विडियो Editing VFX में Chroma Key की जानकारी

विडियो Editing VFX में  Chroma Key की जानकारी

VFX क्रोमा की का बहुत महत्वपूर्ण काम है क्रोमा Key बिना VFX करना बहुत ही मुश्किल है क्रोमा की का इस्तेमाल करने के लिए हम ग्रीन स्क्रीन या ब्लू स्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं और इनकी मदद से हम किसी भी विडियो का बैकग्राउंड बदल सकते है . ग्रीन स्क्रीन की मदद से हम सिर्फ वीडियो का बैकग्राउंड ही नहीं हम उस की मदद से वीडियो के अंदर अलग-अलग ऑब्जेक्ट लगा सकते हैं

और वीडियो को एक अलग ही लुक दे सकते हैं आजकल जितनी भी मूवी बनती है और खासकर जो साइंस फिक्शन की मूवी है उन सभी में सबसे ज्यादा VFX और ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है. इस पोस्ट में हम आपको ग्रीन स्क्रीन का एक छोटा सा उदाहरण देंगे कि कैसे आप ग्रीन स्क्रीन की मदद से अपनी वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं

वैसे तो हम अपनी वीडियो का बैकग्राउंड बदलने के लिए किसी भी रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर हरा रंग और नीला रंग का इस्तेमाल किया जाता है और इन कलर को इस्तेमाल करने का एक और भी कारण है कि इन कलर में सबसे ज्यादा चमक होती है और यह किसी भी कलर से बिल्कुल अलग दिखते हैं.

विडियो Editing VFX में Chroma Key की जानकारी

Information about Chroma Key in Video Editing VFX in Hindi – सबसे से पहले आपको बता दू जिस वीडियो का बैकग्राउंड आप बदलना चाहते है उसमें बैकग्राउंड कलर सिर्फ एक ही हो जैसा की फोटो में दिखाया गया वंहा सिर्फ “हरा (ग्रीन) “कलर है .

  • तो अपना प्रोजेक्ट शुरू कर लीजिए .प्रोजेक्ट कैसे शुरू करते है यंहा देखे (Adobe Premiere Pro की जानकारी हिंदी में)
  • अब जिस वीडियो का बैकग्राउंड बदलना है उसे CTRL + I दबा कर “Import” करे
  • या फ़ाइल के ऑप्शन में जाकर इम्पोर्ट पर क्लिक करे
  • CTRL की दाब कर जो वीडियो के बैकग्राउंड में लगनी है वो भी सेलेक्ट करके इम्पोर्ट कर ले
  • Import की हुई वीडियो आपको वंही लेफ्ट साइड में प्रोजेक्ट तब में दिखाई देगी
  • अब विडियो को पर क्लिक करके उसे उठा कर Timeline में रखे
  • जैसे ही आप विडियो को timeline में रखोगे तो एक बॉक्स आएगा
  • इस में आप चंगे Sequence सेटिंग पर क्लिक कर , अब आपका प्रोजेक्ट की सेटिंग आपकी विडियो के हिसाब से हो जाएगी
  • अब जंहा आपकी ये विडियो थी उसी के राइट साइड में इफ़ेक्ट की तब है उस पर क्लिक करे.
  1. Effects की टैब पर क्लिक करते ही आपको सारे इफेक्ट्स दिखेंगे हमें विडियो इफेक्ट्स चाहये है
  2. अब यंहा Ultra Key नाम सर्च करे अगर आपके पास Premier Pro Cs 6 से छोटा वर्शन है तो क्रोमा की सर्च करे.
  3. अब अल्ट्रा Key Effect पर क्लिक कर
  4. और अल्ट्रा Key Effect को उठा कर विडियो पर डाले ,जैसे ही आप इफ़ेक्ट विडियो पर डालेंगे आपको इस Effect के ऑप्शन ऊपर “Effect Control” Tab Me Dikhai Denge.
  5. अब वंहा से Key कलर में आपको Eyedropper दिखेगा जैसा की Photoshop में होता है कलर सेलेक्ट करने के लिए .इस पर क्लिक करे
  6. और विडियो पर जाकर ग्रीन कलर पर क्लिक करे, इस से जो विडियो में ग्रीन कलर होगा वो छुप (हाईड) जायेगा.
  • Key Color ऑप्शन के नीचे ही “Matte Generation” ऑप्शन है उस पर क्लिक करेंगे तो आपको 5 और ऑप्शन दिखेंगे
  • इन ऑप्शन से आप इफ़ेक्ट की सेटिंग करे, कितना ज्यादा विडियो को छुपाना है या दिखाना है .
  • अब विडियो timeline में विडियो को उस से ऊपर वाली लाइन में रखे ताकि हम उसके बकग्रॉउंड मी जो लगाना है वो उस विडियो से निचे वाली टाइम लाइन में रख सके
  • अब ये वीडियो 2 की Timeline में आ गई है और विडियो 1 खाई है यंहा पर किसी भी कलर की फोटो डाले ताकि आप अपनी विडियो को अच्छे से सेट कर सके जो Ultra Key Effect की सेटिंग है वो अच्छे से कर सकते हो ,
  1. जो एरिया हाईड नहीं हुआ है उसे भी अब हाईड करने के लिए आपको फिर से इफ़ेक्ट की तब में जाये
  2. अब दुबारा इफ़ेक्ट में देखिये Ultra Key से थोड़ा ऊपर आपको “Eight-Point Garbage matte” इफ़ेक्ट दिखेगा .उसे विडियो पर डाले .
  3. अब ऊपर इफ़ेक्ट कंट्रोल टैब में “Eight-Point Garbage matte”  इफ़ेक्ट पर क्लिक करे

जैसे ही इफ़ेक्ट पर क्लिक करेंगे तो आपकी विडियो पर 8 पॉइंट दिखाई देंगे उन्हें पकड़ कर अपने हिसाब से सेट करे और अपने विडियो का बैकग्राउंड हटा दे.
अब जो विडियो Timeline है उसमे आपने “Video 1 ‘में जो फोटो लगाई थी उस पर क्लिक करके डिलीट Key दबाए या उस पर राइट क्लिक करके डिलीट पर क्लिक करके डिलीट कर सकते है.
अब उस फोटो की जगह आप जो बैकग्राउंड लगाना चाहते है वो उस फ़ोटो वाली Timeline में रख दीजिए.

  • आपकी विडियो का बैकग्राउंड बदल जायेगा अब विडियो Timeline पर क्लिक करे
  • अब Keyboard Se “Ctrl + M” दबाए या फ़ाइल के ऑप्शन पर क्लिक करके एक्सपोर्ट पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा.
  1. Sequence 01.mp4 पर क्लिक करके वीडियो की लोकेशन और नाम लिख कर सेव करदे
  2. एक्सपोर्ट पर क्लिक करे ,आपकी विडियो जंहा आपने सेव की है वंहा मिल जाएगी.

यंहा पर हमने वीडियो एडिटिंग VFX में Chroma Key की जानकारी बहुत ही अच्छे तरीके से दी अगर फिर भी अगर कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट जरुर करे

यह भी देखे

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर.

4 thoughts on “विडियो Editing VFX में Chroma Key की जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top