पाच अक्षरों से शुरू होने वाले शब्द Five Letter Words in Hindi
दोस्तों अगर आपको पाच अक्षर से शुरु होने वाले शब्द , वाक्य के बारे में जानना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में पाच अक्षर शुरू होने वाले 50 से ज्यादा अक्षर दिए गए है जिन्हें आप बच्चों को बता कर अच्छे से सिखा सकते हैं
कल्याणवादी
किलोमीटर
केदारनाथ
कपालभाति
कमलनाथ
केजरीवाल
कमलनाथ
कपालभाति
ख़बरदार
खूबसूरत
खुशखबर
खतरनाक
खुशखबरी
गिरिजाघर
भागलपुर
घबराहट
घनचक्कर
चहचहाना
चहचहाना
चिदंबरम
छत्तीसगढ़
जबरदस्त
जहानाबाद
जयनगर
मटकाकर
मिलनसार
महाप्रलय
मंगलवार
यादवपुर
राजनितिक
रायबरेली
राहतभरी
राजनयिक
वायरलेस
वनरक्षक
सुरक्षाबल
सेहतमंद
सहप्रवासी
सीतारमण
समझाएगा
सार्वजनिक
समझदार
सहचरण
स्वतंत्रता
हवनकुंड
हानिकारक
हरदयाल
हरभजन
हरिभजन
हजारीबाग
अवकलन
अपचयन
असहयोग
अपरदन
अगमतल
अनूपपुर
अवकरण
अंगरक्षक
अपमानित
ईमानदार
इलाहबाद
इन्टरनेट
इजराइल
उपचुनाव
उपकरण
उपनगर
उपददर
उपनयन
उपचयन
उम्मीदवार
एकपक्षीय
एकवचन
दखलंदाजी
गैरजरूरी
आत्मसम्मान
पाच अक्षरों से शुरू होने वाले 20 वाक्य
- राम ये बहुत समझदार लड़का है।
- सदन ये आज की फिल्म जबरदस्त थी।
- परमवीर का अपहरण हो गया है.
- माता -पिता अमरनाथ यात्रा पर गए है
- हवलदार बहुत कम करता है
- आदिमानव कच्चा खाना खाते थे
- ताजमहल शाहजा ने बनवाया था
- गिरिजाघर बहुत सुंदर चीज है
- छत्तीसगढ़ बहुत बड़ा शहर है
- राजमहल राजा का है
- खुद पर आत्मनिर्भर रहना चाहिए
- शहर में बालविवाह क़ानूनी अपराद है
- साहिल बहुत ईमानदार है
- अमन को दिनदहाड़े मारा
- मुझे घबराहट हो रही है
- कूड़ा – कचरा हमेशा कचरापात्र में डालना चाहिए
- अमन को कचरापात्र का नही पता है
- राम ने श्याम को बालविवाह करने से रोका
- राम ने श्याम दिनदहाड़े को चोरी करते पकड़ा
- आज की फिल्म का क्या जबरदस्त सीन था
आज की इस पोस्ट में आपको पाच अक्षरों से शुरू होने वाले शब्द के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में आप कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं. और इसके अलावा अन्य वर्ण से शुरू होने वाले शब्दों के बारे में भी हमारी वेबसाइट पर बता गया है वह भी सूची जरूर देखें.