको भरने की जरूरत नहीं है.
  • फिर Save My Details पर क्लिक करके Next पर क्लिक करे .
  • अब आपके सामने एक और फॉर्म आएगा .
  • अब आपको अपने Father का Given नाम भरना है , उसके बाद Surname भरे है
  • Mother और Legal Guardian को आप खाली छोड़ सकते है
  • अगर आपने फॉर्म में पहले “Married ” किया ही तो ही आपको Spouse स्पाउस का नाम भरना होगा नहीं तो ये ऑप्शन आपको नहीं भरना .
  • अब Save My Details पर क्लिक करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे.
  • अब पूछ रहा है कि क्या आप इंडिया से बाहर रहते है . अगर नहीं तो No सेलेक्ट करे
  • अब आप जंहा रहते हो वंहा कब से रह रहे हो वो तारीख भरे
  • फिर House no. , Village , city , state , district भरे
  • फिर आप अपना पुलिस स्टेशन नाम भरे जो आपके पास हो
  • फिर पिनकोड भरे
  • फिर मोबाइल नंबर भरे ,टेलीफोन नंबर भरने की जरूरत नहीं है और ईमेल ID की भी नहीं
  • अब पूछ रहा है कि जंहा आप रहते हो वही आपका परमानेंट एड्रेस है तो Yes करे
  • Save My Details पर क्लिक करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे .
  • अब References के लिए दो लोगो की Contact Details देनी है जो आपके लिए गवा के तोर पर होंगे कि आपने जो डिटेल्स दी है वो सही है आपका घर का पता है वो सही है .
  • तो आप किसी 2 लोगो की डिटेल्स डालें जो आपको जानते हो अच्छे से और आप भी उन्हें जानते हो .
  • Details भर कर सेव करके नेक्स्ट करे.
  • अब आप पहले ऑप्शन को No सेलेक्ट करे क्योंकि आप फ्रेश पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे है.
  • अगर आपने पहले कभी पासपोर्ट के लिए आपली किया हो और आपको पासपोर्ट न मिला हो तो यस पर क्लिक करे नहीं तो नो पर क्लिक करे और सेव डिटेल्स करके नेक्स्ट पर क्लिक करे.

अब आप से कुछ सवाल पूछे जा रहे है इन्हें ध्यान से पढ़ कर इनका उत्तर दे , अगर आपको ये समझ में नहीं आ रहा तो.मैं आपको आसानी से बता रहा हु अगर आपका Police station में कोई Criminal record नहीं तो आप सभी को No सेलेक्ट करे , अगर आपने कभी Crime किया है और आप जेल गए हो तो सभी सवाल अच्छे से पढ़ कर उत्तर दे .और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे.

अब यंहा आप अपनी डिटेल्स देंखे और यंहा अपनी फोटो लगाये और Signature की फोटो अपलोड कर सकते है नहीं तो ऐसे ही छोड़ दीजिए क्योंकि आपकी फोटो पासपोर्ट ऑफिस में खिंची जाएगगी.अब नेक्स्ट करे

  • अब आपको Place नाम भरना है फिर I Agree पर क्लिक करना है , और अगर आप इनकी SMS Service Activate करना चाहते है तो Yes पर क्लिक कर जिसके लिए आपको 35 रूपए देने होंगे नहीं तो नो पर क्लिक कर दे.
  • फिर Save My Details पर क्लिक करे
  • Preview Applications Form पर क्लिक करके आप अपने फॉर्म की सारी डिटेल्स देख सकते है और प्रिंट भी ले सकते है .
  • Save My Details के बाद पेज को निचे करे और वंहा आपसे पूछ रहा है कि आपकी डिटेल्स की थर्ड पार्टी से शर करना चाहते है , तो आप इसे नो सेलेक्ट करे और Submit Form पर क्लिक करे
  • फिर आपको आपका एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा .

फिर आपको Pay And Schedule Appointment पर क्लिक करना है

  • आप Online या Offline Payment कर सकते है.
  • अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करके नेक्स्ट करे .
  • आपको बताएगा कि आपकी अपॉइंटमेंट अभी तक नहीं हुई है ,अब नेक्स्ट पर क्लिक करे.
  • अब आपको पासपोर्ट ऑफिस के नाम दिखायेगा और वंहा किस टाइम अपॉइंटमेंट मिल सकते है वो दिखायेगा
  • अब आप पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करे .और अब कैप्चा में जो लिखा हुआ है वो उसके निचे भरे और नेक्स्ट पर क्लिक करे .
  • आब आपको Pay And Book Appointment पर क्लिक करना है .
  • अगर आपके पास SBI का एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग है तो आप SBI सेलेक्ट करे और अगर किसी दूसरे बैंक का है तो Other Card या Credit Card सेलेक्ट करे जो आपके पास है .
  • Next पेज पर आपको Date of Birth और मोबाइल नंबर भरना है .और कंफर्म पर क्लिक करना है .
  • अब अपने कार्ड की डिटेल्स भरें और Pay करदे .
  • अगर आप अपने अकाउंट की कोई भी डिटेल्स देखना चाहते हो तो पासपोर्ट वेबसाइट के होमपेज पर जाइये लोग इन कीजिये .
  • वंहा सर्विसेज में सबसे पहला ऑप्शन है “View Saved/SubmittedAplications ” पर क्लिक करके अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सेलेक्ट करके उसकी डिटेल्स देख सकते है .

ये था ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका अब ऑफलाइन कैसे आप अप्लाई कर सकते है वो जानते है .

अगर आपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर के सबमिट किया है तो आपको इस ऑफलाइन फॉर्म की जरूरत नहीं .

सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन करे और अपने एकाउंट में लॉग इन करे .

  • अब सर्विसेज में आपको डाउनलोड के-फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • आपको अब “fresh Or Re-issue of Passport “का फॉर्म डाउनलोड करना है .
  • लेकिन इसे ओपन करने के लिए आपको “Acrobat Reader 9 ” की जरूरत पड़ेगी जो की आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है.
  • जैसा की मैंने ऊपर बताया है ऑफलाइन फॉर्म भी बिकुल वैसे ही भरना है
  • फॉर्म भरने के बाद सबसे नीचे “Validate And Save” पर क्लिक करिए
  • और अब इसे सेव कर दीजिए
  • और अब वापिस पासपोर्ट की वेबसाइट पर आइये और अकाउंट में लॉग इन करे
  • जंहा से आपने फॉर्म को डाउनलोड किया था उसी के नीचे “Upload e-form” का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे.
  • अब Directory Path के सामने Choose के बटन पर क्लिक करे
  • अब ध्यान से वो फाइल सेलेक्ट कर जो आपने सेव की थी.
  • जो फाइल आपने सेव की होगी उसके पीछे DATA नाम लिखा होगा उसे सेलेक्ट कर और ओपन पर क्लिक करे.
  • अब आपको जैसे ऊपर बताया गया है वही चीज पूछेगा कि आपको SMS सर्विस चाहिए या किसी थर्ड पार्टी से आपकी डिटेल्स शेयर करे या नहीं तो आप नॉ ऑप्शन को Select करे .
  • और फिर अपलोड पर क्लिक करदे .
  • फिर आपको आपकी डिटेल्स दिखाई देंगी उन्हें चेक करे और Continue Upload पर क्लिक करे.

अब आपको पेमेंट करनी बाकि सब वैसे ही करे जैसे पहले ऑनलाइन फॉर्म के लिए बताया गया है .

पासपोर्ट बनवाने की फीस

Passport making fee in Hindi – पासपोर्ट बनवाने से पहले हमारे मन में बहुत सारे सवाल होते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल होता है कि passport banwane me kitna paisa kharch hota hai पासपोर्ट बनवाने का खर्च पासपोर्ट बनवाने की फीस पासपोर्ट की फीस कितनी है पासपोर्ट बनने में कितना पैसा लगता है पासपोर्ट बनाने में कितना खर्चा आता है .

तो हम आपको बता दें कि पासपोर्ट बनवाने के लिए अलग-अलग प्रकार से फीस लगती है सामान्यत है पासपोर्ट बनवाने के लिए कम से कम 1500 रुपए फीस लगती है इसके अलावा जितनी भी फीस लगती है वह आपको नीचे बताई गई है . passport banane ki fees – passport banwane ki fees

सेवाएं आवेदन शुल्क अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क
1 36 पेजों का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ Rs.1,500/-* Rs.2,000/-*
2 60 पेजों का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ Rs.2,000/- Rs.2,000/-
3 36 पेजों का 18 से कम आयु वालों का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 5 साल की वैधता के साथ Rs.1,000/- Rs.2,000/-
4 36 पेजों वाला खो जाने पर , क्षतिग्रस्त या चोरी होने पर पासपोर्ट दुबारा पासपोर्ट लेना Rs.3,000/- Rs.2,000/-
5 60 पेजों वाला खो जाने पर , क्षतिग्रस्त या चोरी होने पर पासपोर्ट दुबारा पासपोर्ट लेना Rs.3,500/- Rs.2,000/-
6 पुलिस अनुमति प्रमाणपत्र { Police Clearance Certificate (PCC) } Rs.500/- मुफ्त
7 36 पेजों वाला पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिए Rs.1,500/- Rs.2,000/-
8 60 पेजों वाला पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिए Rs.2,000/- Rs.2,000/-
9 18 से कम आयु वालों के पासपोर्ट में बदलाव कराने के लिए Rs.1,000/- Rs.2,000/-

ध्यान दे :

  1. Passport Office में अपॉइटमेंट टाइम से पहले और सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ और उनकी फोटो कॉपी Self Tested करके ले कर जानी है .
  2. Passport Office में आपके डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद कुछ दिन बाद आपके घर पुलिस वेरिफिकेशन होगी जो 2 रेफरेन्स के नाम आपने दिए है उन से भी पूछ ताछ की जाएगी .
  3. सब कुछ सही से होने के बाद आपको आपका पासपोर्ट डाक द्वारा मिल जायेगा .

इस पोस्ट में हम आपको how to apply for passport in india in hindi , how to apply for passport online in Hindi ,how to apply for passport offline In Hindi पासपोर्ट कैसे बनाये

2018 पासपोर्ट कैसे बनाये 2017 पासपोर्ट तत्काल फीस पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन पासपोर्ट बनवाने का खर्च पासपोर्ट लागू पासपोर्ट बनवाने की फीस 2018 पासपोर्ट बनवाने के नियम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है .

108 thoughts on “पासपोर्ट कैसे बनवाए – पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्चा होता है”

  1. Sir
    Mene phle passport appliy kiya ta lekin police verification nhi hu ta me khi bhar chla gya ta kaam ke liy us baat ko 2 saal ho gya
    bad me meri file band ho gye ab muje nya passport banana he jha me rhta hu wha pr mere pass koi id frof nhi he keval mere pass jo bhi documents he sub mere gav ke he please help me

  2. Sir
    Mene phle passport appliy kiya ta lekin police verification nhi hu ta me khi bhar chla gya ta kaam ke liy us baat ko 2 saal ho gya
    bad me meri file band ho gye ab muje nya passport banana he jha me rhta hu wha pr mere pass koi id frof nhi he keval mere pass jo bhi documents he sub mere gav ke he please help me

  3. Sir
    Mene phle passport appliy kiya ta lekin police verification nhi hu ta me khi bhar chla gya ta kaam ke liy us baat ko 2 saal ho gya
    bad me meri file band ho gye ab muje nya passport banana he jha me rhta hu wha pr mere pass koi id frof nhi he keval mere pass jo bhi documents he sub mere gav ke he please help me

  4. SAR PCC ME MERE PAPA KA TAYITAL PRASAD KE JAGAH PAR RAM HO GAYA HAI TO PCC PURA HOGA PCC KA DATE 12/04/2018 KO HAI PCC PURA HOGA KI NAHI AAP HAME EMAIL PAR BHEJ DIJIYE SAR JALADI SAR

  5. SAR PCC ME MERE PAPA KA TAYITAL PRASAD KE JAGAH PAR RAM HO GAYA HAI TO PCC PURA HOGA PCC KA DATE 12/04/2018 KO HAI PCC PURA HOGA KI NAHI AAP HAME EMAIL PAR BHEJ DIJIYE SAR JALADI SAR

  6. SAR PCC ME MERE PAPA KA TAYITAL PRASAD KE JAGAH PAR RAM HO GAYA HAI TO PCC PURA HOGA PCC KA DATE 12/04/2018 KO HAI PCC PURA HOGA KI NAHI AAP HAME EMAIL PAR BHEJ DIJIYE SAR JALADI SAR

  7. मेरा सर्टिफिकेट में नाम का टाइटिल पवार हैं और आधार कार्ड एवं पेनकार्ड में कुमार है इसके लिए क्या करना होगा ताकि पासपोर्ट बन सके।

  8. मेरा सर्टिफिकेट में नाम का टाइटिल पवार हैं और आधार कार्ड एवं पेनकार्ड में कुमार है इसके लिए क्या करना होगा ताकि पासपोर्ट बन सके।

  9. Sir mera name Sunil Kumar hai Ji sir mai apna passport banwana chahta hu but sir mere pass highschool ki marksheet nahi phir bhi kya sir passport ban sakta hai

  10. Sir mera name Sunil Kumar hai Ji sir mai apna passport banwana chahta hu but sir mere pass highschool ki marksheet nahi phir bhi kya sir passport ban sakta hai

  11. Sir mera name Sunil Kumar hai Ji sir mai apna passport banwana chahta hu but sir mere pass highschool ki marksheet nahi phir bhi kya sir passport ban sakta hai

  12. Sir mere ration card per mera nam Anuradha hai and baki sub documents per Sonali hai. Mere pass affidavit bhi kiya hua hai mere dono nam ka. To kuch problem nahi aayegi na passport ke liye?

  13. Sir mere ration card per mera nam Anuradha hai and baki sub documents per Sonali hai. Mere pass affidavit bhi kiya hua hai mere dono nam ka. To kuch problem nahi aayegi na passport ke liye?

  14. Sir mere ration card per mera nam Anuradha hai and baki sub documents per Sonali hai. Mere pass affidavit bhi kiya hua hai mere dono nam ka. To kuch problem nahi aayegi na passport ke liye?

  15. Sir
    मेरा नाम सगीर है।
    मेरा अधार काड बिहार का है।
    मै झारखंड से बनाना चाहता हुँ।
    कोई problem तो नही होगा न।

  16. Sir
    मेरा नाम सगीर है।
    मेरा अधार काड बिहार का है।
    मै झारखंड से बनाना चाहता हुँ।
    कोई problem तो नही होगा न।

  17. Sir
    मेरा नाम सगीर है।
    मेरा अधार काड बिहार का है।
    मै झारखंड से बनाना चाहता हुँ।
    कोई problem तो नही होगा न।

  18. Sir mene online form bhara tha aur mera sara kaam hu giya he lekin ab tak mera passport ghar bhi nhi aaya gaziabad police ke yha meri report 12 din hu gye jab giye thi lekin abtak mera passport nhi bana 40 din hone wale he 8610695520

  19. Sir mene online form bhara tha aur mera sara kaam hu giya he lekin ab tak mera passport ghar bhi nhi aaya gaziabad police ke yha meri report 12 din hu gye jab giye thi lekin abtak mera passport nhi bana 40 din hone wale he 8610695520

  20. Sir main passport from bharchuka hoon sara document sahi hai magar mere pass coulfication ka koi bhi certificate nahi hai from main 7 class se kam kardiya hai to koi problem aayega please sir jawab dijye

  21. Sir main passport from bharchuka hoon sara document sahi hai magar mere pass coulfication ka koi bhi certificate nahi hai from main 7 class se kam kardiya hai to koi problem aayega please sir jawab dijye

  22. Sir main passport from bharchuka hoon sara document sahi hai magar mere pass coulfication ka koi bhi certificate nahi hai from main 7 class se kam kardiya hai to koi problem aayega please sir jawab dijye

  23. Sir, I told Ajay Sen that there is a verification after the police verification in the passport that the surveys are filled in the nearby Thane, please tell us.

  24. Sir, I told Ajay Sen that there is a verification after the police verification in the passport that the surveys are filled in the nearby Thane, please tell us.

  25. Sir mere husbnd ka pAsport banne me prblm arhi he uunke aadharcard me ramesh Nam he or 10 marKsheet me ramesh kanojia kya kre fir

  26. Sir mere husbnd ka pAsport banne me prblm arhi he uunke aadharcard me ramesh Nam he or 10 marKsheet me ramesh kanojia kya kre fir

  27. Dear sir mera.ghar.up.me.hai
    Our me Mumbai me rent par rahata hoo
    Kya mera posport mumbai me. Bansakata had. Help

  28. Dear sir mera.ghar.up.me.hai
    Our me Mumbai me rent par rahata hoo
    Kya mera posport mumbai me. Bansakata had. Help

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top