Google Voice टाइपिंग क्या है कैसे इस्तेमाल करे
Google voice टाइपिंग गूगल काबहुत ही बढ़िया टूल है जिसकी मदद से आप सिर्फ बोलकर सब कुछ टाइप कर सकते है , ये फीचर आपको एंड्राइड मोबाइल में और कंप्यूटर में भी मिलता है , एंड्राइड मोबाइल ये फीचर आपको सिर्फ गूगल कीबोर्ड में ही मिलता है ,
इसकी सबसे बढ़िया बात ये है हमइस से अब हिंदी भी लिख सकते है , आप जो भी हिंदी में बोलोगे ये हिंदी में और हिंगलिश दोनों में टाइप कर सकता है .
Best 5 Android Launcher 2016
Google Voice Typing Kya Hai Kaise Istemal Kare
अब आपको मैं बताउंगा की कैसे आप इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर सकते है , इसके लिए आपके मोबाइल का जो कीबोर्ड है वो गूगल कीबोर्ड होना जरूरी है , अगर आपके मोबाइल गूगल कीबोर्ड नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाइए वंहा पर सर्च करे” गूगल कीबोर्ड”
सबसे पहले की आपको गूगल का कीबोर्ड दिखेगा अगर ये इन्सटाल्ड दिखा रहा है तो बहुत बढ़िया नहीं तो इसे आप उसे इनस्टॉल करे अब जंहा आपको टाइपिंग करनी है वंहा जाइए जैसे “व्हाट्सएप्प ,फेसबुक या फ़ोन इनबॉक्स” और जब आप टाइप के लिए आप कीबोर्ड ओपन करोगे तो वंहा आपको एक MIC का निशान दिखाई देगा.
- Mic के निशान पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही आपने सामने स्पीकिंग के लिए MIC आएगा जंहा आपको बोलना है
- लेकिन इस से पहले आप सेटिंग पर क्लिक करे
- अब सबसे ऊपर ही लैंग्वेजेज का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे
- इंग्लिश इंडिया पर क्लिक करके उसे “डिसेलेक्ट” करे
- और अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाये वंहा पर हिंदी भारत को सेलेक्ट करके सेव करदे
और अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाये वंहा पर हिंदी भारत को सेलेक्ट करके सेव करदे Recognition “पर क्लिक करे और वंहा “आल” की तब में जाये वंहा हिंदी पर क्लिक करके डाउनलोड करे , और जैसे ही डाउनलोड पूरी होगी आप इसे ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है .
अब वापिस टाइपिंग पर आइए और फिर से MIC पर क्लिक करे और बोलना शुरू करेऔर आपकी टाइपिंग अपने आप शुरू हो जाएगी , आप को आराम से और साफ़ बोलना है नहीं तो गूगल Voice टाइपिंग उसे अच्छे से समझ नहीं पायेगा.
ये भी देंखे
- Android Phone के Keyboard को बढ़िया कैसे बनाये
- Android phoneके लिए Top 5 Game कोन से है
- Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे
Bahut achi post likhi hai aapne. Thank you batane ke Liye