Photoshop 3D Effect Photo | Photoshop Tutorial

Photoshop 3D Effect Photo | Photoshop Tutorial

फोटोशॉप में ज्यादा 3D एडिटिंग के ऑप्शन नहीं है, लेकिन अगर आपको ज्यादा बढ़िया 3D एडिटिंग मॉडलिंग करनी है तो उसके लिए आपको Cinema 4d सॉफ्टवेयर सीखना चाहिए जिस में आप 3D एडिटिंग से लेकर मॉडलिंग, एनिमेशन सब कुछ 3D बना सकते हैं. और vfx के लिए भी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है.

आज हम बताएंगे कि फोटो शॉप में 3D इफेक्ट्स की फोटो कैसे बनाई जाती है. एक सिंपल सी फोटो को कैसे आप 3D इफेक्ट्स लगा कर उसे उभरा हुआ दिखा सकते है. शायद आपको पता होगा कि 3D वीडियो या मूवी देखने के लिए एक चश्मा की ज़रूरत पड़ती है. जिसमें दो अलग-अलग कलर के glass होते हैं.

इस तरह की चश्मा से ही आप 3D इफ़ेक्ट का मजा ले सकते हैं. अगर आप फोटोशॉप में 3D फोटो बना भी लोगे तो उसे 3D देखने के लिए आपको इस चश्मा की जरूरत पड़ेगी तो चलिए दिखाऐ कैसे 3D फोटो बनाते हैं.

Photoshop में 3d Effectsकी फोटो कैसे बनाये?

  • जिस फोटो को आप 3D इफ़ेक्ट देना चाहते हैं उसे फोटोशॉप में इंपोर्ट करें.
  • अब “Ctrl+J” दबा कर उसकी एक कॉपी करें.
  • अब “Ctrl+shift+U” दबाकर उसे De-saturate करें.
  • अब फिर से layer को कॉपी करें.
  • अब सबसे ऊपर वाली layer पर right क्लिक करें और Blending ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने Blending आप्शन का बॉक्स खुलेगा.
  • इसमें आपको Channels में से R Channels की untick करना है.

Untick करके OK करदें और अब ऐसे ही दूसरी layer के Blending ऑप्शन में जाकर वहां G और B को Un-tick कर दे.

अब तक आपको फोटो में कोई इफ़ेक्ट या बदलाव नहीं दिखाई दिया होगा लेकिन अब आप सबसे ऊपर वाली लेयर को सेलेक्ट करें और “Ctrl+T” दबाये और कीबोर्ड में से left arrow  key को 5 बार दबाएं.

अब enter key दबाए और दूसरी layer को सेलेक्ट करके “Ctrl+T” दबाएं और कीबोर्ड में से right arrow key को 5 बार दबाये.

और आपको आपकी फोटो ऐसी दिखाई देगी लेकिन अब आप उसे उस चश्मा के साथ देखेंगे तो उसे आपको 3D लगेगी.

यह भी देखे.

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

11 thoughts on “Photoshop 3D Effect Photo | Photoshop Tutorial”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top