क्रिएटिनिन को कम करने के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है
आज के आधुनिक समय में हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने में नाकाम होते जा रहे हैं. क्योंकि इस भागदौड़ भरी दुनिया में किसी को अपने शरीर की तरफ देखने का भी टाइम नहीं मिलता और इसी के चलते कई बार हमारे शरीर में ऐसी खतरनाक बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं.
जिससे हमें आगे चलकर काफी परेशानी होती हैं. और बीमारियों को शुरुआत में हल्के में लेना और भी ज्यादा खतरनाक होता हैं. आज के इस ब्लॉग में भी हम आपको ऐसी ही एक खतरनाक बीमारी के बारे में बताने वाले हैं.
इस ब्लॉग में हम आपको क्रिएटिनिन के स्तर के बढ़ने के बारे में बताने वाले हैं. क्रिएटिनिन क्या होता हैं. क्रिएटिनिन के उच्च स्तर पर पहुंचने के कारण, लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा आदि.
फैटी लीवर की आयुर्वेदिक दवा Ayurvedic Remedy for Fatty Liver
क्रिएटिनिन क्या होता है
हमारा शरीर एक मशीन की तरह होता हैं. जिसमें काफी सारे अंग अलग-अलग काम करते हैं. लेकिन अगर हमारे शरीर के किसी भी अंग में कोई परेशानी आती हैं. तभी यह हमारे शरीर के दूसरे सभी हिस्सों के काम को भी रोक देता हैं. और इसी के चलते हमें समय-समय पर अलग-अलग प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं.
हमारे शरीर को चलाने के लिए ऊर्जा की जरूरत होती हैं. जिससे हमारा शरीर 24 घंटे चलता रहता हैं. और यही ऊर्जा हमें खाद्य पदार्थों से प्राप्त होती हैं. इस भोजन में जो भी जरूरी चीजें हमारे शरीर के लिए आवश्यक होती हैं. उनको हमारा शरीर अवशोषित कर लेता हैं. और बाकी बचे हुए अपशिष्ट पदार्थ को मल मुत्तर के द्वारा बाहर निकाल देता है.
लेकिन कई बार हमारा शरीर बचे हुए कचरे को बाहर नहीं निकाल पाता और यही कचरा हमारे लिए फिर बीमारियों का कारण बनता हैं. इसी की वजह से हमारे शरीर में क्रिएटिनिन स्तर भी बढ़ने लगता हैं. क्योंकि हमारे गुर्दे हमारे क्रिएटिनिन को फिल्टर करते हैं. और फिर इसको मूत्र के द्वारा बाहर निकाल देते हैं.
लेकिन जब हमारे मूत्र में क्रिएटिनिन का स्तर कम होने लगता हैं. तब इस स्थिति में हमारे शरीर में क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ने लगता हैं. और यह एक प्रकार का जहरीला कचरा होता हैं. जो कि हमारे शरीर में किडनी डैमेज और हार्ट प्रॉब्लम से संबंधित खतरनाक बीमारियों का कारण बनता है.
क्रिएटिनिन स्तर के बढ़ने के कारण
जैसा कि आपको ऊपर बताया क्रिएटिनिन एक प्रकार का मेटाबोलिक पदार्थ होता हैं. जो कि हमारे शरीर मैं भोजन को ऊर्जा में बदलने का काम करता हैं. और यह समय-समय पर टूटते रहते हैं. लेकिन जैसे यह टूटते हैं. तब हमारा शरीर इनको मूत्र के द्वारा बाहर निकाल देता हैं.
लेकिन कई बार हमारे शरीर में किसी खराबी के चलते हमारी किडनी इन अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करके बाहर नहीं निकाल पाती और इसी वजह से फिर हमारे मूत्र में क्रिएटिनिन का स्तर कम होने लगता हैं. और हमारे शरीर में इस मेटाबॉलिक पदार्थ का स्तर बढ़ने लगता हैं.
यही इसका सबसे बड़ा कारण होता हैं. इसलिए हमारी किडनी का ठीक रहना बहुत जरूरी होता हैं. अगर हमारी किडनी में किसी भी प्रकार की खराबी आती हैं. तब हमें इस बीमारी के अलावा भी और बीमारियां हो सकती है.
क्रिएटिनिन स्तर बढ़ने के लक्षण
अगर किसी इंसान के शरीर में क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ने लगता हैं. तब उसको काफी सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं. क्योंकि क्रिएटिनिन एक खतरनाक जहरीला पदार्थ होता हैं. जो कि हमारे शरीर में काफी सारी परेशानियां खड़ी कर सकता हैं. जैसे
- रोगी के शरीर में सांस से संबंधित परेशानियां होना
- रोगी को किडनी की बीमारियां होना
- रोगी को हरदे से संबंधित परेशानियां होना
- रोगी को कब्ज की समस्या उत्पन्न होना
- रोगी को मानसिक तनाव व बेचैनी रहना
- रोगी के मल मूत्र में परेशानी होना
- रोगी को घबराहट वह चक्कर आना
इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने पर आपको हृदय किडनी से जुड़े हुए दूसरे कई रोग लग सकते हैं
क्रिएटिनिन स्तर को कंट्रोल करने की आयुर्वेदिक दवा
अगर आपके शरीर में क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ने लगा हैं. और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आप इस समस्या से आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए छुटकारा पा सकते हैं. क्योंकि आयुर्वेदिक दवाएं आपके शरीर के ऊपर हैं. कोई भी साइड इफेक्ट नहीं डालती और इनसे आपको जल्द आराम भी मिलने लगता है
-
Planet Ayurveda Mutrakrichantak Churna
अगर आपकी क्रिएटिन स्तर में बढ़ोतरी होने लगी हैं. तब आप इस समस्या को Planet Ayurveda Mutrakrichantak Churna के जरिए नियंत्रण में कर सकते हैं. यह एक प्रकार का चूर्ण होता हैं. जिसका आपको नियमित रूप से सेवन करना पड़ता हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपके यूरिन सिस्टम को भी ठीक करता हैं. और इससे आपकी किडनी भी स्वस्थ होती है
2. Planet Ayurveda Saralghan Vati
अगर आपके शरीर में क्रिएटिनिन स्तर बढ़ने के कारण आपको किडनी और हृदय से संबंधित परेशानियां हो रही हैं. तब आप Planet Ayurveda Saralghan Vati का सेवन कर सकते हैं. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर यह आपके क्रिएटिनिन को नियंत्रण करने में मदद करती है
3. Baidyanath Chandraprabha Bati
कई बार आपको अपने शरीर में क्रिएटिनिन बढ़ने के बारे में पता नहीं चलता और बाद में यह समस्या आप तो अचानक से परेशानियां देने लगती हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप Baidyanath Chandraprabha Bati का सेवन कर सकते हैं. यह काफी सारी जड़ी बूटियों और औषधियों का मिश्रण होता हैं. जिससे यह आपके क्रिएटिनिन स्तर नियंत्रण करने में मदद करती है
4. Planet Ayurveda Punarnava Mandur Tablet
Planet Ayurveda Punarnava Mandur Tablet भी आपके शरीर में क्रिएटिनिन के स्तर को नियंत्रण में करने का काम करती हैं. इस गोली का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको इस समस्या से कुछ ही दिनों में छुटकारा दिला देती हैं. और इसका आपके शरीर के ऊपर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता क्योंकि यह नेचुरल चीजों से बनाई गई है
5. Deep Ayurveda Punarnava Kidney & Liver
अगर आपको काफी समय से क्रिएटिनिन स्तर बढ़ने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप Deep Ayurveda Punarnava Kidney & Liver का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके क्रिएटिनिन स्तर को कम करने का काम करती हैं. और इसके साथ साथ यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करती हैं. और इससे आपका लीवर भी मजबूत होता है
इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और आयुर्वेदिक दवाई आती हैं. जो कि आपके क्रिएटिनिन स्तर को कम करने का काम करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूरी लेनी चाहिए
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई क्रिएटिनिन स्तर क्या होता हैक्रिएटिनिन स्तर के बढ़ने के कारण लक्षण व इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
what is the best medicine to reduce creatinine,which food reduce creatinine level,how to reduce creatinine level home remedy,how to lower creatinine overnight,ayurvedic medicine to reduce creatinine,