SBI इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड Reset कैसे करे

SBI इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड Reset कैसे करे

जो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कई दिनों के बाद करते है अक्सर वो अपना पासवर्ड भूल जाते है . और फिर उन्हें बैंक में जानकर अपना अकाउंट का पासवर्ड लेना पड़ता है ,लेकिनआज मैं बताउंगा की कैसे आप घर बैठे अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट का पासवर्ड रेस्ट कर सकते है चेंज कर सकते है.

इसके लिए आपके पास अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपने बैंक में रजिस्टर करवाया हुआ है. अपना अकाउंट नंबर याद होना चाहिए , अपना एटीएम कार्ड और उसका पासवर्ड याद होना चाहिए तो चलिए देखिये अब कैसे पासवर्ड बदल सकते है .

अब सबसे पहले Online SBI की वेबसाइट पर जाइए जंहा आप पहले लोग इन करते थे .अब आपको कुछ टिप्स दिखाई देंगी और “Continue to log in” का बटन भी दिखाई देगा उस पर क्लिक करे .अब आपके सामने आपको लोग इन पैनल दिखेगा.

  • यंहा पर आपको  Forgot Password पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी
  • यंहा पर नेक्स्ट स्टेप बटन पर क्लिक करे
  • क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज पर आपको अपने अकाउंट की डिटेल्स भरनी है
  • सबसे पहले यूजरनाम फिर अकाउंट नंबर फिर कंट्री फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फिर डेट ऑफ़ बिरथ भरनी है
  • और सबसे लास्ट में जो इमेज में वर्ड दिखाई देंगे वो भर के सबमिट पर क्लिक करे
  • अब आपके मोबाइल पर OTP पासवर्ड आएगा उसे भरे और कन्फर्म पे क्लिक करे
  • अब आपके पास 3 ऑप्शन है पासवर्ड रिसेट करने के
  1. सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड से पासवर्ड रिसेट कर सकते है
  2. या अपने Profile Password से
  3. अगर दोनों ही आपको याद नहीं तो का मतलब है आपको बैंक जाकर ही पासवर्ड रिसेट करवाना पड़ेगा.

अगर ATM से रिसेट करना है तो अपना ATM Number और  Password से रिसेट कर सकते है.या इस से आसन अपने  Profile password से रिसेट करेंगे तो  “Using profile Password” पर क्लिक करे और अपना प्रोफाइल पासवर्ड भर कर सबमिट करे.

फिर आपको न्यू पासवर्ड के लिए 2 बॉक्स दिखाई देंगे वंहा न्यू पासवर्ड 2 बार कर कॉन्फोर्म करे और आपका पासवर्ड Change  हो गया.अब आप अपने नए पासवर्ड से लोग इन कर सकते है .

ये भी देखे 

3 thoughts on “SBI इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड Reset कैसे करे”

    1. हिंदी ज्ञान बुक

      आप बैंक में जाकर अपना पिन दुबारा प् सकते है ,,या इन्टरनेट बैंकिंग से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top