मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर 2021 pdf MP Police Constable Model
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप MP Police Constable Model मप्र पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको मप्र पुलिस कांस्टेबल का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.
mp police constable solved paper mp police constable solved paper book mp police constable solved paper pdf mp police constable study material pdf mp police constable test paper mp police exam book
मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर 2021 pdf MP Police Constable Model
नलियाँ A और B एक टंकी को क्रमशः 20 और 15 घंटे में भर सकती हैं। नली C टंकी को 30 घंटे में खाली कर सकती है। यदि एक ही समय में सभी नलियाँ खुली हैं, तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
(A) 10 घंटे
(B) 20 घंटे
(C) 15 घंटे
(D) 12 घंटे
Answer
12 घंटे
एक पार्टी में, जिसमें 200 मेहमान थे, 60% ने शाकाहारी भोजन किया और 50% ने मांसाहारी भोजन किया। मेहमानों के 30% ने शाकाहारी और मांसाहारी दोनों भोजन किया। पार्टी में कितने लोगों ने भोजन नहीं किया?
(A) 40
(B) 45
(C) 30
(D) 35
Answer
40
2, 3, 4, 5 और 6 से विभाज्य सबसे बड़ी 4 अंकीय संख्या है
(A) 9,999
(B) 9,810
(C) 9,960
(D) 9,870
Answer
9,960
12 विद्यार्थियों वाली कक्षा की औसत आयु 24 वर्ष है। यदि 22 और 23 के दो विद्यार्थी कक्षा छोड़ देते हैं, तो कक्षा की औसत आयु क्या हो जाएगी?
(A) 22.05 वर्ष
(B) 24.3 वर्ष
(C) 27.5 वर्ष
(D) 26 वर्ष
Answer
24.3 वर्ष
40, 45, 40 विद्यार्थियों के प्रत्येक अनुभाग के औसत अंक क्रमशः 70, 65,80 हैं। सभी संयुक्त अनुभागों का औसत अंक क्या होगा?
(A) 75.4
(B) 73.5
(C) 70
(D) 71.4
Answer
71.4
यदि एक संख्या का 15%, 1225 के 60% एक-चौथाई है, तो संख्या है-
(A) 1525
(B) 1225
(C) 1275
(D) 1200
Answer
1225
A और B एक कार्य को 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि B और C उसे 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं, एवं C और A उसे 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। वे सभी एक साथ 12 दिनों तक कार्य करते हैं, जब तक B और C छोड़ नहीं देते। कार्य को समाप्त करने के लिए A को कितने और दिन लगेंगे?
(A) 8 दिन
(B) 14 दिन
(C) 12 दिन
(D) 10 दिन
Answer
12 दिन
कर्नाटक एक्सप्रेस सांय 06:00 बजे बैंगलोर से दिल्ली के लिए निकलती है और 80 किमी प्रति घंटा की गति से चलती है। राजधानी एक्सप्रेस उसी समय दिल्ली से बैंगलोर के लिए निकलती है और 120 किमी प्रति घंटा की गति से चलती है। दिल्ली से बैंगलोर के बीच की कुल दूरी 3,000 किमी है। दोनों रेल गाड़ियाँ एक-दूसरे से मिलने से पहले कितना समय लेंगी?
(A) 10 घंटे
(B) 14 घंटे
(C) 15 घंटे
(D) 12 घंटे
Answer
15 घंटे
यदि एक संख्या दूसरी संख्या का 80% है, और उनके वर्गों का योग 164 है। तो वे संख्यायें ज्ञात करें
(A) 16, 20
(B) 8, 10
(C) 4,5
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
8, 10
मैंने अपनी बचत का 3/5 भाग खर्च कर दिया और अभी भी मेरे पास ₹ 2,000 बचे हैं। मेरी बचत क्या थी?
(A) 4,000
(B) 5,000
(C) 3,000
(D) 6,000
Answer
5,000
रोहित ने एक टेप रिकॉर्डर को ₹ 1500 में खरीदा ओर उसे ₹ 1800 में बेच दिया। टेप रिकॉर्डर का लाभ प्रतिशत ज्ञात करें
(A) 10%
(B) 20%
(C) 15%
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
20%
P और Q की वर्तमान आयु के बीच का अनुपात 6:7 है। यदि Q, P से 4 वर्ष बड़ा है, तो 4 वर्ष पश्चात P और Q की आयु का अनुपात क्या होगा?
(A) 7 : 9
(B) 5 : 8
(C) 3 : 8
(D) 7 : 8
Answer
7 : 8
एक वर्ग बनाने में प्रयुक्त तार से एक वृत्त बनाया गया । यदि वर्ग का क्षेत्रफल 121 वर्ग सेमी है, तो वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 300 वर्ग सेमी
(B) 384.25 वर्ग सेमी
(C) 154 वर्ग सेमी
(D) 121 वर्ग सेमी
Answer
154 वर्ग सेमी
एक दल ने 10 मैच जीते और 4 हारे। यदि ये मैच खेले गये मैचों का 70% प्रदर्शित करते हैं तो दल को और कितने अधिक मैच जीतने चाहिए जिससे कि 75% जीत का रिकॉर्ड हो जाये?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6
Answer
5
3 अंकीय महत्तम संख्या और 4 अंकीय लघुतम संख्या का योग क्या है?
(A) 10998
(B) 1999
(C) 1
(D) 10999
Answer
1999
औसत ज्ञात करें 64,67, 70, 73, 77& 81
(A) 72
(B) 68
(C) 78
(D) 75
Answer
72
एक चींटी फिसलन वाली ढलान पर चढ़ने की कोशिश कर रही है। हर घंटे वो 5 मीटर चढ़ती है, लेकिन अगले आधे घंटे में 3 मीटर फिसल जाती है। 13 मीटर की चढ़ाई के लिए चींटी कितना समय लेगी?
(A) 4-घंटे
(B) 7 घंटे
(C) 6 घंटे
(D) 3 घंटे
Answer
7 घंटे
एक रेलगाड़ी 80 मिनट में 10 किमी की दूरी तय करती है। यदि इसकी गति में 5 किमी प्रति घंटा की वृद्धि हो जाए, तो समान दूरी को तय करने में लिया गया समय होगा –
(A) 6.5 मिनट
(B) 6 मिनट
(C) 7.5 मिनट
(D) 7 मिनट
Answer
7.5 मिनट
X, Y से 20 वर्ष बड़ा है। यदि 5 वर्ष पहले, X की आयु Y की आयु से दुगनी थी, तो Y की वर्तमान आयु ज्ञात करें- ..
(A) 30
(B) 20
(C) 25
(D) 15
Answer
25
यदि α : b :: 3 : 7 है, तब (5α + 6b) : (α – 2b) क्या है?
(A) – 11 : 10 –
(B) – 57 : 11
(C) 11 : 10
(D) 57 : 11
Answer
– 57 : 11
‘लिटमस’ एक प्राकृतिक रंजक, …………. प्राप्त होता है…
(A) चुकंदर
(B) ब्लू बेरी
(C) लाइकेन
(D) चीन गुलाब
Answer
लाइकेन
किस धनराशि पर 10% के वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्ष में ₹ 756 ब्याज हो जाएगा?
(A) ₹ 3600
(B) ₹ 2950
(C) ₹ 3750
(D) ₹ 2800
Answer
₹ 3600
यदि वर्ग का परिमाप 32 सेमी. है, तो इसके विकर्ण की लम्बाई होगी
(A) 12√2 सेमी.
(B) 8√2 सेमी.
(C) 10 सेमी.
(D) 12 सेमी.
Answer
8√2 सेमी.
यदि 720 = 2 x 5 x α, तो ‘α’ का मान = …… .
(A) 9
(B) 7
(C) 15
(D) 72
Answer
72
मनुष्य में ध्वनि का उत्पादन इसके द्वारा होता
(A) कंठ
(B) श्वास नली
(C) अवटुग्रंथि
(D) कंठच्छद
Answer
कंठ
एक इवेंट मैनेजमेंट टीम ने 9610 कुर्सियों को वर्ग के रूप में व्यवस्थित करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पाया कि 6 कुर्सियां बच गई थी। प्रत्येक पंक्ति में कितनी कुर्सियाँ थीं?
(A) 94
(B) 86
(C) 89
(D) 98
Answer
98
समांतर चतुर्भुज का आधार इसकी ऊँचाई का दो गुना है। यदि क्षेत्रफल 648 वर्ग सेमी. है, तो आधार होगा
(A) 28 सेमी.
(B) 32 सेमी.
(C) 24 सेमी.
(D) 36 सेमी.
Answer
36 सेमी.
निर्वात में प्रकाश की गति होती है
(A) 3 x 1010 m/s
(B) 3 x 108 m/s
(C) 2 x 108 m/s
(D) 2.25 x 108 m/s
Answer
3 x 108 m/s
बेलन के आधार की परिधि 44 सेमी. है और यदि इसकी ऊँचाई 12 सेमी. है, तो बेलन का आयतन होगा
(A) 2642 घन सेमी.
(B) 1848 घन सेमी.
(C) 2468 घन सेमी.
(D) 1682 घन सेमी.
Answer
1848 घन सेमी.
नाभिकीय शक्ति संयंत्र में प्रयुक्त होने वाला ईंधन है
(A) गैसोलीन
(B) सोना
(C) यूरेनियम
(D) रेडियम
Answer
यूरेनियम
पद ‘प्रोटोप्लाज्मा’ किसने प्रतिपादित किया?
(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) रुडोल्फ विर्चो
(D) पुरकिंजे
Answer
पुरकिंजे
जर्मन इंजीनियर, रुस्का तथा क्नॉल अपने निम्न आविष्कार के लिए जाने जाते हैं
(A) सूक्ष्मजीव
(B) सूक्ष्मदर्शी
(C) लेजर
(D) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी
Answer
इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी
निम्न में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस है?
(A) हाइड्रोजन
(B) मेथेन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
Answer
मेथेन
हालांकि चाँदी बिजली का श्रेष्ठतम संवाहक है, फिर भी इसका इस्तेमाल बिजली के तारों को बनाने के लिए नहीं किया जाता है क्योंकि
(A) यह तन्य नहीं है।
(B) यह एक चमकदार धातु है।
(C) इसमें न्यूनतम तनन-सामर्थ्य है।
(D) यह बहुत महंगी है।
Answer
यह बहुत महंगी है।
जब 4 x 6 + 12x4 + 3x3 – 2x2 को 2x2से विभाजित किया जाता है, जो प्राप्त भागफल की कोटि होती है-.
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
Answer
4
………….. में गहरे तथा हल्के बंध होते हैं
(A) चिकनी पेशी
(B) उपास्थि
(C) धारीदार पेशी
(D) अस्थि
Answer
धारीदार पेशी
कोशिका का बाह्यतम आवरण ………. कहलाता है
(A) हरितलवक
(B) कोशिकाद्रव्य
(C) कोशिका झिल्ली
(D) कोशिका रस
Answer
कोशिका झिल्ली
निर्मित भोजन, पत्तियों से विभिन्न भागों में …. ……. द्वारा ले जाया जाता है
(A) फ्लोएम
(B) वाहिका ऊतक
(C) जाइलेम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
फ्लोएम
शुष्क सेल के भीतर धनात्मक टर्मिनल निम्न का बना होता है
(A) जिंक की छड़
(B) एल्युमीनियम की छड़
(C) तांबे की छड़
(D) कार्बन की छड़
Answer
पोटैशियम और आयोडीन के उत्पादन में प्रयुक्त होने वाला भूरा शैवाल है
(A) गेलिडियम
(B) लैमिनैरिया
(C) सारगैस्सम
(D) पॉरफाइरा
Answer
लैमिनैरिया
MP Police Constable Model मप्र पुलिस कांस्टेबल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में mp police constable sample paper, mp police constable science question, mp police constable solved paper, mp police constable solved paper book, mp police constable solved paper pdf, mp police constable study material pdf, mp police constable test paper, mp police exam book, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.