बिना इन्टरनेट Paytm से पैसे कैसे भेजे

बिना इन्टरनेट Paytm से पैसे कैसे भेजे

Paytm के बारे में हम सब जानते है . Paytm ऑनलाइन शौपिंग ,रिचार्ज की वेबसाइट है लेकिन Demonetization के कारन Rs.500 और Rs.1000 के notes बंद होने के बाद Paytm के कुछ नए स्टेप उठाये है जिसकी मदद से आप Cashless काम कर सकते है . अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है

या पैसे लेना चाहते है तो  आप paytm की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते है . आज हम आपको यही बताने वाले कैसे आप किसी को बिना इन्टरनेट के paytm से पैसे भेज सकते है .

ऑनलाइन paytm से पैसे भजने के लिए कुछ चीजे जरुरी है जैसे की आप Paytm account होना चाहिए और जिस से पैसे लेने है या जिसको देने है उसका paytm का account होना चाहिए . अगर आपका paytm account नहीं है तो आप किसी भी कंप्यूटर या smartphone app से अपना payment का account कुछ मिनट में बना सकते है . Paytm पर Account कैसे बनाये

Paytm Wallet में पैसे कैसे add करे

How to add money to Paytm Wallet in Hindi – Paytm पर account बनाने के बाद अगर आपको किसी से पैसे लेने है तो आप अपना paytm नंबर उसे बता सकते है . या अगर किसी को भेजने है तो आप अपने Paytm Wallet में पैसे Add करे . अपने paytm Wallet में लॉग इन करे और ऊपर menu में Paytm Wallet पर क्लिक करे .

  1. ऊपर Menu में Paytm Wallet पर क्लिक
  2. जितने पैसे आपको Add करने है
  3. अगर आपके पास Promo Code  है तो आप को कोई offer मिल सकता है .
  4. Add Money to Wallet पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से Payment करके और account में पैसे add करे

बिना इन्टरनेट Paytm से पैसे कैसे भेजे

How to send money through Paytm without internet in Hindi – आपके paytm Wallet में पैसे आने के बाद आप बिना इन्टरनेट Pay कर सकते है .इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे .

  1. अपने paytm account पर Registered नंबर से 1800-1800-1234 पर कॉल करे .
  2. कुछ सेकंड बाद में आपकी कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगी
  3. फिर आपको paytm की तरफ से कॉल वापिस आएगी और आपको अपना PIN Set करना है
  4. पिन सेट होने के बाद कॉल काट दे .
  5. 1800-1800-1234 फिर से कॉल करे और Instruction को फॉलो करे और किसी के पास भेज सकते है .

इस तरह आप किसी के पास पैसे भेज सकते है . paytm से payment करना का बहुत फायदा होता है आपकी सारी transaction  की सारी जानकारी मिलेगी .और अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड है तो आपको पैसे add करने पर ज्यादा पैसे भी मिल सकते है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top