Whatsapp के बारे में 20 रोचक तथ्य
आप सभी जानते हैं कि आज की दुनिया पहले की दुनिया से बिल्कुल अलग है आज की दुनिया बिल्कुल बदल चुकी है बदल ही नहीं चुकी बल्कि पूरी तरह से अलग है क्योंकि इतनी नई-नई टेक्नोलॉजी आजकल आ रही है जिससे कि दुनिया में बहुत चीजें बदल चुकी है
और इतनी बदलती हुई दुनिया का कारण सिर्फ नई नई टेक्नोलॉजी और नई नई चीजों का आविष्कार ही है क्योंकि आजकल इतनी जल्दी-जल्दी नई नई खोजें हो रही है जिससे कि दुनिया बहुत आगे जा चुकी है और इसमें सबसे ज्यादा जापान बहुत आगे हैं
जापान के अंदर बहुत ही नई नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार हो रहा है दिन प्रतिदिन उसकी चीजें बहुत आगे तक पहुंच रही है.जापान के अंदर तो इंटरनेट भी 7G चलता है
शायद इस बदलती हुई दुनिया का कारण इंटरनेट है इंटरनेट है लोगों के रहन सहन में इतना बदलाव कर दिया है कि कई लोगों को तो 1 मिनट भी इंटरनेट से दूर रहना पड़ जाए वे नहीं रह सकते और सबसे ज्यादा चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है चीन में इंटरनेट से लोगों का बुरा हाल है
इंटरनेट की बहुत ज्यादा लत लग गई है चीन के लोगों को उन लोगों को इस लत से पीछा छुड़ाने के लिए कैंप में ले जाया जाता है लेकिन अगर हम इसका सही इस्तेमाल करें तो हमारे लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे हम एक जगह पर बैठ कर किसी भी विदेश या अपने किसी खास रिश्तेदार या किसी भी जगह पर हम बात कर सकते हैं
कॉल कर सकते हैं वीडियो कॉल वॉइस कॉल या किसी भी तरह की वीडियो ऑडियो तो कमेंट फोटो आदि मंगवा सकते हैं और भेजो सकते हैं लेकिन यह सही करने के लिए हमारे पास एक तो स्मार्टफोन होना चाहिए और दूसरा अगर हम खाली स्मार्टफोन ले आए तो उसे कुछ नहीं होगा क्योंकि उसमें हमें ऐसी एप्लीकेशन मैसेजिंग ऐप पड़ती है जिससे की हम बात कर सकते हैं.
हमें किसी भी तरह की वह इस और वीडियो कॉल या ऑडियो वीडियो फोटो बनाने के लिए किसी मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है आज वैसे तो बहुत चाहिए मैसेजिंग ऐप आई हुई है जैसे Hike Facebook WhatsApp मेसेंजर टेलीग्राम लेकिन आज हम आपको WhatsApp के बारे में बताएंगे.
तो आज हम आपको स्पष्ट मैं WhatsApp से संबंधित कुछ रोचक जानकारी देंगे हम आपको इसमें WhatsApp के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएंगे अगर आप पहले से ही WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है WhatsApp वैसे तो सभी लोग जानते हैं एक मैसेज नहीं एक ही है
क्योंकि आजकल हर किसी की जुबान पर WhatsApp पर ही नाम आता है यह एक बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग ऐप बन चुकी है क्योंकि यह बहुत ही सिंपल इंटरफ़ेस के साथ आपको फीचर्स उपलब्ध करवाती है यह चलाने में बहुत ही आसान है और लगभग हर साल इसका अपडेट वर्जन आता रहता है तो हम आपको नीचे WhatsApp से संबंधित कुछ रोचक तथ्य बता रहे हैं उनको आप ध्यानपूर्वक पढ़ें
Whatsapp का अविष्कार कब
Whatsapp app 2009 में दो दोस्त Jan Koum और Brian Acton, ने मिल कर बनाया था , जो याहू कंपनी में काम करते थे लेकिन कुछ अलग करने के लिए उन्होंने जॉब छोड़ दी थी । जनवरी 2009 में उन्होंने व्हाट्सप्प को स्टोर पर अपलोड किया और उन्हें इस एप्प का बहुत बढ़िया रिस्पांस मिला तो उन्होंने इसका नाम whatsapp रख दिया क्यूंकि ये सुन ने में whats up के जैसे नाम है।
Whatsapp का अविष्कार कब और किसने किया की पूरी जानकारी
1. सोशल मीडिया पर 27% selfies सिर्फ व्हाट्सएप्प के लिए खींची जाती है
2. व्हाट्सप्प की कीमत NASA के एक साल के बजट से ज्यादा है जो की 17 बिलियन है
3. whtasapp ने अपना web client जनवरी 2015 में लांच किया था
4. Whatsapp 53 भाषाओँ में Available है
5. व्हाट्सएप अब Desktop के लिए भी available है
6. व्हाट्स एप्प पर एक यूजर औसत 1000 मैसेज हर महीने भेजता है
7. Nokia series 40 के फोन में वट्सऐप चलाई गई जो स्मार्टफोन नहीं है
8. व्हाट्सप्प के सबसे ज्यादा यूजर इंडिया में है जो की 70 मिलियन है
9. Whatsapp पर 200000000 Audio हर रोज शेयर की जाती है
10. 2008 में Jan Koum को फेसबुक ने जॉब देने से इंकार कर दिया था
11. Whatsapp और Skype जैसी सेवाओं की वज़ह से दुनियाभ़र की दूरसंचार कंपनियों को $386 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं
12. Whatsapp का एक यूजर एक दिन में औसतन 23 बार व्हाट्सएप्प को खोल के देखता है
13. Nokia N95 सबसे पुराना फोन है जिसमें व्हाट्सऐप अभी भी चलती है
14. एंड्राइड स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप्प्स में व्हॉट्सएप्प 5वे नंबर पर है
15. Whatsapp पर 700000000 फोटो हर रोज शेयर की जाती है
16. अप्रैल 2015 में व्हाट्सएप्प के 800000000 यूजर थे
17. व्हट्सप्प voice कॉल का फीचर के बाद अब वीडियो कॉल का फीचर भी देने जा रही है
18. एक यूजर एक सप्ताह में लगभग 195 मिनट्स तक whatsapp का इस्तेमाल करता है
19. Whatsapp पर 100000000 Video हर रोज शेयर की जाती है
20. हर रोज 1000000 लोग व्हाट्सप्प से जुड़ रहे है
21. फेसबुक ने व्हाट्सप्प को 19 बिलियन में खरीद लिया लेकिन फेसबुक से पहले गूगल ने 10 बिलियन का ऑफर दिया था
22. August 2014 में whatsapp Android Smart Watches के लिए लांच किया गया
- धरती के बारे में 20 रोचक तथ्य
- व्हाट्सएप्प के बारे में 20 रोचक तथ्य
- चीन के बारे में 20 रोचक तथ्य
- नींद के बारे में 20 रोचक तथ्य
- गूगल के बारे में 25 रोचक तथ्य
- लड़कियों के बारे में 30 रोचक तथ्य
इस पोस्ट में आपको whatsapp सेटिंग व्हाट्सएप्प के संस्थापक कौन है whatsapp कब शुरू हुआ व्हाट्सएप्प के जनक what is whatsapp in hindi whatsapp जानकारी गूगल के मालिक व्हाट्सएप्प का मालिक कौन है के बारे में बताया गया है
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
Kya bat hai.bohut achhi janakari hai whatsapp ki.