पेशाब में जलन या दर्द इसके लक्षण कारण

पेशाब में जलन या दर्द इसके लक्षण कारण व उपचार

वैसे तो कई प्रकार की बीमारियां हमारे शरीर में उत्पन्न होती रहती है लेकिन इनमें से कुछ ऐसी बीमारियां भी होती हैं जो कि हमारे किसी विशेष अंग के ऊपर होती है या हमारे शरीर के किसी विशेष भाग में होती हैं इसी तरह से एक बीमारी पेशाब में जलन या दर्द है. यह एक बहुत ही खतरनाक और दर्दनाक समस्या है.

अगर यह समस्या किसी को उत्पन्न हो जाती है तब हमारे शरीर में पेशाब करते समय हमारे लिंग में बहुत तेज जलन या बहुत तेज दर्द होता है जो कि बिल्कुल असहनीय दर्द होता है और इस समस्या से आज के समय में बहुत सारे लोग परेशान हैं तो आज इस ब्लॉग में हम इसी समस्या के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि पेशाब में जलन या दर्द होने के क्या कारण होते हैं इसके लक्षण और उसके उपचार आदि के बारे में

पेशाब में जलन या दर्द

अब किसी इंसान को पेशाब करने में समस्या उत्पन्न होती है या उसको पेशाब करते समय बहुत तेज दर्द होता है तब यह कई बीमारियों के कारण उत्पन्न हो सकता है लेकिन ज्यादातर लोगों में यह समस्या उत्पन्न होने के पीछे मूत्राशय एवं गुर्दे संबंधी रोगों को देखा गया है और कई बार यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब किसी को गुर्दे या पित्त की थैली में पथरी होती है और अगर इस समस्या का तुरंत इलाज ने करवाया जाए तो यह बहुत ही घातक साबित हो सकती है और इस समस्या में रोगी को बहुत तेज असहनीय दर्द होता है

पेशाब में जलन या दर्द के कारण

इस समस्या के उत्पन्न होने के कारण के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे पेशाब की थैली में यूरेथ्रा की सूजन, जरायू की विकृति, मूत्राशय में पथरी, गुर्दे में विकार, प्रोस्टेट ग्रंथियों की सूजन, या उनका बढ़ना, मूत्राशय का प्रदाह होना, गुर्दे और मूत्राशय क्षय रोग के कारण गांठे बनना, गर्मी के मौसम में पानी कम पीना, मूत्राशय का संक्रमण होना, श्वास की अधिकता, मूत्र के वेदों में रुकावट आना, या हस्तमैथुन करना यह कुछ ऐसे कारण होते हैं जिनसे किसी भी इंसान को यह समस्या आसानी से उत्पन्न हो सकती है

पेशाब में जलन या दर्द के लक्षण

जब किसी इंसान को मल मुत्तर करते समय जलन या दर्द की समस्या उत्पन्न होती है तब इस समस्या के कई लक्षण दिखाई देते हैं जैसे पेशाब में रुकावट आना, पेशाब पीला या सफेद आना, पेशाब रुक रुक कर आना, पेशाब करते समय लिंग में जलन होना, पेशाब करते समय रुक जाना या पेशाब ना आना यह कुछ ऐसे लक्षण हैं जो कि इस समस्या में आमतौर पर देखने को मिलते हैं

क्या खाना चाहिए

जब किसी को यह समस्या उत्पन्न होती है तब उस इंसान को खाने पीने की चीजों के पर भी ध्यान देना जरूरी होता है क्योंकि कई बार यह समस्या ज्यादा गर्मी के कारण भी उत्पन्न होने लगती है

  • रोगी को कच्चे दूध की लस्सी में इलायची का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम पीना चाहिए
  • हर रोज कच्चे नारियल का पानी लस्सी गन्ने का रस और गाजर के रस का सेवन करना चाहिए
  • प्यास लगने पर आपको नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीना चाहिए
  • रात में भिगोकर रखे कतीरा गोंद में स्वादानुसार चीनी मिलाकर सुबह खाएं
  • आपको पेठा या आवले का मुरब्बा सुबह-शाम नियमित रूप से खाना चाहिए
  • सब्जियों में भिंडी,धनिया,अदरक और फूलगोभी का सेवन करना चाहिए
  • आपको एक कप मूली का रस हर रोज सुबह शाम पीना चाहिए

क्या नहीं खाना चाहिए

  • आपको ज्यादा हरी मिर्च लाल मिर्च आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
  • आपको ज्यादा कड़क व मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए
  • आपको ज्यादा खटाई युक्त व चटपटी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए
  • आपको गुड, तेल और चीनी से बने पदार्थों को नहीं खाना चाहिए
  • आपको तले हुए भोजन से परहेज करना चाहिए
  • आपको शराब, चाय, कॉफी और गुटका, पान आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
  • आपको ज्यादा तेल में बनी हुई सब्जियां व पूरी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
  • आपको बैंगन,हरी मिर्च, टमाटर आदि का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे पथरी की समस्या उत्पन्न होती है

क्या करना चाहिए

  • आपको लिंग के ऊपर गर्म पानी की बोतल या पानी की थैली से सिकाई करनी चाहिए
  • आपको हमेशा समय पर सोना चाहिए और सुबह जल्दी उठना चाहिए
  • आपको ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए
  • आपको हर रोज सुबह सुबह व्यायाम व् सैर करनी चाहिए
  • आपको समय-समय पर पेशाब करते रहना चाहिए
  • आपको हमेशा बैठकर पेशाब करना चाहिए

क्या नहीं करना चाहिए

  • आपको ज्यादा हस्तमैथुन नहीं करना चाहिए
  • आपको दर्द होने पर शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए
  • आपको ज्यादा उत्तेजक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए
  • आपको ज्यादा गर्मी व धुप वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए
  • आपको मल मूत्र के वेगो को बिल्कुल भी नहीं रुकना चाहिए
  • आपको ज्यादा धूम्रपान व शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
  • आपको देर रात तक जागते नहीं रहना चाहिए

फिर भी अगर आपको यह समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है तब आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए या आप कुछ आयुर्वेदिक चीजों का भी इस्तेमाल करके इस समस्या से पीछा छुड़वा सकते हैं. आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही आयुर्वेदिक चीजों का  इस्तेमाल करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *