संग्रहणी क्या होता हैं. संग्रहणी के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा
जब तक हम भोजन खाते हैं. और भोजन से हमारा शरीर जरूरी पोषक तत्व प्राप्त करके इसको मल के द्वारा बाहर निकालता रहता हैं. तब तक हमारा शरीर बिल्कुल स्वस्थ रहता हैं. लेकिन जब भी हमारी पाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या आती हैं. तब हमें अलग-अलग तरह की बीमारियों का सामना करना
क्योंकि ज्यादा देर तक मल का हमारे शरीर में रहना हमारे लिए खतरनाक होता हैं. और यह हमारे शरीर में बीमारियां पैदा करता हैं. लेकिन कई बार हमारी आंतो में परेशानियां होने लगती हैं. जिसकी वजह से हमें मल को त्यागने में परेशानी होती है
इससे हमारे पूरे शरीर का संतुलन बिगड़ जाता हैं. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी ही एक समस्या संग्रहणी के बारे में बताने वाले हैं. संग्रहणी क्या होता हैं. संग्रहणी रहने के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा
संग्रहणी क्या होता हैं. What is a sprue in Hindi
हमारे शरीर में समय-समय पर अलग-अलग प्रकार के विकार उत्पन्न होते रहते हैं. संग्रहणी भी इसी तरह का एक विकार होता हैं. जो कि हमारे शरीर की बड़ी आंत में उत्पन्न होता हैं. और इससे हमारे शरीर की बड़ी आंत पर काफी प्रभाव पड़ता है
जब यह विकार उत्पन्न होता हैं. तब हमारे शरीर में कब दस्त और पेट में ऐंठन की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. और इसी को संग्रहणी कहा जाता हैं. संग्रहणी अलग अलग लोगो पर अलग अलग प्रभाव डालती हैं. कुछ लोगों में कब्ज़ दस्त की समस्या धीरे होती हैं. तो कुछ लोगों में यह समस्या काफी तीव्र हो सकती हैं. जब किसी रोगी के शरीर में संग्रहणी की समस्या उत्पन्न हो जाती है
तब इससे रोगी को बार बार लैट्रिन करना पड़ता हैं. अगर आपको संग्रहण की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं. तब आपको इसको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक इस समस्या के रहने पर यह आपके शरीर में दूसरी बीमारियां भी उत्पन्न कर सकती हैं. और इससे आपके पूरे शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है
जिसके कारण आपको कमजोरी थकान और बाबासीर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आप कुछ होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं
संग्रहणी के कारण causes sprue in Hindi
वैसे तो इस समस्या के उत्पन्न होने की सटीक कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं लगा हैं. लेकिन कुछ ऐसे आम कारण होते हैं. जिनके कारण किसी भी रोगी को संग्रहणी की समस्या हो सकती हैं. जैसे
- ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
- रोगी की आंत में संक्रमण व इन्फेक्शन होना
- रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
- रोगी का लंबे समय तक खाली पेट रहना
- रोगी का एक ही समय पर अधिक मात्रा में भोजन खाना
- रोगी का ज्यादा शराब का सेवन करना
- रोगी का ज्यादा मानसिक तनाव रखना
- रोगी का दूषित खाद्य पदार्थों का सेवन करना
- रोगी का दूषित पानी का सेवन करना
- रोगी का ज्यादा कठोर भोजन का सेवन करना
- रोगी की पाचन शक्ति कमजोर होना
- रोगी का ज्यादा हस्तमैथुन और संभोग करना
- रोगी की आंत पर गहरी चोट लगना
- ज्यादा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना
- ज्यादा गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना
- रोगी के शरीर में पानी की कमी होना
इसके अलावा भी संग्रहणी की समस्या उत्पन्न होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं. लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई सटीक कारण पता नहीं लगाया जा सका है
संग्रहणी के लक्षण sprue characteristics in Hindi
जब भी किसी रोगी को संग्रहणी की समस्या होती हैं. तब इस समस्या के उत्पन्न होने पर रोगी में काफी सारे अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं. जिससे रोगी इस समस्या को आसानी से पहचान सकता हैं. और उस समय रहते इसका उपचार करवा सकता हैं. जैसे
- रोगी को लंबे समय तक कब्ज की समस्या रहना
- रोगी को बार बार दस्त लगना
- रोगी के पेट में ऐठन होना
- रोगी को पेट दर्द रहना
- रोगी के पेट में गैस बनना
- रोगी के पाचन तंत्र में कमजोरी आना
- रोगी को सिरदर्द की समस्या रहना
- रोगी का पेट फुला हुआ दिखाई देना
- रोगी की भूख प्यास कम होना
- रोगी को पीले चमकदार दस्त लगना
- रोगी के मल में बलगम दिखाई देना
इसके अलावा भी काफी सारी ऐसे और लक्षण होते हैं. जो कि आपको संग्रहणी की समस्या में दिखाई दे सकते हैं
संग्रहणी की होम्योपैथिक उपचार Homeopathic treatment of sprue in Hindi
काफी सारे लोग संग्रहणी को एक आम समस्या समझते हैं. जिसके कारण वह इस समस्या के शुरुआती समय में दवाइयां नहीं लेती और बाद में यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. जिस से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता हैं. अगर आपको संग्रहणी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. तब आप इस समस्या से होम्योपैथिक दवाओं के जरिए छुटकारा पा सकते हैं. बहुत सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपकी इस समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करती है
-
एंटीमोनियम क्रूडम (antimonium crudum)
अगर आपको संग्रहणी की समस्या समस्या उत्पन्न होने के कारण मल में बलगम आना, पानी जैसे पतले दस्त आना, बार-बार कब्ज की समस्या होना और पेट फुला हुआ दिखाई देना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आपको होम्योपैथिक दवा एंटीमोनियम क्रूडम (antimonium crudum) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है
2. अर्जेंटम नाइट्रिकम (argentum nitricum)
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जो कि ज्यादा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते इसलिए उनको संग्रहणी की समस्या उत्पन्न होने पर अंग्रेजी दवाएं सहन नहीं होती अगर आपको संग्रहणी की समस्या के कारण बार-बार दस्त लगना, कब्ज होना, मल में बलगम दिखाई देना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आपको होम्योपैथिक दवा अर्जेंटम नाइट्रिकम (argentum nitricum) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है
3. आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album)
आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album) भी एक ऐसी दवा हैं. जो कि काफी सारी बीमारियों को ठीक करने में मदद करती हैं. अगर आपको संग्रहणी की समस्या हैं. जिसके कारण आपको मानसिक तनाव, बार बार दस्त लगना, मल में खून आना जैसी समस्याएं हो रही हैं. तब आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवाई आपको काफी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करती है
4. कोलोसिंथिस (colocynthis)
संग्रहणी की समस्या उत्पन्न होने पर आप होम्योपैथिक दवा कोलोसिंथिस (colocynthis) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको पेट में पथरी होना मल में बलगम आना, मल करते समय दर्द होना, चिकना व चिपचिपा मल निकलना और पेट में दर्द जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद साबित होती है
5. लिलियम टिग्रीनम (lilium tigrinum)
कई बार संग्रहणी की समस्या उत्पन्न होने के कारण आपका मल ढीला व गहरे रंग का होना, मल में बदबू आना, सुबह के समय दस्त लगना, बार-बार ऐठन होना, शरीर में कब्ज की समस्या रहना, पेट फुला हुआ महसूस होना जैसी समस्याएं होने लगती है
ऐसी समस्याएं उत्पन्न होने पर आप होम्योपैथिक दवा लिलियम टिग्रीनम (lilium tigrinum) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है
इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपको संग्रहणी की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और एक बार आपका टेस्ट करवाना चाहिए
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई संग्रहणी के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें