कैप्सूल होटल क्या है और ये भारत में कब आएगा
नमस्कार दोस्तो आज के इस शानदार आर्टीकल में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि कैप्सूल होटल क्या हैं तथा यह भारत मे कब तक आ सकता है हम सभी लोग ये बात जानते हैं कि तकनीक कितनी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है ओर धीरे-धीरे ओर भी चीजे आसान होती चली जा रही है
सबसे ज्यादा हमे दिक्कत तो होटल में दिखने को मिल रहीं हैं क्योंकि हम कही भी जाते हैं तो होटल में कमरे कभी महंगे मिलते है जबकि केवल हमे एक रात के लिए ही रहना होता है फिर भी हमसे अच्छा रकम ले ली जाती है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन सभी दिक्कत को जापान के एक टेक्नोलॉजी ने दूर कर दिया
जिसमे कैप्सूल होटल जैसे कांसेप्ट लोगो के सामने रखे गए आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर आया होगा कि ये आखिर कैप्सूल होटल क्या है ओर इससे क्या होता है तो ज्यादा सोचने की जरूर नही है इस पोस्ट में हम कैप्सूल होटल क्या है इसके बारे में पूरे अच्छे तरह से जानेगें तो चलिए शुरू करते है.
कैप्सूल होटल क्या हैं
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कैप्सूल होटल में इंसान को केवल सोने तक लिए ही जगह होती है क्योंकि ज्यादा तर लोग रात बिताने के लिए ही होटल में ठहरते है ओर इसी के लिए लोगो को अच्छा रकम देना पड़ता है लेकिन होटल कैप्सूल में बस आपके सोने के लिए ही जगह होती है और इसी वजह से आपको पैसा कम देना पड़ता है
कैप्सूल होटल की शुरुआत कब और कहाँ हुआ
इस टेक्नोलॉजी ने इसी को नजर में रखते हुए सबसे पहले जापान के ओसका शहर में सन 1979 कैप्सूल होटल का शुरुआत हुआ तब से ये पूरे जापान में मशहूर हो गया कैप्सूल होटल में कमरे के इंसान को सोने लायक हो जगह होती है ओर उसी का पैसा देना होता है
कैप्सूल होटल में क्या फैसिलिटी है
हालांकि उसी छोटी सी जगह कैप्सूल होटल में है पर इसमे कई सारे एडवांस फैसिलिटी होता है जिसमे देखने के Tv ओर Ac जैसे सुविधाये मौजूद होते है
इसमे ज्यादा तर लोगो को घुटन महसूस लगेगा लेकिन ऐसा कुछ नही होता है क्योंकि यह देखने मे छोटा लगता है पर इसमें इंसान आराम से चैन की नींद ले सकता है
कैप्सूल होटल में टॉयलेट की सुविधा
आपके मन मे ये सवाल आया होगा कि सोना तो ठीक हैं पर टॉयलेट के लिए क्या करना होगा आपकी जानकारी लिए बता दे कि इसमें हर सेक्सन के लिए अलग-अलग टॉयलेट बने होते है जो काफी ज्यादा साफ सुथरे होते है
कैप्सूल होटल में क्या क्राईम का खतरा होता है
ये कैप्सूल होटल बहुत सेफ होते है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के फ्रॉड, क्राईम देखने को नहीं मिलता है क्योंकि यह बनाया ही गया है लोगो की सुविधा के लिए जिसमे सबसे बड़ी असुविधा तो पैसे देने में होती है क्योंकि कोई नही चाहता कि उसे एक रात के लिए हजारों रुपये चुकाने पड़े और यही सब सोचकर यह कैप्सूल होटल बनाया गया है इसमें कम पैसे में सोने भर के जगह मिल जाते है
कैप्सूल होटल भारत में किस शहर है
यह जानकार आपको तजुक होगा कि हमारे भारत मे भी बनाया जा चुका है और वो मुम्बई में है आप जानते ही होने की मुम्बई भारत के सबसे महंगी शहर है जिसमे एक छोटी सी जगह भी आपको काफी महंगी मिल जाती है हालांकि की लोग दिन तो कही न कही बिता लेते हैं पर रात में समस्या हो जाती है
क्योंकि होटल रूम काफि मंहगे मिलते है इसी को ध्यान में रखते मुम्बई में कैप्सूल होटल बनाया गया है जो कम लागत में एक रात सोने के लिए काफी हद तक अच्छी सुविधा देता है आङन पोड नामक यह कैप्सूल मुम्बई में काफी ज्यादा मसहूर है
यहाँ लड़कियों के लिए अलग से फीमेल सेक्सन बना हुआ है ओर यहाँ पर स्वीट ओर प्रीमियम कैप्सूल देखने को मिल जाएंगे जिसमे छोटी सी जगह में कई सारे फैसिलिटी मिलेगी हमारे रिसर्च के अनुसार आने वाले समय मे इस तरह के कई सारे कैप्सूल होटल भारत मे बनाने वाले है
जहाँ पर हर शहर में एक-दो होटल देखने को मिल जाएगा क्योंकि चीजे ज्यादा एडवांस हो गयी है और सभी कम पैसो में अपने जरूरत मंद चीजे ही लेना चाहते है कोई भी नही चाहता है कि उसका पैसा फिजूल के चीजो में खर्च हो इसीलिए ये होटल कैप्सूल रात बिताने के लिए अच्छा साबित हो सकता है
कैप्सूल होटल में एक रात का कितना पैसा लगता है
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसको कोई फिक्स रेट नही है क्योंकि इसमें कई प्रकार के कमरे है जैसे आप जब ट्रेन का टिकट लेते है तो उसमें भी होता है 1st Ac, 2nd Ac ओर 3rd Ac इसी प्रकार इसमे भी अलग अलग सेक्सन बाँटा हुआ है अगर आप कमरे में Ac ओर टीवी का सुविधा नहीं लेना चाहते है
तो उसमें थोड़ा पैसा कम लगने वाला है और अगर आप Ac ओर टीवी आदि चीजे के साथ कमरा लेना चाहते है तो जाहिर सी बात है इसमें थोड़ा पैसा आपका बढ़ सकता है इसमे तीन भाग में कमरो को बाँटा गया है जिसमे पहला क्लासिक पोड, दूसरा लेडिस पोड ओर तीसरा प्राइवेट पोड के रूप है तो चलिए जानते है इन सब के बारे में पूरे विस्तार से जानते है
कैप्सूल होटल में 1 कप कॉफी की कीमत कितनी है
अब चलिए जानते है कि कैप्सूल होटल में 1 कप कॉफी की कीमत कितनी है आपकी जानकारी के लिए बता दे यहाँ का चीज काफी महंगा देखने को नही मिलेगा इसमें आपको बता दे कि कैप्सूल होटल में 1 कप कॉफी के लिए लगभग 40 रुपये देने पड़ते है अगर आपका बजट कम है तो आप बाहर से खाना ऑर्डर कर सकते है
क्लासिक पोड रूम 24 घंटे की कीमत कितनी है
अगर आप छोटा कमरा यानी आप केवल सोने के लिए ही रुम लेना चाहते है इसे हम क्लासिक पोड कहते है तो आपको लगभग एक हजार रुपये 24 घंटे/1 दिन का कीमत देने होंगे
लेडिस पोड रूम 24 घंटे की कीमत कितनी है
अगर आप एक लेडिस कमरा लेना चाहते है तो उसका भी कीमत लगभग 1 हजार रुपये 24 घंटे/1 दिन का कीमत देने होंगे
प्राइवेट पोड रूम 24 घंटे की कीमत कितनी है
अगर आप कपल है यानी आप एक साथ दो व्यक्ति एक ही कमरे में रहना चाहते है तो उसके लिए आपको प्राइवेट पोड लेना पड़ेगा क्योंकि उसमें थोड़ा फैसिलिटी ज्यादा है और कमरे भी बड़ा देखने को मिलेंगे अगर हम उसकी कीमत की बात करे 1 दिन/24 घंटे की कीमत लगभग 2600 रुपये से लेकर 2800 रुपये तक लग सकती है।
अंतिम पंक्ति
इस पोस्ट में हमने पढ़ा कि कैप्सूल होटल क्या है और ये भारत मे कहा पर स्थित है मेरा नाम निशांत सिंह (Nk Babu) है हमारे द्वारा लिखी गयी कैप्सूल होटल के बारे में आपको कैसे लगा ये पोस्ट कमेंट में जरूर बताएं.ओर ऐसे ही ओर हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हमारे वेबसाइट Www.HindiSikho.in पर विजिट करे इसमे अनेको प्रकार की जानकारी एक दम आसन शब्दो मे जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, टेक्नोलॉजी, इतिहास, शिक्षा आदि चीजे आपको देखने को मिल जाएगी।