सिलफिस, उपदश, सुजाक, आतशक के कारण लक्षण बचाव व उपचार
इससे पिछले कई ब्लॉग में हमने आप को पुरुषों और महिलाओं में उत्पन्न होने वाले यौन रोग व उन समस्याओं के बारे में बताया है जो की बहुत ही खतरनाक होती है और इनसे इंसान को बहुत ज्यादा परेशानी होती है तो इस ब्लॉग में हम ऐसे ही यौन रोग के बारे में बात करने वाले हैं जो कि एक खतरनाक बीमारी है
इस ब्लॉग में हम बात करेंगे पुरुषों में उत्पन्न होने वाले सिलफिस या सुजाक रोग के बारे में इस ब्लॉग में हम आपको इस रोग उत्पन्न होने के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार आदि के बारे में विस्तार से बातें करने वाले है.
सिलफिस या सुजाक रोग क्या होता है ?
What is Sylphis or Gonorrhea? in Hindi – यह एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसको कई प्रकार के अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे सिलफिस, उपदश, सुजाक, आतशक आदि यह एक दुखदायक बीमारी होती है लेकिन यह बीमारी हमारी कि किसी गलतियों के कारण उत्पन्न होती है जब किसी इंसान के शरीर में इस बीमारी का प्रकोप हो जाता है
तब इससे पुरुषों व महिलाओं के जननांगों के ऊपर जख्म बन जाते हैं और फिर समय पर इलाज न मिलने से धीरे-धीरे यह जख्म शरीर के दूसरे भागों में भी फैलने लगते हैं इस समस्या के उत्पन्न होने पर कई बार पुरुषों की नाक की हड्डी और लिंग गल जाते हैं और यह रोग एक संक्रामक रोग है जो कि एक दूसरे इंसान में आसानी से फ़ैल सकता है
यह रोग यह रोग गोनोकोक्कस संक्रामक कीटाणु के कारण उत्पन्न होता है जो कि किसी भी महिला या पुरुष के जौनांगो में मौजूद होता है और फिर आपस में संभोग करने से यह कीटाणु एक दूसरे में आसानी से फैल जाता है कई बार यह बीमारी हमें डॉक्टरों के उपकरण के द्वारा भी आ सकती है
क्योंकि अगर डॉक्टर किसी यन्त्र का इस्तेमाल इस बीमारी से रहित इंसान के इलाज में करते हैं और फिर उसको बिना किसी स्वस्थ इंसान के ऊपर इस्तेमाल करते हैं तब ये कीटाणु उस स्वस्थ इंसान के शरीर में चला जाता है और ऐसे ही यह बीमारी आपस में आगे बढ़ती है हालांकि यह बीमारी पुरुषों के अलावा किसी जानवर या अन्य प्राणी में उत्पन्न नहीं होती
सिलफिस या सुजाक रोग के कारण
Causes of syphilis or gonorrhea in Hindi – अगर इस बीमारी के फैलने के कारणों के बारे में बात की जाए तो जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया यह बीमारी एक संक्रामक बीमारी है जो कि एक दूसरे इंसान में आसानी से फ़ैल सकती है लेकिन यह बीमारी ज्यादातर चरित्रहीन या वेश्यावृत्ति की महिलाओं में उत्पन्न होती है
इसके अलावा पुरुषों में यह बीमारी अपनी पत्नी के अलावा किसी कॉल गर्ल या चरित्रहीन महिला के साथ संभोग करने से उत्पन्न होती है और फिर इसी के कारण यह बीमारी उस पुरुष की पत्नी में भी उत्पन्न हो सकती है और इसी तरह से अगर कोई महिला किसी गैर मर्द के साथ संभोग करती है
तब उसके द्वारा उसके पति में यह बीमारी उत्पन्न हो जाती है और इसके अलावा यह बीमारी डॉक्टरों के यंत्रों से भी फैल सकती है क्योंकि कई बार डॉक्टर इस बीमारी की जांच करते समय अपने यंत्र को इस्तेमाल करते हैं और फिर बिना सैनिटाइज किए हुए वे यंत्र किसी दूसरे इंसान के ऊपर इस्तेमाल किए जाते हैं
तो यह बीमारी आपस में फैल सकती है इसके अलावा इस समस्या के कई सामान्य कारण भी होते हैं जैसे गोनोरिया को चुंबन, गले लगाने आपस में सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना, स्विमिंग पूल में स्नान करना, शौचालय की सीट आदि को बिना साफ किए इस्तेमाल करना, गर्भवती महिला से यह बीमारी उसके बच्चे में भी फैल सकती है बिना कंडोम के संभोग करना आदि
सिलफिस या सुजाक रोग के लक्षण
Symptoms of syphilis or gonorrhea disease in Hindi – अगर इस समस्या के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो इस समस्या के महिलाओं में अलग-अलग लक्षण होते हैं वह पुरुषों में अलग-अलग लक्षण होते हैं महिलाओं के लक्षणों बारे में बात की जाए तो
महिलाओं के शरीर में इस समस्या के उत्पन्न होने पर उनकी योनि में स्त्राव होने लगता है वह पेशाब करते समय जलन होने लगती है इसके अलावा महिला के जौनांगो के ऊपर लाली आ जाती है और धीरे-धीरे जख्म बन जाता है
पुरुषों के बारे में बात की जाए तो पुरुषों में समस्या के उत्पन्न होने पर पुरुषों के लिंग के ऊपर सूजन व् लाली आ जाती है धीरे-धीरे लालिमा घाव में बदल जाती है पुरुषों के लिंग स्राव होने लगता है पुरुषों को भी पेशाब करते समय जलन हो सकती है इसके अलावा पुरुषों के दोनों अंडकोष में दर्द व सूजन की समस्या उत्पन्न होने लगती है
इसके अलावा कुछ ऐसे लक्षण भी होते हैं जो कि महिलाओं व पुरुषों दोनों में देखे जाते हैं जैसे गुदे में तेज दर्द होना, गूदे से रक्त स्त्राव होना, गुदे में अलग प्रकार के स्त्राव होना, गले में इंफेक्शन होना व आँखों में इन्फेक्शन होना आदि
सिलफिस या सुजाक रोग के बचाव
Prevention of syphilis or gonorrhea disease in Hindi – अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आपको इन समस्याओं से बचा सकती है जैसे
- किसी भी महिला या पुरुष को किसी गैर मर्द या महिला के साथ संभोग नहीं करना चाहिए
- आप को संभोग करते समय कंडोम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए
- आपको संभोग के दौरान किसी भी प्रकार के जौनांगो को चुमना नहीं चाहिए
- आपको अगर इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है तब तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए
- अगर आपके घर में कोई इस समस्या से परेशान है तब आपको उसके तोलिए, टॉयलेट की सीट, व बाथटब आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- आपको कभी भी स्विमिंग पूल में स्नान नहीं करना चाहिए
- आपको डॉक्टरों से इस प्रकार की समस्या का इलाज व चेकअप करवाते समय डॉक्टरों के यंत्रों को अच्छे से सैनिटाइज करवाना चाहिए
सिलफिस या सुजाक रोग का इलाज कैसे करें ?
How to cure syphilis or gonorrhea? in Hindi – अगर आपको इस प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है तब आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे
- आपको अपने घाव के ऊपर सुपाडी का चूर्ण लगाना चाहिए यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है
- आपको बड़ के पत्तों की भरम पान में डालकर खानी चाहिए यह भी बहुत फायदा करता है
- आपको सिरस की छाल को पानी में घोलकर रसौत के साथ मिलाकर अपने घाव के ऊपर लगाना चाहिए जिससे आपके घाव में जलन कम हो जाती है वह घाव के जल्दी ठीक होते हैं
- आपको गाय के घी में चमेली के ताजा पत्ते का रस और 2 , 2 तोला राल मिलाकर पीना चाहिए इससे घाव जल्दी मिट जाते हैं
- आपको चिरचिटा की धूनी लगानी चाहिए इससे भी आपके घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं
- आपको छोटी अरंडी के पत्तों का रस दिन में दो से तीन बार पीना चाहिए
- आप अपने घाव के ऊपर अनार की छाल के चूर्ण को लगाना चाहिए यह भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है
- आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ताड़ के हरे पत्तों का रस पीना चाहिए इससे आपके घाव ठीक हो जाते हैं व सूजन कम हो जाती है
लेकिन फिर भी अगर आपके शरीर में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तब आपको किसी अच्छे डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए और झाड़-फूंक आदि में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए
सिलफिस, उपदश, सुजाक, आतशक के कारण लक्षण बचाव व उपचार पुरुष में सिफलिस के लक्षण संचारी रोग से बचाव के उपाय गुप्त रोगों के आयुर्वेदिक उपचार पुरुष के गुप्त रोगों का इलाज गुप्त रोगों की दवा पुरुषों के गुप्त रोगों की जानकारी गुप्त रोगों के लक्षण स्त्री रोग के लक्षण