फोटोशॉप में हिंदी कैसे टाइप करे
फोटोशॉप में हैम टाइप सिर्फ कुछ डिजाईन के लिए करते है . हम इसके कोई नोट्स या बुक टाइप नहीं कर सकते है. इसी लिए हमें अलग अलग तरह के font भी चाहिए होते है . लेकिन हमारे कंप्यूटर में सिर्फ एक ही हिंदी का फॉण्ट होता है और भी अच्छे से काम नहीं करता है.इसी लिए हमें एक्स्ट्रा फॉण्ट इनस्टॉल करने पड़ते है .
आज मैं आपको फोटोशॉप में हिंदी फॉण्ट को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना और उसे टाइपिंग करना बताऊंगा., फोटोशॉप में टाइपिंग करना थोडा मुश्किल है अगर आप नए फॉण्ट से टाइपिंग करना चाहता है .लेकिन अगर आप कंही से हिंदी कॉपी करके पेस्ट करोगे
तो वो सिंपल हिंदी होगी जो की फोटोशोप में डिफ़ॉल्ट फॉण्ट होता है बस एक फॉण्ट से टाइपिंग होगी , अगर आप अपने Design के लिए हिंदी टाइप करना चाहते है तो आपको अलग फॉण्ट डालना पड़ेगा .और टाइप करनी पड़ेगी .
कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे How to download and install Hindi font in computer in Hindi
- लेकिन अगर आपको डिजाइनिंग के लिए हिंदी टाइप करनी है तो हिंदी फॉण्ट की जरूरत पड़ेगी
- सबसे से पहले यंहा (Free 315 Hindi Fonts Pack) से हिंदी फॉन्ट डाउनलोड करे
- अब इस पैक को Unzip करे और फोल्डर को खोलें आपको वंहा 315 फॉण्ट दिखाई देंगे
- “Ctrl+ A” Key दबा कर सारे फॉण्ट सेलेक्ट करे फिर “Ctrl + C” दबा कर कॉपी करे
- अब कंट्रोल पैनल में जाये वंहा फ़ॉन्ट्स फोल्डर पर क्लिक करे.
- अब फॉण्ट वाले फोल्डर में वो फॉण्ट पेस्ट करदे या “Ctrl + V” दबाए
- अगर फॉण्ट रेप्लस के लिए पूछे तो “Yes” पर क्लिक करे
- अब आपके कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट इंस्टॉल हो गए है
फोटोशॉप में हिंदी कैसे टाइप करे How to type hindi in photoshop in Hindi
- अब फोटोशॉप खोले और “Ctrl+N” से नई फाइल शुरू करे
- अब टाइपिंग टूल पर क्लिक करे और कुछ भी टाइप करे
- अब सारे टेक्स्ट सेलेक्ट करे और हिंदी फॉन्ट सेलेक्ट करे
- आपकी टाइपिंग अपने आप टाइपिंग हिंदी हो जाएगी
लेकिन जैसे इंग्लिश कीबोर्ड के टेक्स्ट अलग अलग होते है वैसे हिंदी के भी अलग अलग होते है ये आपको देखना पड़ेगा कि जब हम कोई कीवर्ड दबाते है तो कौन सा हिंदी टेक्स्ट टाइप होगा
मने इस फोटो में शेयर किया है कि फोटोशॉप में हिंदी टाइप करते समय English के कौन से वर्ड से हिंदी में कौन सा कीवर्ड टाइप होगा .
Yeh Bhi Dekhe
इस पोस्ट में आपको हिन्दी में कैसे लिखें हिंदी में कैसे लिखे हिंदी में टाइप कैसे करें २५००० हिंदी में हिंदी में लिखा हिंदी में कैसे लिखा जाता है हिंदी टाइप कैसे करे हिंदी कैसे लिखे से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें .
बहुत बढिया सर एकदम सरल है आप ने जो टाइपिंग के लिए फोटो डाले है वो ज्यादातर मददगार साबित हुआ है
धन्यावाद सर
Aisi jankari ke liye bahut bahut dhanyawad sir.
not working yo wrer worng ao mai sikha du tumko kaise kerte hai
गूगल टूल की मदद से कैसे लिख सकते है हिंदी में