फोटोशॉप से Body पर Tattoo कैसे बनाये
जैसा की आप सब को पता है फोटोशॉप फोटो एडिटिंग का बहुत ही पावरफुल सॉफ्टवेर है इसके बारे में पहले हमें कई पोस्ट की इसके टूल के इस्तेमाल के बारे में भी आप वो देख कर बहुत ही आसानी से फोटोशॉप सिख सकते है .(Photoshop Se Photo Ka Background Dhundla Blur Kaise Kare) (Photoshop Se Face Ko Fair Aur Saaf Kaise Kare)
आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप फोटोशॉप की मदद से अपनी बॉडी पर Tattoo बना सकते है वो भी बहुत ही आसानी से , इसके लिए सिर्फ आपको Layer की जानकारी होनी चाहिए और ट्रांसफॉर्म के बारे में जानकारी होनी चाहिए और बस 2 मिनट में अपनी बॉडी पर Tattoo बना सकते है .
फोटोशॉप से Body पर Tattoo कैसे बनाये
How to make tattoo on body with photoshop in Hindi – अब आपको फोटोशॉप को ओपन करना है और उसमें वो फोटो डाले जिस पर tattoo लगाना है और वो tattoo भी डाले जो उस बॉडी पर लगाना है , लेकिन tattoo आप format me hogi . ऐसे लीजिये जो transparent हो और (.PNG) फॉर्मेट में हो क्योंकि जो PNG फोटो होती है उसकी quality बढ़िया होती है
जब आप इंटरनेट पर tattooसर्च करे तो उसे साथ में .PNG नाम लिख कर सर्च करे ,इसे आपको गूगल वो ही फोटो दिखायेगा जो PNG फॉर्मेट में होगी .
- अब Tattoo वाली लेयर की Opacity कम कर लीजिए ताकि आपको नीचे वाली लेयर भी दिखे लेकिन option कम से कम 70% तक करे .
- अब Ctrl + T दबा कर टैटू वाली लेयर का साइज कम करे और जितना बड़ा टैटू आपको बनाना है उतना साइज करे
- अब Tattoo वाली लेयर पर राइट क्लिक करके “Warp” टाइप को सेलेक्ट करे
- अब Tattoo को बॉडी के हिसाब से सेट करे और जब आपको लगे की ये बॉडी पर सही सेट हो गया है तो एंटर की दबे.
- अब Tattoo वाली लेयर की opacity अपने हिसब से सेट कर दे .
- और tatto वाली लेयर को लेयर सेक्शन में Multiply कर दे
याद रखे की Opacity आपके Tattoo के हिसाब से कम या ज्यादा करके सेट करे .क्योंकि हर Tattoo की quality कम या ज्यादा होती है अपने हिसाब से सेट करे .और आप ऐसे किसी भी फोटो पर Tattoo लगा सकते है वो भी एक रियल लगेगा .
- फोटोशॉप में गिफ फोटो कैसे बनाये
- फोटोशॉप Me 3d Pop up फोटो कैसे बनाये
- फोटोशॉप से फोटो पर बढ़िया फ्रेम कैसे लगाएँ
फोटोशॉप से बॉडी पर टैटू कैसे बनाये का वीडियो Tutorials को डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड लिंक दिए गए है .
Yeh Bhi Dekhe
- फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले
- Corel Draw Artistic मीडिया टूल का इस्तेमाल
- फोटोशॉप से Photo Par Water drop कैसे बनाये
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर