खाज खुजली उत्पन्न होने के कारण लक्षण बचाव व इसके उपचार
आजकल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है इसके लिए बहुत सारे लोग अलग-अलग प्रकार की क्रीम, साबुन, तेल में व अलग-अलग प्रकार के आयुर्वेदिक नुक्से भी अपनाते हैं लेकिन कई बार हमारी त्वचा के ऊपर किसी चीज की एलर्जी या किसी और कारण से खाज खुजली हो जाती है जिससे हमारे शरीर में परेशानियां तो होती ही है इसके अलावा यह हमारी सुंदरता को भी कम कर देती है.
मॉनसून के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है और इसी के चलते बहुत सारे इलाकों में पानी भर जाने से यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई है तो आज इस ब्लॉग में हम खाज खुजली उत्पन्न होने के कारण, लक्षण, बचाव व इसके उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे.
खाज खुजली क्या होती है ?
What is itching? in Hindi- खाज खुजली के बारे में वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे क्योंकि हमारे जीवन में कभी ना कभी हमारे हमारी त्वचा के ऊपर खाज खुजली जरूर हुई होगी खाज खुजली एक त्वचा से जुड़ा हुआ रोग है जिससे हमारी त्वचा की ऊपरी परत के ऊपर बार-बार खुजली होती है और त्वचा शुष्क हो जाती है
कई बार खाज खुजली ज्यादा होने पर हमारी त्वचा से पानी निकलने लगता है खाज खुजली कई प्रकार की होती है अगर आपकी त्वचा के ऊपर खाज खुजली हो जाती है तब कुछ सामान्य दवाइयों के साथ आप इससे छुटकारा पा सकते हैं लेकिन कई बार खाज खुजली इतना भयानक रूप ले लेती है कि जिससे आपका पूरा शरीर ग्रस्त हो जाता है
और आपको अलग-अलग प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है बारिश के मौसम में खाज खुजली का होना आम बात है इसलिए बारिश के मौसम में आपको खाज खुजली से ज्यादा से ज्यादा बचकर रहने की कोशिश करनी चाहिए
कई बार हमारी त्वचा के ऊपर इतनी तेजी से खुजली होती है कि हम दीवार या किसी वस्तु के साथ अपनी त्वचा को खुरचते हैं जिससे हमारी त्वचा में से खून भी निकलने लगता है
खाज खुजली होने के कारण
Causes of itching in Hindi – अगर खाज खुजली के कारणों के बारे में बात की जाए तो खाज खुजली एक ऐसी समस्या है जो आपको बहुत सारी चीजों से हो सकती है इसके अनेक कारण हो सकते हैं जैसे ज्यादा तली भुनी चीजों का सेवन करना, मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना,
ज्यादा उत्तेजक चीजों का सेवन करना, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब आदि का सेवन करना, ज्यादा नशीली चीजों का सेवन करना, ठंडे और गर्म भोजन का सेवन करना, मीठे व मिठाइयों का सेवन करना, अलग-अलग प्रकार की औषधियों का सेवन करना, लंबे समय तक एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना,
शरीर में किसी अन्य बीमारी का उत्पन्न होना, अलग-अलग प्रकार की साबुन, शैंपू, करीम, तेल आदि का इस्तेमाल करना, किसी कीटाणु का त्वचा के ऊपर काटना, ज्यादा धूल मिट्टी में काम करना, कई दिनों तक स्नान न करना, गंदे कपड़े पहनना, दूषित पानी के संपर्क में आना या दूषित पानी वाले स्थान जैसे सीवर नाली में काम करना,
किसी केमिकल या दवाई से एलर्जी होना, दूषित चीजों चीजों का सेवन करना, किसी एलर्जी वाली चीज का सेवन करना, ज्यादा तेज धूप में काम करना आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा भी खाज खुजली के बहुत सारे कारण हो सकते हैं
खाज खुजली होने के लक्षण
Symptoms of itching in Hindi – अगर खाज खुजली के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या की इतने ज्यादा लक्षण नहीं होते हैं इसके कुछ ही मुख्य लक्षण होते हैं जिनसे आप इस समस्या को आसानी से पहचान सकते हैं जैसे त्वचा के ऊपर शुरू में हल्की व बाद में तेज खुजली होना,
धीरे-धीरे खुजली का बढ़ते रहना, खुजली वाले स्थान का बढ़ना, त्वचा मोटी होना, ज्यादा खुजली करने से त्वचा में खून या पिप निकलना, त्वचा का रूखी होना, त्वचा के ऊपर काले रंग के धब्बे बन जाना, त्वचा का लाल होना, ज्यादा खुजली से त्वचा के ऊपर छाले या घाव हो जाना आदि इस समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं
खाज खुजली से बचाव
Prevention of itching in Hindi – अगर आप खाज खुजली से बचना चाहते हैं तब आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आपको इस समस्या से बचा सकती है जैसे
- आपको ज्यादा दूषित पानी वाले क्षेत्र में नहीं रहना चाहिए वह शिविर नाली आदि में काम करने से बचना चाहिए
- आपको हर रोज स्नान करना चाहिए वह अपने शरीर के ऊपर मिट्टी आदि को अच्छे से साफ करना चाहिए
- आपको ज्यादा शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको तले भुने हुए व मिर्च मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए
- आपको ज्यादा चीनी व चीनी से बने हुए खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको ज्यादा उत्तेजक पदार्थ जैसे ही कड़क चाय, कॉफी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको अपनी त्वचा के ऊपर अलग-अलग प्रकार की क्रीम तेल वह शैंपू आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- आपको ज्यादा तेज धूप में काम करने से बचना चाहिए
- आपको अपनी आपको गंदे कपड़े वह बिस्तर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- आपको एलर्जी वाली केमिकल या दवाइयों आदि से बच कर रहना चाहिए
- आप को दूषित भोजन व दूषित पानी का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको हमेशा साफ पानी से ही स्नान करना चाहिए
- आपको नाली या नहर आदि में स्नान नहीं करना चाहिए
- आपको ज्यादा तेज गर्म व अधिक ठंडे भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको लंबे समय तक किसी एक ही एलोपैथिक दवाइयां जड़ी बूटी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको धूल मिट्टी वह कीटनाशक दवाइयों आदि से बच कर रहना चाहिए
- आपको त्वचा के ऊपर दो या दो से ज्यादा दिन तक खाज खुजली होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
खाज खुजली का उपचार
Scabies treatment in Hindi – अगर आपकी त्वचा के ऊपर खाज खुजली हो जाती है तब आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं जैसे
- आपको हर रोज स्नान करने के बाद नारियल के तेल से मालिश करनी चाहिए
- आपको नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर स्नान करना चाहिए
- आपको 20 से 25 नीम की पत्तियों और 10 ग्राम हल्दी को लगभग 2 गिलास पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर खाज वाली जगह को अच्छी तरह धोना चाहिए
- आपको लहसुन की कुछ कलियों को छीलने के बाद उसको कूट कर अपनी खुजली वाली जगह पर लगाना चाहिए
- आपको ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए
- आपको खुजली वाली जगह पर एलोवेरा को लगाना चाहिए
- आपको करेले के पत्ते और गुलाब जल को मिलाकर खाज वाली जगह पर लगाना चाहिए इससे आपकी खुजली में तुरंत राहत मिलती है
- आपको नारियल के तेल में राय के बीजों को पीसकर अपनी खाद वाली जगह पर लगाना चाहिए
लेकिन फिर भी अगर आपकी त्वचा के ऊपर बार-बार खुजली की समस्या उत्पन्न हो रही है तब आपको किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपनी त्वचा की जांच करवानी चाहिए या आप कुछ आयुर्वेदिक औषधियों व दवाइयों का भी इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है इन सभी को आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें
खाज खुजली उत्पन्न होने के कारण लक्षण बचाव व इसके उपचार पूरे शरीर में खुजली का कारण हाथ और पैर में खुजली होने का कारण दाने वाली खुजली का उपचार पूरे शरीर में खुजली की दवा tablet छोटे बच्चों की खुजली की दवा खुजली को जड़ से इलाज खुजली की बेस्ट टेबलेट नाम प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय