सलमान खान के बारे में 50 रोचक तथ्य

सलमान खान के बारे में 50 रोचक तथ्य

दोस्तों हमने आपको पहले बहुत ही अच्छी अच्छी और महत्वपूर्ण जानकारियां इस पोस्ट से पहले बताई है और वे जानकारी आपको बहुत पसंद आई है हमने विभिन्न देशों के बारे में जानकारियां दी है विभिन्न प्रकार की चीजों के बारे में जानकारी दी है खाने पीने की चीजे के बारे में जानकारी दी है कुछ और भी अपने लिए रोचक तथ्य के बारे में बताया है

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जो कि शायद आप को पहले नहीं पता थी क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बारे में जानकारी देंगे वैसे तो भारतीय सिनेमा में बॉलीवुड एक्टर बहुत बढ़िया बढ़िया पैदा हुए हैं लेकिन सलमान खान एक बहुत ही अच्छे एक्टर है.

जिन्होंने की बहुत ही बढ़िया बढ़िया फिल्में हिंदी सिनेमा के अंदर निकाली है इनके अलावा बहुत से और भी एक्ट्रेस रहे हैं जो कि बहुत ही 1990 से लेकर 2010 तक बहुत ही बढ़िया बढ़िया मूवीस निकाली है और उनका हिंदी सिनेमा को इतने आगे बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है क्योंकि वह दौर एक ऐसा दौर था

जो कि हिंदी सिनेमा के लिए बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया उससे पहले हिंदी सिनेमा में फिल्में तो बहुत बढ़िया बढ़िया और अच्छी बनी थी लेकिन भारतीय सिनेमा के लिए मूवीस निकाली गई और उनके अंदर भी बहुत ही बड़े-बड़े एक्टर सलमान खान ,शाहरुख खान, अक्षय कुमार ,आमिर खान ,अजय देवगन कुछ और भी एक्टर का योगदान के अंदर रहा

लेकिन क्या आप इन एक्टर के बारे में कुछ रोचक जानकारियां जानते हैं शायद आप इन एक्टर के बारे में कुछ रोचक जानकारियां नहीं जानते होंगे क्योंकि सिर्फ आप इनकी मूवी नहीं देखते हैं उनके बारे में कोई जानकारी या ऐसे रोचक तथ्य के बारे में आप नहीं जानते जो कि आप को जानना बहुत जरुरी होता है.

क्योंकि इन चीज़ों से संबंधित बहुत सी जानकारियां आप को याद रखने की जरूरत होती है क्योंकि कई बार ऐसी चीजें एग्जाम में आ जाती है जैसे कि आपसे कई बार किसी मूवी के बारे में पूछा जाता है कि कौन सी मूवी कब आई थी कौन सी मूवी में कौन सा एक्टर है इस तरह के सवाल आपके एग्जाम में बहुत बार पुछे जाते हैं

तो यदि आप इन चीजों के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको निश्चित ही चीज का बहुत बड़ा फायदा मिलता है तो आज हम आपको सभी एक्टर्स के बारे में तो नहीं बता पाएंगे इस पोस्ट के अंदर लेकिन हम आपको आज एक एक्टर जो कि हिंदी सिनेमा का बहुत ही अच्छा और बढ़िया एक्टर है

सलमान खान की आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर सलमान खान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य और जानकारी बताएंगे क्योंकि सलमान खान एक बहुत ही बढ़िया एक्टर है जो कि 1990 से लेकर और आज तक बहुत ही अच्छी अच्छी मूवी आ निकाल रहा है उनके अंदर बहुत ही बढ़िया रोल उन्होंने किए हैं

जो कि भारतीय लोगों के साथ साथ बहुत से विदेशी लोगों को भी उनकी मूवी पसंद आती है क्योंकि वह बहुत ही अच्छे तरीके से अभिनय करते हैं और वह एक अच्छे अभिनेता भी हैं तो आज हम आपको सलमान खान के बारे में रोचक जानकारी और थे

इस पोस्ट के अंदर बता रहे हैं तो आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से ध्यान से पढ़ें ताकी इसका फायदा भी आप उठा सके तो नीचे आप सलमान खान के बारे में रोचक तथ्य देखें.

सलमान खान के बारे में 50 रोचक तथ्य

50 interesting facts about salman khan in Hindi – सलमान खान हिंदी सिनेमा के जाने माने और सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर के अंदर बहुत ही पॉपुलैरिटी और लोकप्रियता भी पाई है कई फिल्मों में बहुत फैल भी हुए हैं सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है यह नाम उनके दादाजी और उनके पापा जी ने ने दिया है

1.सलमान खान फिल्म 12वीं क्लास तक ही पढ़े हैं उन्होंने कॉलेज जॉइन भी किया था लेकिन कॉलेज डिग्री प्राप्त करने से पहले ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने का मौका मिला

2.सलमान खान अपने कैरियर की शुरुआत से एजे राइटर एंड डायरेक्टर काम करना चाहते थे उन्होंने 1988 में फिल्म फलक में असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं चली.

3.सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी मुन्नी बाई चांस ही मिल गई थी सलमान खान कुछ पैसे कमाने के लिए इंडस्ट्रीज में काम ढूंढ रहे थे तो जे के बिहारी जो उस फिल्म के डायरेक्टर थे उनके पास एक यंग एक्टर के लिए रोल था लेकिन कोई भी उस रोल को के लिए ऑडिशन नहीं दे रहा था

सलमान खान जब उनसे असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए काम मांगने गए तो डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में एक्टर के रूप में ले लिया सलमान खान ने भी उस रोल के लिए हां कर दी और क्योंकि उन्हें उस रोल में कुछ खास एक्टिंग नहीं करनी थी और उनके दो-तीन महीने के लिए पैसे भी आ जाते हैं

4.सलमान खान ने अपना कैरियर शुरू करने के लिए कभी भी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनको कहते थे कि तुम अपने पिताजी के नाम का इस्तेमाल किया करो और कहा करो कि मैं सलीम खान का बेटा हूं इसे तुम्हें जल्दी काम मिलेगा सलमान खान और सलीम दोनों को यह चीजें बिल्कुल पसंद नहीं थी

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था क्योंकि उन्होंने कहा की वे यह चाहते हैं कि उनकी सफलता खुद के बल पर हो और अगर फेल होते हैं तो भी खुद के बल पर ही.

5.सलमान खान जब छोटे थे तब से ही उनको जिम का बहुत शौक था और यह बात वह कभी अपने माता-पिता को नहीं बताते थे और उनके पिता जी को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी की सलमान खान पढ़ाई लिखाई छोड़ कर बस बॉडी बनाने में लग जाए.

6.कंपा कोला गई सबसे पहली ऐड जब सलमान खान ने की थी तो उस समय सलमान खान 15 साल के थे और उनको उनको उस ऐड के लिए सिर्फ 750 रुपए दिए गए थे

7. सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया और जिस मूवी की वजह से सलमान खान रातों रात  स्टार बन गए इस फिल्म के लिए सलमान खान प्रोड्यूसर की पहली चॉइस नहीं थी प्रोड्यूसर सूरज बजाकर ने दीपक तिजोरी और पीयूष मिश्रा को प्रोड्यूसर ने पहली  पसंद में रखा  हुआ था फिर प्रोड्यूसर की मुलाकात एक दिन सलमान खान से हुई और वे उनकी फोटो देखकर बहुत इंप्रेस हूं

और वह चाहते थे कि इस बार सलमान खान अपनी एक्टिंग भी दिखाएं और फिर सलमान का ऑडिशन लिया गया सूरज को उनकी एक्टिंग ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई 4 महीने तक फिर दुबारा से और एक्टर ढूंढने के बाद फिर दोबारा से सलमान और और कई एक्ट्रेस का दोबारा ऑडिशन लिया गया तब जाकर सूरज को एहसास हुआ कि सलमान खान के साथ ही उन्हें यह फिल्म बनानी चाहिए.

8.भाग्यश्री जिन्होंने Maine Pyar Kiya फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया उनकी मुलाकात पहली बार सलमान खान से पोस्टर शूट के दौरान हुई थी जहां फोटोग्राफर ने सलमान खान को कहा कि आपको भाग्यश्री को जोर से गले लगाना है और इस बात के कारण सलमान खान घबरा गए

और उन्होंने उन्होंने कहा मैं उनकी बिना इजाजत के उनको ऐसे नहीं पकड़ सकता एक बार आप उनसे भी पूछ लीजिए मैं यह सीन तभी करूंगा जब वह राजी होगी भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस चीज को देखकर उनके लिए सलमान उनके मन में सलमान के लिए इज्जत काफी बढ़ गई.  क्योंकि उस समय में एक्ट्रेस को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती थी.

9.मुनीश पहल जिन्होंने Maine Pyar Kiya में विलेन का रोल किया था वह रोल भी उन को सलमान की रिकमेंडेशन पर मिला था सूरज और सलमान खान थोड़े  समय में ही अच्छे दोस्त बन गए थे दोनों की एक तरह से पहली फिल्म थी

तो बातों बातों में एक दिन सलमान खान ने सूरज को मनीष पहल को एक विलेन का रोल देने के लिए बात की और उन्होंने एक ही ऑडिशन के बाद मनीष पहल को फिल्म के लिए चुन लिया और उसी फिल्म से मोनीष बहल का भी करियर शुरू हो गया.

10.सलमान खान का Maine Pyar Kiya फिल्म के लिए 31000 रुपए में के लिए बात की गई थी और जब बाद में फिल्म हिट हो गई तब उन्हें टोटल ₹75000 की सैलरी दी गई थी जब मैंने प्यार किया फिल्म पूरी सफल हो गई उसके बाद भी सलमान खान को अगले 6 महीने तक कोई भी काम नहीं मिला सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उस समय पर वह सुपरस्टार बन चुके थे

फिर फिर भी वह खाली बैठे रहते थे तब सलीम खान ने अपने दोस्त जीपी सिप्पी जो कि शोले फिल्म के प्रोड्यूसर थे उन्होंने उनसे बात की और कहा की आप एक बार वैसे ही सलमान खान के नाम की घोषणा कर दो कि मैंने फिल्म के लिए सलमान खान को साइन कर लिया है इसके कारण उसको और प्रोड्यूसर ऑफर आ जाएंगे

11.बाजीगर फिल्म सबसे पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी पर वह स्टेज के ऊपर नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने बाजीगर फिल्म के लिए मना कर दिया फिर यह फिल्म शाहरुख खान को दी गई.

12.सलमान खान के साथ स्टार्ट पाने के बाद उनकी पहली पहली पब्लिकली एक्सेप्टेड गर्लफ्रेंड बनी संगीता बिजलानी उस समय संगीता एक बहुत ही पॉपुलर मॉडल हुआ करती थी

दोनों लगभग एक दूसरे के साथ 2 साल तक रहे सलमान खान ने कॉफी विद करण में कंप्रेस किया कि उनकी शादी संगीता के साथ शादी कार्ड भी छुप गए हैं पर्सनल मैटर की वजह से दोनों अलग हो गए और माना जाता है कि उनकी वजह एक और लड़की थी

13.सोमी अली जो एक पाकिस्तानी आर्टिस्ट है उनको धर्मेंद्र 1992 में अपने बेटे बॉबी देओल के साथ रोमांटिक फिल्म जान लॉन्च करने वाले थे सोमी अली को इस काम के लिए साइन भी कर लिया गया था फिर उससे पहले ही सलमान जो उनके नए दोस्त थे उन्होंने सोमी अली वह फिल्म करने से  मना कर दिया और अपने साथ फिल्म में काम करने के लिए बोला

14.सोमी अली और सलमान खान का अफेयर जब न्यूज़ में था तब दोनों एक फिल्म में साथ नजर आने वाले थे इस फिल्म की शूटिंग 80% पूरी हो चुकी थी पर इस फिल्म को कई कारण के चलते पूरा नहीं किया गया.

15.जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अलग होने की न्यूज़ आई तो उसको बहुत अजीब तरीके से दिखाया गया तब सलमान खान ऐश्वर्या राय के घर पूरी रात खड़े रहे और चीखने चिल्लाने लगे और सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह बात बिल्कुल सच थी लेकिन अब मुझे उस सोसाइटी के अंदर जाना अलाउड नहीं है

16.27 सितंबर 2002 का दिन वह दिन था जब पहली बार ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या राय ने सलमान के खिलाफ पब्लिक इंटरव्यू दिया इंटरव्यू के अंदर उन्होंने साफ कर दिया कि उनका ब्रेकअप सलमान खान के साथ हो चुका है हैरानी की बात यह है कि अगले दिन भी यानी 28 सितंबर सलमान खान हिट एंड रन केस के अंदर शामिल पाए गए उनके ऊपर चार्ज भी लगाया गया

17.क्योंकि चोट लगने वाले लोगों के अंदर एक की जान भी चली गई थी सभी ने देखा होगा कि सलमान खान अपने हाथ में एक ब्रेसलेट पहनते हैं यह ब्रेसलेट उनके पिताजी ने उनको 2002 में दिया था जो कि उनकी लाइफ के दौरान बहुत ही मुश्किल समय था सलीम ने 1 ब्रेसलेट अपने लिए और एक ब्रेसलेट सलमान के लिए रखा सलमान खान का कहना है कि यह ब्रेसलेट उनके लिए बहुत लकी है

18.सभी लोग जानते हैं कि तेरे नाम मूवी का हेयर स्टाइल कितना पॉपुलर रहा था लेकिन क्या आपको पता है कि मूवी की शूटिंग के दौरान सलमान खान की प्रोड्यूसर से लड़ाई भी हो गई थी उन्होंने गुस्से के दौरान अपने सारे बाल काट दिए थे जब बाद में दोनों राजी हो गए तब सलमान खान ने पूरी मूवी में शूटिंग की.

19.फिल्म चल मेरे भाई के टाइटल सॉन्ग की शूटिंग के दौरान सलमान खान नशे में सोने की एक्टिंग करनी थी और उन्होंने कॉफी विद करण के अंदर बताया कि उन्होंने उस दिन सच में ड्रिंक पी रखी थी तभी उनके कुछ ढंग और हाव-भाव ऐसे दिखें.

20.सबको पता है कि सलमान खान को पेंटिंग का बहुत शौक है उनकी कई पेंटिंग आमिर खान ने भी खरीदी है और सलमान खान ने फिल्म जय हो का पोस्टर भी खुद पेंट किया था

21.जब प्रड्यूसर ने बताया था कि वह एक फिल्म बनाने वाले हैं जो कि एक था टाइगर नाम की है तो सबसे पहले कबीर खान ने कैटरीना कैफ को साइन किया था और शाहरुख खान को लीड एक्टर के लिए साइन किया गया था लेकिन शाहरुख खान यह फिल्म नहीं करना चाहते थे फिर कैटरीना कैफ ने कहा कि इस फिल्म के लिए सलमान खान को भी लिया जा सकता है.

22.और यही से कबीर खान और सलमान खान की मुलाकात हुई उसके बाद सलमान खान ने कबीर के साथ बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट में भी काम किया.

23. हर साल 100 करोड़ से भी ज्यादा पैसे कमाने वाले सलमान खान अभी भी बांद्रा के 3 रूम फल्ट के अंदर रहते हैं यह घर उनके पिताजी सलीम खान ने अपने पैसों से लिया था और उनका मानना है कि यह घर उनके लिए बहुत लकी है और वह इसे कभी भी नहीं छोड़ना चाहेंगें

उन्होंने एक फिल्म के अंदर इमोशनल होते हुए कहा कि जितनी फिल्म एक छत के नीचे मैंने और सलमान ने दी है उतनी दुनिया के किसी घर ने नहीं दी होगी इसलिए यह घर में कभी भी नहीं छोड़ने वाला हूँ.

24.सलमान खान बॉलीवुड एक्टर है जिनकी जिन की चार फिल्मों ने 300 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है इ फिल्म के अंदर है बजरंगीभाईजान, सुल्तान, Kick ,और प्रेम रतन धन पायो

25.एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सलमान खान वरल विश्व के 9 में और भारत के दूसरे पैसे कमाने वाले एक्टर हैं शाहरुख खान के बाद दोनों की कमाई में एक मिलियन डॉलर का फर्क है.

26.सलमान को सॉक्स कलेक्ट करने का बहुत शौक है उनको हर्बल और एंटी ऑक्साइड सॉक्स इतने पसंद है जब भी वह ट्रैवल करते हैं तो उस जगह से सॉक्स जरूर खरीदते हैं सलमान को debited nasal septum है जिसकी वजह से वह उनकी नाक 80% बंद रहती है इसी कारण से सलमान खान रेस वाले सीन कम करते हैं और उनकी जगह पर डुप्लीकेट को इस्तेमाल किया जाता है.

27.सलमान खान ने अपने मनपसंद गानों की लिस्ट ऑनलाइन जारी की थी उन्होंने पुराने गाने बहुत पसंद है चुरा लिया है तुमने,  मेरे सपनों की रानी यह दोनों सॉन्ग उनके ऑल टाइम सबसे पसंदीदा सॉन्ग है.

28.सभी जानते हैं कि सलमान खान के पिताजी सलीम खान ने बहुत सारी फिल्में लिखी है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं सलमान खान की फिल्म राइटर है. उन्होंने चंद्रमुखी वीर और बागी की स्टोरी खुद लिखी है

29.फिल्म वीरगति की शूटिंग में सलमान एक फाइटिंग सीन कर रहे थे वह समय एक सेल्समेन जिसका नाम इजाज है उन्हें बहुत ज्यादा चोट आ गई थी सलमान खान उन्हें खुद हॉस्पिटल लेकर गए और इलाज के सारे पैसे भी खुद ही दिए इजाज का कहना है कि आज वह जिंदा है तो सिर्फ सलमान खान की वजह से वरना उनके इलाज की रकम प्रोड्यूसर देने को तैयार नहीं थे.

30.चक दे इंडिया जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी उस फिल्म को शाहरुख खान से पहले सलमान खान को ऑफर किया गया था आदित्य चोपड़ा जो उस फिल्म के प्रड्यूसर थी उनकी पहली पसंद सलमान खान ही थे सलमान को मूवी का क्लाइमैक्स पसंद नहीं आया और उन्होंने डेविड धवन की Partner फिल्म साइन कर ली जरीन खान को सलमान खान ने वीर मूवी के साथ लॉन्च किया था

दोनों की मुलाकात युवराज फिल्म के दौरान हुई जब जरीन खान सलमान खान से फ्रेंड के तौर पर मिलने आई थी जब सलमान खान ने पता किया कि जरीन खानके बारे उनको पता चला कि जरीन खान सुभाष भाई की एक फिल्म इंस्टिट्यूट की स्टूडेंट है बस उसी दिन सलमान खान ने जरीन खान को ऑडिशन के लिए बुलाया और और उनको Veer फिल्म के अंदर प्रिंसेस का रोल मिल गया.

31.सलमान खान की एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बहुत सारी नई एक्ट्रेस के साथ मूवी की है और उनका हमेशा से मानना रहा है कि नई एक्ट्रेस को जरूर मौका देना चाहिए क्योंकि उनको भी किसी ने ऐसे ही मौका दिया था.

32.सलमान खान ने एक्ट्रेसेस के साथ ही नहीं बल्कि और भी चीज बहुत से लोगों को मौका दिया है जैसे म्यूजीशियन डायरेक्टर प्रोड्यूसर सभी को मौका दिया है जैसे फिल्म डायरेक्टर संजय भंसाली म्यूजिक कंपोज हिमेश रेशमिया साजिद-वाजिद सलमान खान के ही मौका देने पर इस इंडस्ट्री में जाने जाते हैं

33.कई एक्टर का लॉन्च करने में भी मदद की है जैसे कि उन्होंने आदित्य पंचोली जिनकी फिल्म हीरो के सलमान खान प्रड्यूसर थे और फिल्म पार्टनर सिर्फ गोविंदा के कैरियर को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने की थी.

34. सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन है. इससे पहले भी वह चैरिटी वर्क करते रहते थे फिर उन्हें यह पता नहीं लगता था कि सारा पैसा अच्छी तरह से इस्तेमाल को भी रहा है या नहीं तो उसके बाद सलमान खान को एक ऐसा तरीका ध्यान में आया कि वह खुद ही एक एनजीओ खोलें सारी चैरिटी उसके अंदर में हो  जिसका मकसद है

हेल्थ और एजुकेशन फील्ड में लोगों की मदद करता करना अब तक सलमान खान की पी एन जी ओ ने 700 से भी ज्यादा हार्ट सर्जरी का खर्चा उठाया है. और उनकी फिल्म की कुछ कमाई भी देंगे बीइंग ह्यूमन वर्क में जाती है

35.बीइंग ह्यूमन के होते हुए भी अभी भी सलमान खान अलग से चैरिटी वर्क करते हैं जैसे 2012  यूपी में फिल्म शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि ऐसे कितने लोग हैं जिनके पास फाइन के पैसे ना होने के कारण उन्हें जेल के अंदर रखा जा रहा है तब सलमान खान ने एक एनजीओ को 4000000 रुपए दिए जिसके कारण 4000 लोगों को बाहर निकाला गया.

36.सलमान खान को कई बार कहा गया की बीइंग ह्यूमन एक फेक NGO है लेकिन सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें लोगों की मदद करना अच्छा लगता है और यदि यह फेक हुई तो लोग एक दिन अपने आप ही बीइंग ह्यूमन की मदद करना बंद कर देंगे.

37.फिल्म बजरंगी भाईजान का कुछ हिस्सा मुंबई के फिल्म स्टूडियोज में शूट हुआ है जहां पर सलमान खान ने लगभग 2 हफ्ते तक शूटिंग की उन्होंने एक दिन स्टूडियो आते हुए देखा स्टूडियो के आस-पास के गांव एक भी घर पेंटिंग नहीं है तो 10 दिन उनका शूटिंग खत्म हुई सलमान खान ने उस गांव के सारे घरों को पेंट करवाया गांव की महिलाओं को साड़ियां भी बांटी.

38.बजरंगी भाईजान फिल्म सलमान खान की सबसे हिट फिल्म रही है पर आप यह जानकर हैरानी होगी सलमान खान इस मूवी की फर्स्ट च्वाइस नहीं थी सबसे पहले इस फिल्म की स्टोरी रजनीकांत को दी गई थी और बाद में आमिर खान को पर दोनों ही एक्टर अपनी फिल्म प्रोड्यूस करते हैं लेकिन वह नहीं चाहते थे कि फिल्म को को प्रोड्यूस किया जाए

यह बात फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताइए और लास्ट में यह फिल्म सलमान खान का ऑफर की गई और उन्होंने इस फिल्म को साइन कर लिया और उससे प्रोड्यूस  करने के लिए भी राजी हो गए.

39.2015 में सलमान खान एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में फस गए जब उन्होंने याकूब मेनन की फांसी को क्रिटिसाइज किया उन्होंने एक टिकट के अंदर कहा कि यह फांसी याकूब मेनन को इसलिए हो रही है क्योंकि वह टाइगर मेनन के भाई हैं इस ट्वीट के बाद सलमान खान को बहुत क्रिटिसिज्म जेलना  पड़ा उन्होंने इसके लिए पब्लिक के लिए माफ़ी भी मांगी.

40.सलमान को हमेशा से लेट आने की आदत है इसलिए ही वह अपनी फिल्म का स्टेच्यु दोपहर के 12:00 बजे के बाद ही होता है और इसी कारण कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रॉब्लम भी होती है तो इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए सलमान खान नजदीकी अतुल अग्निहोत्री जो बॉडीगार्ड फिल्म के प्रड्यूसर थे

उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान सब को एक जैसी टी-शर्ट पहनाई और बॉडीगार्ड उसके पीछे कुछ लिखा हुआ था जिससे कि सलमान को हमेशा याद रखे रहे की उनको फिल्म टाइम पर खत्म करनी है ताकि फिल्म टाइम पर रिलीज हो सके.

41.जब सलमान खान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए सुनील ग्रोवर के शो पर गए तो उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में बताई कि उन्होंने वहां पर उनको सुनील की एक्टिंग देखकर फील हुआ कि वह खुद उनसे बहुत पीछे हैं

सुनील जिस तरह से करैक्टर में गुजर जाते हैं वैसे वह खुद शायद ही कभी कर सकते हैं सलमान खान ने सुनील की बहुत तारीफ की और कहा कि सुनील असली आर्टिस्ट है और मैं तो एक लकी इंसान हूं जिसकी फिल्म लोग बहुत पसंद करते हैं मैं उनके जैसी एक्टिंग कभी भी नहीं कर सकता.

42.जब 2015 में सलमान खान जोधपुर जेल में भेजा जा रहा था जब फॉर्म भरने के लिए डिटेल पूछी गई तब उनसे उनका तब उनसे उनका रिलिजन पूछा गया तब उन्होंने बताया इंडियन और सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके माता हिंदू है और उनके पिता मुस्लिम तुम मुझे कभी समझ में नहीं आता कि यह हिंदू मुस्लिम की लड़ाई क्या है तभी मैं अपने आप को इंडियन मानता हूं.

43.फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग जब डबलिन की जा रही थी तो जिस होटल में रुके हुए थे होटल में  यूएस x प्रेसिडेंट भी बिल क्लिंटन भी रहे थे उनके सिक्योरिटी एजेंट यह देखकर बहुत हैरान थे कि सलमान खान सलमान खान को देखने के लिए होटल के  लोग इकट्ठा हुए थे.

44.दबंग फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान सलमान ने सोनू सूद को गलती से बहुत जोर से पंच कर दिया था जिसकी वजह से उनकी नाक टूट गई सोनू सूद ने फिर 5 दिन की चोट के बाद भी फिल्म की फिल्म की शूटिंग पूरी की और बाद में सलमान खान ने उनसे तहे दिल से माफी भी मांगी.

45.2017 की फिल्म ट्यूबलाइट जब इतनी नई चली वह फ्लॉप हुई तो सलमान खान का बहुत बड़ा घाटा हुआ क्योंकि जिस तरह से उनकी पिछली फिल्मों ने परफॉर्मेंस की थी तो उन्हें लग रहा था कि यह फिल्म 200 करोड़ जरूर कमाएगी.

इसलिए उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को यह फिल्म महंगी भेजी थी जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई तब सलमान खान ने 32 करोड रुपए खुद अपने पास से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर को दिए ताकि उनका घाटा थोड़ा कम हो सके.

46.सलमान खान एकमात्र ऐसे एक्टर है जिन्होंने फिल्मों में टाइम टू टाइम गेस्ट अपीयरेंस दी है दी है इसके अलावा ऐसा कोई भी एक्टर नहीं है जिन्होंने इतनी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस दी है. सलमान खान ने 25 से ज्यादा फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस चुके हैं सलमान खान का मानना है कि अगर मेरे 5 मिनट के लिए किसी की फिल्म चल जाती है तो मैं हमेशा अपने दोस्तों की मदद करूंगा.

47.सलमान खान को Maine Pyar Kiya फिल्म के लिए  बेस्ट डिविडेंड Kuch Kuch Hota के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया पर उनके 30 साल के करियर में उन्हें कभी भी बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड नहीं मिला.

48.सलमान की कुछ महत्वपूर्ण फिल्में हैं जिनके कारण सलमान खान सुपरस्टार बने जैसे किमैंने प्‍यार किया, पत्‍थर के फूल, साजन, अंदाज अपना अपना, हम आपके हैं कौन, करन अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्‍यार किया तो डरना क्‍या, बंधन, बीवी नं 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ हैं, दुल्‍हन हम ले जाएंगें,

तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, क्‍योंकि, पार्टनर, युवराज, वांटेड, दबंग, बाडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, कि‍क जैसी फिल्‍मों से वे इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार बने.

49.सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था.

50.सलमान खान के पिताजी मुस्लिम है और उनकी माता हिंदू है सलमान खान की दो भाई हैं अरबाज खान और सोहेल खान.

आज की पोस्ट में इतना ही तो मैं आशा करता हूं आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आएगी क्योंकि आज हमने आपको इस पोस्ट के अंदर सलमान खान से जुड़े 50 रोचक तथ्य बताये है. और अब आपको पता चल गया होगा कि सलमान खान एक सुपरस्टार अभिनेता किस तरह से है

तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए  तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top