बालतोड़ के कारण लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवा
हमें अपने दैनिक जीवन में कई प्रकार के अलग-अलग छोटी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. वैसे तो यह छोटी बड़ी समस्याएं अपने आप को समय के बाद ठीक हो जाती हैं. लेकिन कई बार यह छोटी दिखने वाली समस्या ही काफी खतरनाक साबित होने लगती हैं.
ऐसी ही एक समस्या बालतोड़ भी हैं. जो कि रोगी को खतरनाक दर्द देती हैं. आप में से भी बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनको यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती हैं.
तो आज इस ब्लॉग में हम आपको बालतोड़ क्या होता हैं. बालतोड़ के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने वाले हैं.
बालतोड़ क्या है
हमें अपनी त्वचा के ऊपर समय-समय पर अनेक प्रकार की फोड़े फुंसियों का सामना करना पड़ता हैं. जो कि कुछ समय के बाद में अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे फोड़े फुंसी होते हैं जो कि हमारी त्वचा पर बार-बार उत्पन्न होने लगते हैं और यह लंबे समय तक चलते हैं ऐसी ही एक समस्या बालतोड़ भी हैं.
इस स्थिति के उत्पन्न होने पर रोगी को तेज दर्द और बेचैनी का सामना करना पड़ता हैं. जब भी किसी इंसान की त्वचा के ऊपर बाल उसकी जड़ से टूट जाता हैं. तब उसमें काफी बार गांठ बनने लगती हैं. और फिर यह गांठ फोड़े का रूप ले लेती हैं.
कुछ समय बाद इस में मवाद इकट्ठा होने लगता हैं. जोकि कई बार अपने आप सूख जाता हैं. लेकिन कई बार यह ऊपर से फट जाता है.
जिसके कारण हमारी त्वचा के ऊपर बनने वाला यह फोड़ा घाव में बदल जाता हैं. इस घाव में खतरनाक दर्द के साथ-साथ मवाद बाहर आने लगता हैं. बालतोड़ दूसरी साधारण फोड़े फुंसियों से काफी खतरनाक होता हैं.
अगर इसका समय रहते इलाज न किया जाए तो रोगी को काफी परेशानी देती हैं. बालतोड़ फोड़े की कई अलग-अलग प्रकार होते हैं जिनमें नासूर, हिड्राडेनाइटिस सुपराटीवा, पायलोनिडल सिस्ट जैसे प्रकार शामिल हैं ज्यादातर बालतोड़ थोड़े की समस्या हमारी गर्दन जांग हाथ जैसी जगहों पर देखने को मिलती हैं. इसका आकार अखरोट के जितना बड़ा भी हो सकता हैं. लेकिन यह बालतोड़ के प्रकार के ऊपर निर्भर करता है.
बालतोड़ के कारण
वैसे तो देखने में बाल थोड़े काम थोड़े के जैसे ही समान दिखाई देती हैं. लेकिन यह आम फोड़े फुंसी से काफी खतरनाक होती हैं. अगर इस समस्या से समय रहते छुटकारा न पाया जाए तो यह आपकी त्वचा को बिल्कुल खराब कर सकती हैं. बालतोड़ फोड़े के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं जैसे
- इस समस्या को पैदा करने वाला सबसे मुख्य और आम कारण नामक स्टेफिलोकोकस ऑरियस बैक्टीरिया होता हैं. जोकि हमारी त्वचा के घाव से शरीर में पहुंच जाता हैं. और फिर यह बाल के नीचे इंफेक्शन फैलाता है
- हमारी नाक के अंदर अधिक दूषित पदार्थों का जमा होना
- रोगी को लंबे समय तक डायबिटीज की समस्या उत्पन्न होना
- रोगी का अपनी त्वचा के ऊपर साफ-सफाई न करना
- रोगी का धूल भरी फैक्ट्री आदि जैसी जगह पर काम करना
- रोगी का अलग-अलग प्रकार की केमिकल व दवाइयां बनाने वाली जगह पर काम करना
- रोगी का गंदे पानी से स्नान करना
- रोगी की त्वचा के बाल कमजोर होना
- रोगी का अपनी त्वचा के बालों को उखाड़ना
इसके अलावा भी बालतोड़ की समस्या उत्पन्न होने के पीछे का भी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से यह समस्या हमारी त्वचा के बाल के उखड़ने के कारण उत्पन्न होती है
बालतोड़ के लक्षण
बालतोड़ एक ऐसी समस्या हैं. जब भी यह हमारी त्वचा के ऊपर होती हैं. तब इससे पहले हमें कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं जिसे हम इस समस्या को आसानी से पहचान सकते हैं और इसकी उत्पत्ति से पहले ही इसको ठीक कर सकते हैं जैसे
- शुरुआती समय में हमारी त्वचा के ऊपर अचानक खुजली होना
- कुछ समय बाद त्वचा के ऊपर अचानक एक फोड़ा निकल जाना
- धीरे-धीरे फोड़े में मवाद जमा होना
- मवाद के आसपास का क्षेत्र सूज जाना
- फोड़े के आसपास असहनीय दर्द होना
- धीरे-धीरे फोड़े का साइज बड़ा होना
- रोगी को हल्का बुखार आना
- फोड़े के कारण रोगी को बेचैनी और घबराहट की समस्या होना
- रोगी को कमजोरी व थकान महसूस होना
- फोड़े के आसपास तेज खुजली होना
- फोड़े को खुजाने पर मवाद बाहर निकलना
- बार बार फोड़े में मवाद भरना
इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने पर आपको काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं लेकिन इस समस्या के उत्पन्न होने पर मुख्य रूप से आपकी त्वचा के ऊपर एक फोड़ा निकलता हैं. जिसमें असहनीय दर्द होता हैं. कई बार इस में मवाद भी इकट्ठा होने लगता है
बालतोड़ का होम्योपैथिक उपचार
अगर आपको बालतोड़ की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. और आप अंग्रेजी दवाओं का सेवन नहीं करना चाहते हैं तो आप काफी सारी होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी अपनी बालतोड़ की समस्या को ठीक कर सकते हैं बहुत सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
1.मिरिस्टिका सेबिफेरा(myristica sebifera)
अगर आपको बालतोड़ की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. और इस समस्या के कारण आपको तेज दर्द हो रहा हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा मिरिस्टिका सेबिफेरा(myristica sebifera) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह दवा आपको तुरंत बालतोड़ की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
2. हेपर-सल्फ (hepar-sulph)
अगर आपको अपनी त्वचा के ऊपर हल्की चोट लगने के बाद बार-बार बालतोड़ की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप ऐसी स्थिति में होम्योपैथिक दवा हेपर-सल्फ (hepar-sulph) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी त्वचा पर होने वाले बालतोड़ की समस्या को ठीक करने में मदद करती हैं. और यह आपको दर्द से भी राहत दिलाती है.
3. सिलिकिया (Silicea)
जब भी आपको अपनी त्वचा के ऊपर बालतोड़ की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा सिलिकिया (Silicea) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको दर्द और फोड़े में भरने वाली मवाद से राहत दिलाती हैं. इसका इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ ही समय में इस समस्या से छुटकारा दिला देती है.
4. बेलाडोना (belladonna)
कई बार आपको बालतोड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. लेकिन इसमें मवाद नहीं होता जब यह समस्या उत्पन्न होती हैं. तब आपकी त्वचा पर हल्की खुजली और जलन जैसी समस्या होती हैं. और फिर आपकी त्वचा के ऊपर बाल थोड़े निकल आता हैं. ऐसी स्थिति में आपको बेलाडोना (belladonna) का इस्तेमाल करना चाहिए.
5. सोरिनम (Psorinum)
बालतोड़ की समस्या को ठीक करने के लिए आप सोरिनम (Psorinum) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यहां आपकी त्वचा के ऊपर होने वाले अलग-अलग प्रकार के छोटे बड़े फोड़े को ठीक करने में मदद करती है.
इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाई हैं जो कि आपको बालतोड़ की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छी होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए बालतोड़ के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.