सफेद धब्बों के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा
आज के समय में हर इंसान सुंदर दिखना चाहता है और सुंदर दिखने के लिए हम अलग-अलग प्रकार की चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार हमारे शरीर पर कुछ ऐसी समस्याएं हो जाती है जिससे हमारी सुंदरता में कमी आती है और हमारा आकर्षण खत्म हो जाता है
इसी तरह से कई बार हमारी त्वचा के ऊपर अपने आप सफेद धब्बे होने लगते हैं जो कि देखने में बहुत ही अजीब लगते हैं और यह धब्बे धीरे-धीरे पूरे शरीर पर फैल जाते हैं तो आज इस ब्लॉग में हम आपको इसी समस्या के बारे में बताने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको सब सफेद धब्बों के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने वाले हैं
सफेद धब्बे क्या होते है What are White Patches in Hindi
वैसे तो हमारे शरीर पर कई बार कुछ ऐसे ही छोटे सफेद धब्बे होते हैं जो कि अपने आप कुछ समय के बाद ठीक हो जाते हैं लेकिन कई बार हमारी त्वचा के ऊपर काफी बड़े साइज के सफेद धब्बे होने लगते हैं और यह धब्बे धीरे-धीरे हमारे पूरे शरीर पर फैलने लगते हैं
अगर एक बार यह किसी रोगी को हो जाते हैं तब इस से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होता है यह यह एक प्रकार का पिगमेंटेशन विकार होता है जोकि हमारी त्वचा के रंग को बदल देता है और इसके कारण ही हमारी त्वचा के ऊपर दूधिया रंग के सफेद चकते या धब्बे बनने लगते हैं
आज के समय में यह समस्या हमारे देश के लगभग 10% से भी ज्यादा लोगों को हो चुकी है इस समस्या का उत्पन्न होने का कोई टाइम नहीं होता यह समस्या किसी भी छोटे बच्चे, बुजुर्ग, जवान या महिला को हो सकते हैं अगर आपको यह समस्या उत्पन्न हो गई है
तब आपको इस समस्या का शुरुआती समय में ही उपचार करवाना चाहिए जिसके लिए आप कुछ होम्योपैथिक दवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपकी इस समस्या को ठीक करने में मदद करती है हालांकि इस समस्या को ठीक होने में आपको समय जरूर लगता है
सफेद धब्बों के क्या कारण What causes White Patches
वैसे तो इस खतरनाक समस्या का अभी तक कोई सटीक कारण पता नहीं लगाया गया है लेकिन कुछ ऐसे आम कारण होते हैं जिनसे हमें यह समस्या उत्पन्न हो सकती है
- रोगी को थायराइड की समस्या होना
- रोगी को डायबिटीज की समस्या होना
- इसके अलावा बॉडी में ऑटो ह्यूमन रोग होना
- रोगी का ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
- रोगी को अपने माता-पिता से इस बीमारी का आना
- रोगी का ज्यादा शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
- रोगी को किसी प्रकार का इन्फेक्शन होना
- रोगी का दूध के साथ अंडे आदि का सेवन करना
- रोगी का लौकी तोरी आदि की सब्जी में दूध डालकर खाना
- रोगी का ज्यादा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना
- रोगी का ज्यादा सेट सप्लीमेंट का सेवन करना
- रोगी को किसी प्रकार का साइड इफेक्ट होना
- रोगी की त्वचा के बाल सफेद होना
- रोगी का अपनी त्वचा के ऊपर अलग-अलग प्रकार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का युद्ध करना
- रोगी का अलग-अलग तरह की केमिकल युक्त साबुन शैंपू आदि से स्नान करना
इसके अलावा इस समस्या के मुख्य कारण के बारे में अभी तक पता लगाया नहीं जा सका है हालांकि यह बीमारी हमारे शरीर में किसी खास हारमोंस में बदलाव के कारण भी उत्पन्न हो सकती है
सफेद धब्बों के लक्षण Symptoms of White Patches in Hindi
वैसे तो जब भी हमारे शरीर पर सफेद धब्बों की समस्या उत्पन्न होती है तब शुरुआत में हमारी त्वचा के ऊपर बिल्कुल छोटे सफेद धब्बे दिखाई देने लगते हैं लेकिन कुछ समय निकल जाने के बाद यह धब्बे अपने आप बड़े हो जाते हैं और इससे हमारे शरीर के डब्बे वाली जगह त्वचा बिल्कुल साफ हो जाती है और धीरे-धीरे यह शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगती है
- स्वाति समय में रोगी त्वचा के ऊपर हल्का छोटा धब्बा होना
- कुछ में निकल जाने के बाद में धब्बों का साइज बड़ा होना
- धब्बे शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलने लगना
- कुछ सालों तक इस धब्बे के रहने पर रोगी के पूरे शरीर की त्वचा सफेद होना
- रोगी की त्वचा ज्यादा धूप और गर्म वातावरण में लाल होना
- रोगी की त्वचा के ऊपर खुजली और जलन होना
- रोगी को डायबिटीज की समस्या होना
- रोगी को थायराइड की समस्या होना
- रोगी को सफेद धब्बों के कारण बेचैनी घबराहट जैसी समस्या होना
- रोगी के मानसिक संतुलन में बदलाव आना
- रोगी का अपने सफेद धब्बों की समस्या को लेकर चिंता में रहना
इसके अलावा भी सफेद धब्बों की समस्या उत्पन्न होने पर रोगी में कई और अलग-अलग लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं
सफेद धब्बों की होम्योपैथिक दवा Homeopathic treatment for White Patches in Hindi
अगर आपके शरीर पर सफेद धब्बों की समस्या उत्पन्न हो गई है तब आप इस समस्या को होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाएं आती है जो कि आपकी इस समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकती है हालांकि इन दवाइयों का आपको लंबे समय तक सेवन करना पड़ सकता है
-
कैल्केरिया कार्ब (Calcarea Carb)
अगर आपकी त्वचा के ऊपर गहरे सफेद रंग के धब्बे हो गए हैं तब आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए होम्योपैथिक दवा कैल्केरिया कार्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी त्वचा के ऊपर होने वाले सफेद धब्बों को नियंत्रण में करती है और उनको ठीक करने का काम करती है और यह दवाई आपके शरीर में काफी सारी और समस्याओं को भी ठीक कर सकती है
2. थूजा (Thuja)
सफेद धब्बों की समस्या को नियंत्रण करने के लिए आप होम्योपैथिक दवा कैल्केरिया कार्ब (Calcarea Carb) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह तेल के रूप में आती है जिसको आपको अपने सफेद धब्बों वाली जगह के ऊपर लगाना होता है नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ ही समय में सफेद धब्बों की समस्या से छुटकारा दिला देती है
3. आर्सेनिक सल्फ़ फ्लेवम (arsenic sulph flavum)
अगर आपको काफी दिनों से सफेद धब्बों की समस्या है और यह धीरे-धीरे आपके शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल रही है तब आपको होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक सल्फ़ फ्लेवम (arsenic sulph flavum) का इस्तेमाल करना चाहिए
यह आपको सफेद धब्बों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है क्योंकि कई बार सफेद धब्बों की समस्या उत्पन्न होने पर आपको काफी सारी और समस्याएं होती है जिनमें बेचैनी घबराहट करोड़ और चिंता जैसी समस्याएं शामिल है
4. सिलिशिया (Cilicia)
अगर आपको सफेद धब्बों की समस्या होने के कारण बेचैनी घुटन घबराहट आत्मविश्वास में कमी की समस्या हो रही है तब आप ऐसी स्थिति में सिलिशिया (Cilicia) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह दवाई आपको सफेद धब्बों की समस्या से छुटकारा दिलाने का काम करती है हालांकि इस दवाई का इस्तेमाल करने पर आपको अधिक पसीना आ सकता है
5. सीपिया (sepia)
कई बार सफेद धब्बों की समस्या उत्पन्न होने के बाद में बड़े बुजुर्ग लोगों में अधिक पसीना आने लगता है जिससे उनको अपनी त्वचा पर दवाई का इस्तेमाल करने में भी परेशानी होती है ऐसे रोगियों को होम्योपैथिक दवा सीपिया (sepia) का इस्तेमाल करना चाहिए
यह आपको सफेद धब्बों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपकी इस समस्या को कुछ ही दिनों में ठीक कर सकती है
इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाई आती है जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिला सकती है लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई सफेद धब्बों के कारण लक्षण और इसके होम्योपैथिक उपचार के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
treatment for white spots on skin,white patches on skin treatment,homeopathy treatment for mouth white patches,white patches on skin homeopathic treatment,