Truecaller से अपना नंबर कैसे हटाये
जैसा की आप सब जानते है की Truecaller एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम किसी अननोन नंबर की भी जानकारी ले सकते है .और अगर किसी ने Truecaller पर अकाउंट बनाया है तो उसकी कम्पलीट जानकारी पब्लिक हो जाती है और कोई भी उसका नंबर सर्च करके उसके बारे में जान सकता है
उसके नंबर से उसकी डिटेल्स निकल सकता है जैसे उस नंबर की लोकेशन मतलब कान्हा का नंबर है उसका क्या नाम है और अगर उसने अपने बारे में और भी जानकारी दे रखी है तो वो सारी जानकारी देख सकता है .
अब अगर आप नहीं चाहते की आपका नंबर उसे पब्लिश हो या कोई आपके बारे में ऐसे जान सके तो आप अपना नंबर Hide ya remove कर सकते है. त्रुइकलर से अपनी डिटेल्स हटा सकते है. चलिये देखिए कैसे हट सकते है .
Truecaller Se Apna Number Kaise Hataye
इसके लिए 2 स्टेप्स है जिसकी मदद से आप अपना फ़ोन नंबर हटा सकते है . लेकिन इसके लिए आपके पास Truecaller का अकाउंट होना चाहिए. पहले आपको Truecaller एप्प से अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ेगा.
1 Step
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Truecaller एप्प इनस्टॉल करे.
- फिर Sign up या लाग इन करे.
- अब आपको इसके Setting > About में जाना है
अब यंहा पर आप अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करते ही आपकी डिटेल्स हट जायेगी .लेकिन इसे हटाने में थोड़ा टाइम लगेगा कि क्योंकि आपकी डिटेल्स इंटरनेट से डिलीट होने में टाइम लगता है .
2 Steps
अब आपको बस ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिखया गया है.
Truecaller UnList Page
ऊपर लिंक से आप अनलिस्ट पेज पर चले जायेंगे लेकिन इस से पहले आपको Truecaller एप्प से अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ेगा.
- अब अपना मोबाइल नंबर कंट्री कोड के साथ भरे ( Exm. +91 Aapka number)
- अब कोई भी रीज़न सेलेक्ट करे
- I m not Robot Ko सेलेक्ट करे
- अब अनलिस्ट पर क्लिक करे
Yeh bhi Dekhe
- Android फोन में लॉलीपॉप या मार्शमैलो कैसे इनस्टॉल कर
- Mobile Number की डिटेल कैसे देखे
- Free Android App कैसे बनाये
ऐसे आप अपना नंबर ट्रू कॉलर से डिलेट हाईड रिमूव कर सकते है , कोई भी सवाल या सुझाव होतो कमेंट करे.
Usfull information brother