500 और 2000 के नोट की पूरी जानकारी

500 और 2000 के नोट की पूरी जानकारी

जैसा की आप सब जानते है 8 नवम्बर 2016 से पुराने 500 और 1000 के नोट है इस से पहले वाली पोस्ट में हमने इसके बारे में जानकारी  दी थी वो आप यंहा देख सकते है (500 – 1000 के नोट हुए बंद अब कंहा कंहा पर चलेंगे पुराने नोट ).  पुराने नोट हो बंद करने के पीछे बहुत बड़ा कारन था और ये फासला बहुत बड़ा है और हमारे लिए बहुत ही अच फैसला है .

आज हम इस पोस्ट आपको इसके बारे में सारी  जानकारी देंगे की 500 और 1000 के नोट क्यों बंद हुए और इन्हें बंद करने से किन किन को फायदा होगा किन किन को नुकसान होगा .और जो नए नोट बनाये गए है उन में क्या खास बात क्या नए नोट के नकली नोट बन सकते है .ये सब जानकारी आपको दी जाएगी .

₹500 और ₹1000 के नोट बंद क्यों हुए

आपको जानकरी हैरानी होगी की हमारे देख के कुल पैसो में लगभग 86 % पैसा सिर्फ 500 और 1000 के नोट के रूप में है .और सबसे ज्यादा black Money में जो पैसा इस्तेमाल होता है या जो black मनी है उसमे सबसे ज्यादा 500 और 1000 के नोट ही है .इन नोट को बंद करने के कई कारन है .

  1. Black मनी को ख़तम करने के लिए 500 और 1000 के नोट बंद किये गए .Black Money ऐसा पैसे होता है जो गलत तरीके से कमाया गया हो या जिसका टैक्स न दिया गया हो .कुछ लोग टैक्स बचने के लिए पैसे घर में रख लेते है .जिस से Black Money बढती है इसी को रोकने के लिए ये नोट बंद किये गए .
  2. नकली नोट को बंद करने के लिए भी इन नोट को बंद किया गया .500 और 1000 के बहुत ज्यादा नकली नोट बाजार में आ गए थे तो इन सभी को एक साथ ख़तम करने के लिए नए नोट निकले गए .ताकि जो पुराने नोट नकली है वो बिलकुल कतम हो जाये .
  3. Politics में सबसे ज्यादा 500 और 1000 के नोट का इस्तेमाल सिर्फ वोट को कह्रिने के लिए किया जाता था .और ये सारा पैसा black का था . तो corruption या भ्रष्टाचार क रोकने के लिए भी  पुराने नोट को बंद करना बहुत जरुरी था .

₹500 और ₹1000 के नोट बंद होने पर किसका नुकसान हुआ

अगर सीधे तोर पर कहे तो नुकसान किसी को नहीं हुआ अगर आपने म्हणत से कमाया है . लेकिन अगर आपने black में कमाया है या टैक्स नहीं दिया तो आपका नुकसान हुआ है . आम जनता को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इन सब से थोड़ी मुस्किल जरुरी बड़ी लेकिन . जैसे कहता है कोई बीमार को जड़ से ठीक करने के लिए कडवी दवाई भी लेनी पड़ सकती है ठीक ऐसे ही हुआ है .कुछ दिनों की दिकत है फिर आम जनता के लिए सब सही हो जायेगा लेकिन जिसके पास Black Money उनके लिए हम कुछ कह नहीं सकते.

2000 या 500 का नोट असली है या नकली कैसे पता करे

वैसे तो ये नोट नया है तो अभी इसके नकली मिलने की संभावना बहुत कम ,लेकिन जैसे जैसे पुराना होगा इसके भी नकली नोट मिलेंगे लेकिन इस नोट में बहुत सारी खास बाते है जिस से इसका नकली नोट बनाने में बहुत ज्यादा दिमाग की जरूरत पड़ेगी इसकी क्या खास बात है नीचे आपको फोटो में दिखेंगी .

  1. अगर नोट को Light में देख जाये तो यंहा पर 2000 लिखा हुआ दिखाई देगा .
  2. यंहा पर 2000 लिखा हुआ है जो आसानी से नहीं दिखता .
  3. ये 2000 Devnagari में लिखा गया है .जो शुद्ध हिंदी है
  4. महात्मा गाँधी के फोटो का center पॉइंट है.
  5. गाँधी जी की फोटो के के पीछे छोटे छोटे अक्षरों में  RBI और 2000 लिखा गया है .
  6. Note के सीधे हाथ साइड सुरक्षा धागा है. अगर नोट को ऊपर की तरफ से देखा जाये तो वो नीला रंग का दिखता है और अगर नोट को टेड़ा करने देखा जाये तो उसका रंग बदल जाता है और हरा रंग का दिखने लगता है.
  7. यंहा Governor का  sign है और इसके नीचे  RBI का  logo है
  8. जो खाली जगह है वह गांधी जी का फोटो उभर आता है पीछे से रोसनी करने पर और 2000 भी लिखा गया है .
  9. नोट के जो नंबर है उनका आकार छोटे से बड़ा होता जाता है.
  10. नंबर के ऊपर 2000 लिखा हुआ है जिसका रंग हरे और नीले में बदलता रहेगा.
  11. Ashok Stamp का चिह्न बना हुआ है .
  12. Ashok Stamp के ठीक ऊपर एक काले रंग में बॉक्स है जिसपर 2000 उभरा हुआ है, जिसको छू कर भी पता करा जा सकता है.
  13. नोट के दोनों तरफ 7 लाइन खिंची हुआ है, जिनकी इंक उभरी हुई है. इनको छू कर भी महसूस किया जा सकता है.
  14. नोट में पीछे की तरफ़ नोट किस साल में छपा है वो लिखा हुआ है.
  15. स्वच्छ भारत अभियान और उसका LOGO बना हुआ है. और उसके नीचे भारतीय रिज़र्व बैंक लिखा हुआ है.
  16. अलग अलग भाषाओं में दो हजार रुपया लिखे हुए है एक बॉक्स में जो लगभग बीच में ही है.
  17. नोट के पीछे मंगल यान की तस्बीर बनी हुई है. जो हमारे देश का सफल अंतरिक्ष यान की सफलता की निशानी है.

ये थी कुछ खास बाते इस नोट के बारे में जिनकी मदद से आप इस नोट के नकली और असली के फर्क को पता कर सकते है .नोट का साइज़ बिल्कुल नार्मल है और प्रिंटिंग बहुत ही अच्छी है . हम आपसे एक निवेदन करते है की किसी भी नोट पर किसी प्रकार से कुछ भी न लिखे . जैसे का इस पर लिखा हुआ है .स्वच्छ भारत अभियान तो आप भी इसे साफ़ रखने में योगदान दे !

TAgs :-  Note me kya Khasiyat hai, Nakli Asli Me Fark Jane , 2000 ke note  ,  2000 ke note ki puri detail in hindi. 2000 के नोट ka bada nuksan ,1000 ka naya note ,2000 ka naya note , 2000 ka not, 500 ka note , 2000 ka note ,2000 new note ,2000 rupees note ,500 rs note

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top