किसी विडियो में 2 ऑडियो कैसे लगाये
आपने अक्सर देखा होगा कि हॉलीवुड की मूवी या तमिल , तेलगु मूवीज में हमें ड्यूल ऑडियो मिलती है जैसे.एक तो हिंदी और दूसरी इंग्लिश या जिस भाषा में वो मूवी बनी है वो .ऐसे में हम उस मूवी को हिंदी में भी देख सकते है और दूसरी लैंग्वेज में भी , तो ऐसी ड्यूल ऑडियो को एक वीडियो में कैसे लगते है ये मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप भी अपनी विडियो में दो ऑडियो लगा सकते है.
- सबसे पहले आपको MKV Toolnix डाउनलोड और इनस्टॉल करना है
- अब इसे ओपन करे
- निचे Add Source के बटन पर क्लिक करके वीडियो ऐड करे और जो ऑडियो उस वीडियो में लगनी है वो ऐड करे
- जब सारी फाइल ऐड हो जाये तो निचे आउटपुट फाइल की लोकेशन अपने हिसाब से सेट करे
- अब Start Muxing पर क्लिक कर दे
- आपकी दोनों ऑडियो वीडियो पर लग गई होगी
- अब इस वीडियो को VLC में प्ले करे और कीबोर्ड से B दबाए आपकी दोनों ऑडियो को आप एक एक करके सुन सकते है.
जब आप इस सॉफ्टवेयर में कोई ड्यूल ऑडियो मूवी डालेंगे तो आपको वंहा पर दिखायेगा की कितनी ऑडियो है इसमें आप किसी भी ऑडियो को Untik करे ,फिर Start Muxing पर क्लिक करते ही आपकी मूवी सिंगल ऑडियो बंजाएगी
यह भी देखे
- Android phone Se Video Editing Ki Puri Jankari
- Android Phone Ke Liye 5 Best Video Editing Apps
- वीडियो से ऑडियो कैसे बनाये