सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने के नुस्खे

सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने के नुस्खे

आज लगभग बहुत से लोगों के पास एक ही समस्या है कि उनके समय के साथ काले बाल सफेद होते जा रहे हैं आप छोटी उमर से लेकर बड़ी उमर तक सभी के बाल सफेद होते रहे हो रहे इसका सबसे बड़ा कारण है खानपान का वैश्वीकरण, रहन सहन में बदलाव व बढ़ते पोल्यूशन के कारण कम उम्र में असमय बालों का सफ़ेद होना

आम बात हो गयी है। यों तो बालों को डाय करने के लिए कई सरे प्रोडक्ट मार्किट में उपलब्ध है। लेकिन उसके कई सारे साइड इफेक्ट भी हैं जैसे धीरे धीरे सारे बालों का सफ़ेद हो जाना तथा अगर बालों को डाई करना बंद कर दें तो पुरे बाल सफ़ेद हो जाते हैं

कुछ प्रोडक्ट के कारण तो बाल झड़ने भी लगते हैं और धीरे-धीरे बहुत ही कम हो जाते हैं बड़ी बड़ी कंपनियों ने बहुत ही रिसर्च की फिर भी इसका कोई इलाज नहीं हो सका लेकिन कुछ देसी और घरेलू नुस्खों से इसका इलाज किया जा सकता है पर लोग इसे कब मानते हैं की देसी इलाज भी काम आ सकता है

और भी कोई शादी ब्याह का प्रोग्राम में जाते हैं तो सिर्फ कलर लडाई करवा लेते हैं और वह कुछ दिन बाद फिर से वैसे ही वैसे ही हो जाता है तो मैं आज आपको कुछ घरेलू नुस्खे या घरेलू उपाय बताऊंगा जिसकी सहायता से आप अपने सफेद बाल को सदा के लिए काले कर सकते हैं तो तो देखिए आपको क्या क्या चाहिए गा और कैसे कर सकते हैं |

क्या क्या सामग्री चाहिए

  • नारियल का तेल
  • करी पत्ता
  • आंवले का चूर्ण
  •  एक कटोरी

सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने की विधि

तो सबसे पहले आप एक पतीले या कढाई में करीब 100 ग्राम नारियल का तेल का तेल डाले और फिर उसमे करीब एक मुठी करी पत्ता  डाले और उसमे एक चमच आंवले का चूर्ण का चूर्ण डाले और अब कढाई को गैस के उपर रखर तब तक  उबाले की जब तक की वो अच्छी तरह से काला ने हो जाये करी पत्ता बिलकुल सख्त हो जायेगा

फिर उसे गैस से निचे उतारे और उसे छलनी से छान ले और उसे कुछ देर ठंडा होने दे फिर उस तेल की मालिश अपने बालो की जड़ो में करीब 10 तक करे और फिर अपने बालो को करीब आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दो फिर बाद में अपने बालो को नीम की साबुन से धो ले और ये एक हफ्ते में दो बार करे करीब एक महीने तक और कुछ दिन में आपके बल बिलकुल काले हो जायेगे |

आपके सफ़ेद बाल बिल्कुल काले हो जाएंगे और ना ही आपको कोई डाई की जरूरत नहीं पड़ेगी यह एक आसान और घरेलू तरीका है अपने सफेद बाल काला करने का जिसकी ना ही ज्यादा लागत है और ना ही कोई साइड इफेक्ट है|

स्रोत :- GhareluNuskha

ध्यान दे :- इसके नुस्के का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले .और इसका इस्तेमाल अपनी जिम्मेदारी पर करे .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top