SBI की Mobile Banking कैसे Activate करे

SBI की Mobile Banking कैसे Activate करे

ऑनलाइन इन्टरनेट से बैंकिंग करने के लिए हमें मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग की जरूरत पड़ती है .और ये दोनों बैंकिंग हमारे काम को बहुत आसन बना देती है आप घर बैठे किसी के पास पैसे भेज सकते है .अपना अकाउंट चेक कर सकते है .इसके लिए आपको बैंक में जाने के जरूरत नहीं है .

अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग लेना चाहते है तो बैंक में जानकर अपने अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड बैंक ला सकते है और अपनी इटरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते है .

लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की कैसे मोबाइल बैंकिंग को शुरू कर सकते है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है . इसके लिए आपका अकाउंट SBI बैंक में होना चाहिए .इसके लिए आपके ATM कार्ड होना चाहिए और एंड्राइड मोबाइल होना चाहिय .

State Bank की Mobile Banking के लिए Register कैसे करे

How to register for State Bank’s Mobile Banking in Hindi मोबाइल बैंकिग पाने के लिए आपका सबसे पहले Registration करना पड़ेगा .इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में भी add होना चाहिए .जब आपने अपना अकाउंट बैंक में ओपन किया था उस समय जो मोबाइल नंबर आपने बैंक में दिया था उसी नंबर से आप मोबाइल बैंकिंग ले सकते है .

  • सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में State Bank Freedom अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करे
  • अब आप अपने Registered मोबाइल नंबर से 9223440000 पर MBSREG टाइप करके भेजे
  • इसके बाद आप थोडा इंतजार करे आपके मोबाइल पर SMS में User id और MPIN मिलेगा .
  • अब अपने मोबाइल में state bank freedom App को ओपन करे और जो मेसेज में User id और MPIN मिला है उस से login करे .
  • लॉग इन करने के बाद में MPIN को बदलने का आप्शन मिलेगा वंहा आप अपना MPIN भरे और new में अपने हिसाब से कोई भी MPIN भर सकते है ये आप पासवर्ड है जिसकी मदद से आप मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हो .New MPIN भरके OK पर क्लिक करे .
  • अब इस App को बंद करदे और दुबारा से ओपन करे .और अबकी बार अपने New MPIN से लॉग इन करे .अब आपका लॉग इन नहीं होगा क्यूंकि हमारा GPRS activation नहीं हुआ
  • अब GPRS activate करवाने का SMS आएगा उसमे आपको Instructions मिलेगी वैसे करे .उसमे आपको sms को resend करना है . Exmple नीचे दिया गया है .
  • जैसा की exmple में दिखिय गया है “MBSGAC 59655” लिख कर “999999999” पर भेज देन है .
  • SMS भेजते ही आपको registration पूरा हो गया है अब इसे Activate करने के लिए ATM की जरूरत पड़ेगी .

State Bank Mobile Banking Activate कैसे करे

Mobile banking को activate करने के लिए आपको sbi के ATM में जाना पड़ेगा और ये सिर्फ SBI के ATM से ही Activate होगी .SBI ATM में आपको क्या स्टेप्स करने है वो नीचे दिए गए .

  • ATM मशीन में अपना ATM कार्ड डाले
  • Card डालने के बाद में आपको Mobile Registration का option आएगा उसके ऊपर क्लिक करे
  • Mobile Registration में आपको Mobile Banking Registration के आप्शन को सेलेक्ट करना है
  • Registration पर जाने के बाद में आपको अपना मोबाइल डालना है जिस से आपने मोबाइल बैंकिंग को Registered किया है . मोबाइल नंबर डालने के बाद yes पर क्लिक करे . और उसके बाद Conform पर क्लिक करे .
  • अब आपकी मोबाइल बैंकिंग शुरू हो चुकी है .

अब आप अपनी app में लॉग इन करे .

मोबाइल बैंकिंग मदद से आप पैसे भेज सकते है बिल pay कर सकते है . मोबाइल DTH का रिचार्ज कर सकते है .

अगर इसके बारे में कोई भी सवाल होतो नीचे कमेंट करे और अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर शुरू करे .

ये भी देखे

इस पोस्ट में आपको sbi मोबाइल बैंकिंग sbi mobile banking registration सबी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन मोबाइल बैंकिंग सबी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग कैसे करें नेट बैंकिंग sbi मोबाइल बैंकिंग ऐप्स sbi mobile banking registration formसे संबंधित जानकारी दी गई है

अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं .

176 thoughts on “SBI की Mobile Banking कैसे Activate करे”

  1. आपके बताये अनुसार मेने सब किया है पर atm से registeration के बाद भी aap नही चल रही। ये लिखा आ रहा है Handset activation is pending to perform secure transaction.pls complete theactivation process before proceeding further.

  2. आपके बताये अनुसार मेने सब किया है पर atm से registeration के बाद भी aap नही चल रही। ये लिखा आ रहा है Handset activation is pending to perform secure transaction.pls complete theactivation process before proceeding further.

    1. Yatindra Katiyar

      Mobile banking me electric city bill pay karne ka option nahi hai. Kya Mon banking se electric city bill pay nahi ker sakte.

  3. Sandeep Nagar

    कैसे sbi atm के द्वारा account में मोबाइल नंबर को जोडा जाता है ।
    reply plese

  4. Sandeep Nagar

    कैसे sbi atm के द्वारा account में मोबाइल नंबर को जोडा जाता है ।
    reply plese

  5. Sr mane abhi apna new ac opn kiya hai 1july ko or muje sing change krna hai branch gyi thee pr nhi kiye branch k log ne manejar se boli unhone bhi hlp nhi ki plz hlp me sr singutre change krne k baad mujhse bhi intrnet beking leni hai plz hlp me

  6. Sr mane abhi apna new ac opn kiya hai 1july ko or muje sing change krna hai branch gyi thee pr nhi kiye branch k log ne manejar se boli unhone bhi hlp nhi ki plz hlp me sr singutre change krne k baad mujhse bhi intrnet beking leni hai plz hlp me

  7. मैने बैंक मे मोबाईल नंबर नही दिया है तो मोबाईल के जरिये मोबाईल नंबर दिया जा सकता है क्या

  8. मैने बैंक मे मोबाईल नंबर नही दिया है तो मोबाईल के जरिये मोबाईल नंबर दिया जा सकता है क्या

  9. Sbi mobile banking ke user id password dono bhul gaya hu. Dobara kaise suru kare ATM machine me deregisrtation bhi process nahi le raha

  10. Sbi mobile banking ke user id password dono bhul gaya hu. Dobara kaise suru kare ATM machine me deregisrtation bhi process nahi le raha

  11. Sbi mobile banking ke user id password dono bhul gaya hu. Dobara kaise suru kare ATM machine me deregisrtation bhi process nahi le raha

  12. Sir mere sath ek problem ho gye h mine jo purana internet banking kiya th aur jo number registerd th wo number close ho gya h ab mine new number registerd kiya but old wala net banking me pass word userid dalne me id nhi open nhi ho rhi plz help

  13. Sir mere sath ek problem ho gye h mine jo purana internet banking kiya th aur jo number registerd th wo number close ho gya h ab mine new number registerd kiya but old wala net banking me pass word userid dalne me id nhi open nhi ho rhi plz help

  14. sir ap plz mujhe btaiye ki mai apna username kaise change kru qki mere se galti se numeric username set ho gya hai pr ab btaiye mai apna username kaise change kru plz

  15. sir ap plz mujhe btaiye ki mai apna username kaise change kru qki mere se galti se numeric username set ho gya hai pr ab btaiye mai apna username kaise change kru plz

  16. Sir mera SBI account ka registered mobile number band ho gaya ATM se new number registration Kiya jisme OTP aur ref number Mila tha jo galti se humse delete ho Gaya ab dobara ATM machine me registration karne par unable process Bata Raha hi .mujhe isme bare me battery pls help

  17. Sir mera SBI account ka registered mobile number band ho gaya ATM se new number registration Kiya jisme OTP aur ref number Mila tha jo galti se humse delete ho Gaya ab dobara ATM machine me registration karne par unable process Bata Raha hi .mujhe isme bare me battery pls help

  18. सर् Bank में जाकर रुपये निकालने ओर जमा कराने पर मोबाइल पर Sms नही आता है की कितना जमा कराया या निकाला Only ATM से रुपये निकालने पर ही Mobile पर Sms आता है जमा करवाने पर नही आता तो प्रोसेस बताईये ताकि रुपये निकाल ने ओर जमा करवाने दोनो में मोबाइल पर Sms आये Plzz Sir….

  19. सर् Bank में जाकर रुपये निकालने ओर जमा कराने पर मोबाइल पर Sms नही आता है की कितना जमा कराया या निकाला Only ATM से रुपये निकालने पर ही Mobile पर Sms आता है जमा करवाने पर नही आता तो प्रोसेस बताईये ताकि रुपये निकाल ने ओर जमा करवाने दोनो में मोबाइल पर Sms आये Plzz Sir….

  20. Goutam mandal

    Sir mobile banking active karne k liye koi bhi sbi branch ka atm me jane se hoga kya ,sir jarur batayan please.

  21. Goutam mandal

    Sir mobile banking active karne k liye koi bhi sbi branch ka atm me jane se hoga kya ,sir jarur batayan please.

  22. Goutam mandal

    Sirमोबाइल बैंकिंग active करने के लिए क्या अपने ब्रांच बाले sbi एटीएम में जाना होगा या फिर कोई भी sbi एटीएम में हो सकता है।sir जरूर बताना ।

  23. Goutam mandal

    Sirमोबाइल बैंकिंग active करने के लिए क्या अपने ब्रांच बाले sbi एटीएम में जाना होगा या फिर कोई भी sbi एटीएम में हो सकता है।sir जरूर बताना ।

  24. मोबाइल बैंकिंग करने के लिए खाता धारक की 18 वर्ष होना जरूरी है

  25. मोबाइल बैंकिंग करने के लिए खाता धारक की 18 वर्ष होना जरूरी है

  26. ये एप्स में ओपन करके
    दुसरे एप्स जैसे पेटिएप फोनपे बगारा
    मे युज कर सकते है।
    क्या ईसी को upi .id कहते है।

  27. ये एप्स में ओपन करके
    दुसरे एप्स जैसे पेटिएप फोनपे बगारा
    मे युज कर सकते है।
    क्या ईसी को upi .id कहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top