कंप्यूटर की Internal मेमोरी कैसे बढ़ाये
किसी भी विंडो में उसकी स्पीड ये परफॉरमेंस ड्राइव डिस्क स्पेस पर निर्भर करती है उसकी ड्राइव डिस्क में जितना स्पेस होगा उतनी ही विंडो स्पीड काम करेगी पर हमारी विंडो की ड्राइव डिस्क में स्पेस नही रहता क्योकि या तो कुछ एरर फाइल आ जाती है या विंडो में डिस्क ड्राइव में कुछ डाटा फाइल्स, टेम्पररी & cache फाइल्स आ जाती है और ड्राइव स्पेस को भर देती है
जिस से हमारी विंडो अच्छे से कम नही करती और हमे या तो उसको दुबारा डालना पड़ता है या कोई और विंडो डालते है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए में आल आपको कुछ ऐसी टिप्स बताउगा जिस से आप विंडो 10 में ड्राइव डिस्क में स्पेस रख सकते है तो देखिये |
1 . Duplicate फाइल को डिलीट करके
किसी भी सिस्टम में डुप्लीकेट फाइल्स बहुत होती है यह लगभग सभी के सिस्टम में मिल जाएगी तो जैसे फोटोज, डाक्यूमेंट्स, म्यूजिक फाइल्स आदि ये डुप्लीकेट फाइल सिस्टम को सही से कम नही करने देती क्योकि यह ड्राइव डिस्क के स्पेस को फुल्ल कर देती है और सिस्टम में विंडो सही से कम नही करती है
तो आप इन डुप्लीकेट फिलो का विंडो 10 के फाइंडर टूल्स के द्वारा पता लेगा के इनको डिलीट कर सकते है और ये डिलीट होते ही विंडो कि जरूरत की फाइल को स्पेस मिल जायेगा और विंडो अच्छी परफॉरमेंस देगी |
2 . फाइल को different ड्राइव में सेव करें
Save file to different drive in Hindi – यह एक तरीका है इस से अपने डिस्क ड्राइव बहुत आसानी स्पेस बना सकते है इसमें हम अपने अनेक फाइल्स जैसे अप्प्स ,डॉक्यूमेंट ,और म्यूजिक ,की कुछ फाइल आदि को हम एक अलग डिवाइस में सेव कर सकते है
जैसे, हार्ड डिस्क या किसी pendrive आदि में इस से हमारा डाटा डिस्ट्रीब्यूट हो जाये और डिस्क ड्राइव में स्पेस खुल जाएगी
इस में हम अलग अलग फाइल के लिए अलग कैटेगोरीएस बना के उनमे सेव कर सकते है इस सेटिंग> सिस्टम> भंडारण के लिए जाने के लिए करते हैं।
सेव, स्थानों विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग ड्राइव निर्दिष्ट करें।आप specific डेटा स्टोर के लिए अपनी प्रणाली से जुड़े किसी भी ड्राइव भी USB फ्लैश ड्राइव का चयन कर सकते हैं इस तरह आप डिस्क ड्राइव में स्पेस बना के विंडो की परफॉरमेंस को अच्छी कर सकते है |
3 . Hibernation डाटा को डिलीट करे
Delete hibernation data in Hindi – Hibernation के बारे में तो आप जानते होगे यदि ना पता है तो बताते है जब हम अपने सिस्टम पर कोई कम कर रहे है तो कुछ जरूरी कम से हमे अपना सिस्टम बंद करना पड़ जाये
और आपका कम पूरा होया तो आप अपने सिस्टम को हाइबरनेट मोड में डाल सकते है जिस से आपका सिस्टम भी बंद हो जायेगा और आपको और उसी मोड में मिलेगा जो अपने छोड़ा था और आप उया काम को आगे कर सकते है
हाइबरनेट कुछ फाइल को सेव कर लेता है क्योकि जब आप सिस्टम चलू करते हो तो एक दम से प्रोग्राम चलू कर सके जो अपने पहले छोड़े है जिस से वह विंडो डिस्क ड्राइव के स्पेस को भर देता है तो आप उस डाटा को डिलीट करके डिस्क ड्राइव को खाली क्र सकते है जिस से विडो अच्छी पर्फोर्मांस दे सके |
4. Apps को Uninstall करके
जब आप अपने सिस्टम पे काम करते हो तो एक साथ तो सभी अप्प्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नही करते तो कुछ अप्प्स बिना काम ही सिस्टम में रहती और ड्राइव डिस्क के स्पेस को भरती है उनकी फाइल तो उन फाइल को होग्गिंग फाइल कहते है
अपने सिस्टम पर अंतरिक्ष hogging एप्प पता लगाने के लिए, सेटिंग मेनू> सिस्टम> Apps और Sort by Size को सेलेक्ट करे। यह पूरी तरह से सभी hogging फ़ाइलें प्रदर्शित करेगा तो आप uninstall पर क्लिक करके सभी होग्गिंग फाइल को सेलेक्ट करे
इस तरह से आप सभी बिमा काम फाइल को हटा सकते है जो डिस्क ड्राइव के स्पेस को कम करती है उनको हटाने से ड्राइव में स्पेस होगा और विंडो अच्छे से करेगी |
5 . विंडोज के पुराने Versions को डिलीट कर दे
Delete old versions of Windows in Hindi – इस तरीके से भी विंडो ड्राइव डिस्क में स्पेस बना सकते है क्योकि विंडो ऑटोमेटिकली रूप से अपग्रेड होती है और विंडो के पुराने versions की फाइल को सिस्टम फ़ाइलों को स्टोर करता है क्योकि आप उस डाटा को उपयोग कर सकते है
जब आपको जरूरत हो तब तो उन पुराने versions की फाइल डिस्क ड्राइव का बहुत स्पेस लेती है जिस से विंडो अच्छे से कम नही करती है
यदि आपको ये फाइल हटानी है तो इन फाइलों को नष्ट करने के लिए, सेटिंग एप्लिकेशन खोलें और सिस्टम> स्टोर सिस्टम को नेविगेट करे और फिर अपने primary drive पर क्लिक करें। तो आगे उन फाइल की लिस्ट आयेगी
जो पुराने versions अस्थाई फ़ाइल है फिर उनको हटाने के लिए उन्हें स्क्रॉल करें। अब विंडोज के चेकबॉक्स में पुराने को चिह्नित versions की फाइल को रिमूव कर दे जिस से पुराने की फाइल हट जाएगी और डिस्क ड्राइव में स्पेस हो जायेगा और विंडो सही से क्स्स्म करेगी |
6 . Disk Cleanup
Disk Cleanup के द्वारा हम विंडो डिस्क ड्राइव को क्लीन कर सकते है यह ड्राइव में स्पेस के लिए बहुत कम आता है क्योकि यह ड्राइव में वायरस फाइल्स ,temporary फाइल्स, एरर फाइल्स, obsolete फाइल्स आदि को हटा देता है और ड्राइव को क्लीन कर देता है
और डिस्क क्लीन को चलू करने के लिए सबसे पहले मेनू में जाये वहा > सभी एप्लिकेशन> विंडोज Administrative टूल्स > डिस्क क्लीनअप अब जो क्लीन करना है उसे सेलेक्ट करे और ok पर क्लिक कर दे अब कुछ टाइम में क्लीन हो जाएगी ड्राइव डिस्क और स्पेस हो जायेगा और विंडो की फाइल को पूरा स्पेस मिलेगा जिस से विंडो सही से कम करेगी |
मैने जो जानकारी दी है यदि आपको पसंद आई हो तो कोमेंट में जरुर बताये और कुछ पूछना है वो भी बताये उसकी पोस्ट कर दी जाएगी और शेयर करना ना भूले |
Ram Ram bahi mera computer start ho jata h lekin no single aata h cabal bi sahi h
Ram Ram bahi mera computer start ho jata h lekin no single aata h cabal bi sahi h