सिर में फोड़े फुंसी के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा
आजकल की तेजी से बदलते हुए खान-पान के कारण हमारे शरीर में कई ऐसे रोग उत्पन्न होने लगे हैं. जो पहले हमें इतने ज्यादा देखने को नहीं मिलते थे इसी तरह से आपने देखा होगा कि काफी बार हमारी त्वचा के ऊपर अलग-अलग प्रकार के फोड़े फुंसियां भी हो जाते हैं.
जिनमें तेज दर्द के साथ साथ हमें काफी सारी और परेशानियां होती हैं. लेकिन कई बार यही फोड़े फुंसियां हमारे सिर में भी होने लगते हैं. अगर यह हमारे सिर में उत्पन्न होते हैं. तब हमें इससे काफी परेशानी होती हैं.
यह जल्दी से ठीक दिन नहीं होते तो आज इस ब्लॉग में हम आपको सिर के फोड़े फुंसियों के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने वाले हैं
सिर में फोड़े फुंसी होना Head Boils
फोड़ा एक प्रकार की गांठ होती हैं. जिसमें मवाद भरा होता हैं. और यह हमारी त्वचा के ऊपर अपने आप किसी भी हिस्से पर पैदा हो जाता हैं. और इसके उभरने पर हमें तेज दर्द, जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता हैं. ज्यादातर फोड़ा हमारे बालों के रूम में उत्पन्न होता हैं.
लेकिन कई बार यही फोड़े हमारे सिर में भी उत्पन्न होने लगते हैं. क्योंकि हमारे सिर में भी बालों के रोग होते हैं. जहां पर यह पैदा होता हैं. ज्यादातर यह समस्या गर्मियों के मौसम में ही उत्पन्न होती हैं. क्योंकि गर्मियों के मौसम में ज्यादा पसीना आता हैं. और इसी की वजह से हमें सिर में फोड़े फुंसियों की समस्या उत्पन्न होने लगती है
अगर आपको बार-बार सिर में फोड़े फुंसियों की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आपको इसका उपचार करवाना चाहिए क्योंकि अगर आपको यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती हैं. तब इससे आपके सिर के बालों में कमजोरी आती हैं. और इससे आपके सिर के बाल भी झड़ने लगते हैं.
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाएं आती हैं. जो कि आप को अलग-अलग प्रकार के फोड़े फुंसियों से राहत दिलाने का काम करती है
सिर में फोड़े फुंसियों के कारण Causes of Boils on Head
जिस तरह से हमारी त्वचा के किसी दूसरे हिस्से पर फोड़े फुंसियां पैदा होती हैं. वैसे ही हमारे सिर में भी फोड़े फुंसियों पैदा होती हैं. जिनके काफी सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं. जैसे
- ज्यादा गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना
- रोगी की सिर की त्वचा तैलीय होना
- रोगी के सिर में डैंड्रफ जमा होना
- रोगी के शरीर में गर्मी होना
- रोगी के सिर में गंदगी जमा होना
- रोगी का अलग-अलग प्रकार के कॉस्मेटिक और हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
- रोगी का गंदे पानी से स्नान करना
- रोगी का ज्यादा तले भुने हुए भोजन का सेवन करना
- रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसी चीजों का सेवन करना
- रोगी के सिर में संक्रमण या इन्फेक्शन होना
- रोगी के सिर में ज्यादा पसीना आना
- रोगी का ज्यादा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना
- रोगी का किसी फोड़े फुंसी को छूने के बाद अपने सिर में हाथ लगाना
- रोगी के सिर के बालों की रोम कमजोर होना
- रोगी का ज्यादा लंबे समय तक गर्मी में काम करना
- रोगी का कई दिनों तक स्नान ना करना
इसके अलावा भी सिर में फोड़े फुंसियां होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं
सिर में फोड़े फुंसियों के लक्षण Symptoms of Boils on Head
जब भी आपको सिर में फोड़े फुंसियों की समस्या उत्पन्न होती हैं. तो सबसे पहले आपको अपने सिर में हल्का एक या दो फोड़ा नजर आता हैं. जो कि इस समस्या का सबसे मुख्य लक्षण होता हैं. इसके अलावा भी आपको काफी सारे और लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे
- रोगी की सिर की त्वचा के ऊपर हल्का दर्द होना
- कुछ समय बाद त्वचा के ऊपर एक फोड़ा निकलना
- फोड़े को छूने पर तेज दर्द व जलन होना
- रोगी के सिर के फोड़े में धीरे-धीरे मवाद इकट्ठा होना
- कुछ समय बाद फोड़े अपने आप दब जाना या फोड़े से मवाद बाहर निकलना
- धीरे-धीरे सिर के दूसरे हिस्सों में फोड़े फुंसी उत्पन्न होना
- रोगी के सिर के बाल झड़ना
- रोगी को बेचैनी और घबराहट रहना
- लंबे समय तक समस्या रहने पर रोगी के सिर के बाल कमजोर होना
- रोगी के सिर में गंजापन आना
इनके अलावा भी जब भी किसी रोगी को फोड़े फुंसियों की समस्या उत्पन्न होती हैं. तो काफी सारे को और लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों में यही लक्षण दिखाई देते हैं
सिर में फोड़े फुंसी की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine for head boils
अगर आपके सिर में फोड़े समस्या उत्पन्न हो गई हैं. और आपको उनसे राहत नहीं मिल रही हैं. तब आप कुछ होम्योपैथिक दवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जिनसे आपको सिर के फोड़े फुंसियों से तुरंत राहत मिलती है
1. बेलाडोना 30 (belladonna 30)
अगर आपको बार-बार सिर में फोड़े फुंसियों की समस्या उत्पन्न हो रखी हैं. तब आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए होम्योपैथिक दवा बेलाडोना 30 (belladonna 30) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस दवा का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ ही दिनों में सिर के फोड़े फुंसियों की समस्या से छुटकारा दिला देती है
2. हिपर सल्फर 6x / 200 (Hiper Sulfur 6x / 200)
सिर में होने वाले फोड़े फुंसियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप हिपर सल्फर 6x / 200 (Hiper Sulfur 6x / 200) दवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह दवा भी आपको इस समस्या से काफी जल्दी छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको अच्छा रिजल्ट देती हैं. और इससे आपके सिर में खुजली जलन और दर्द से भी राहत मिलती है
3. सिलिका 30 (silica 30)
बहुत सारे लोग अलग-अलग प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी उनको सिर के फोड़े फुंसियों की समस्या से राहत नहीं मिलती हैं.
ऐसे लोगों को होम्योपैथिक दवा सिलिका 30 (silica 30) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा सिर के फोड़े फुंसियों ,दर्द, जलन और लालिमा जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करती है
4. मर्क्यूरियस सोल्यूबिलस 30 (Mercurius Solubilus 30)
सिर में फोड़े फुंसियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप होम्योपैथिक दवा मर्क्यूरियस सोल्यूबिलस 30 (Mercurius Solubilus 30) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह दवा भी आपको सिर में होने वाली फोड़े फुंसियों। दर्द और जलन की समस्या से राहत दिलाने का काम करती है.
5. आर्सेनिक एल्बम 30 (arsenic album 30)
अगर आपको सिर में डैंड्रफ, बाल झड़ना, खुजली आना, फोड़े फुंसी होना जैसी समस्याएं हैं. तब आप होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 (arsenic album 30) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से आसानी से छुटकारा दिला देती हैं. इसके अलावा भी यह दवा आपको काफी सारी और परेशानियों से राहत दिलाने का काम करती है.
इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपको सिर में फोड़े फुंसियों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई सिर में फोड़े फुंसियों के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहती हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.