Free वेबसाइट बनाने के क्या फायदे और नुकसान है
वेबसाइट के बारे में तो आप जानते है आज दिन में पता नही कितने वेबसाइट बनते है यह दो प्रकार के होते है एक तो हम रुपए लगाकर वेबसाइट बनाते है और एक फ्री यानि बिना रुपए के वेबसाइट या Blog तेयार करते है देखो दोनों में अंतर तो होगा यह तो हम भी लगता है ये तो है आपको पता ही होगा कि फ्री की चीज़े कभी भी धोखा दे सकती है, ऐसे आपके साथ कभी न कभी तो ज़रूर हुआ ही होगा .
और हम जब भी वेबसाइट या इन्टरनेट से जुडी किसी भी चीज़ के बारे में सोचते है, चाहे फिर वो मूवी डौनलोडिंग, या मूवी डौनलोडिंग, चैटिंग फिर वेबसाइट हो. हम सबसे पहले यही देखते है की हम किस तरह से इन चीज़ों को फ्री में डाउनलोड कर सकते है और पिछले कुछ समय से लोगो को ऑनलाइन रुपए कमाने का एक ही तरीका दिख रहा है.
बस फ्री में वेबसाइट बनाई और उसमे कुछ आर्टिकल या पोस्ट डाल देते हो और लोगो की सोच है की फ्री में वेबसाइट तेयार करके बहुत रुपए कमाए जा सकते है पर फ्री के वेबसाइट या Blog के बहुत नुकसान होते है में आज आपको बताउगा की फ्री के वेबसाइट या Blog के क्या नुकसान होते है फ्री वेबसाइट या Blog में आपके पास टेम्पलेट वो भी फ्री ही होती है.
लेकिन अगर आपको कुछ उससे अच्छी टेम्पलेट चाहिए तो उसके लिए आपको कुछ रुपए देने पड़ते है और फ्री की वेबसाइट में होस्टिंग भी फ्री होती है इसके भी बहुत नुकसान होते है तो देखिये क्या क्या नुकसान होते है फ्री की होस्टिंग और फ्री टेम्पलेट के क्योकि यही वेबसाइट या Blog की मैं चीज होती है इसी से वेबसाइट या Blog काम करता है
फ्री ब्लॉग बनाने के क्या फायदे और नुकसान है What are the advantages and disadvantages of creating a free blog? in Hindi –
- फ्री की होस्टिंग वेबसाइट या Blog का सबसे बड़ा नुकसान तो ये है की यदि आपका वेबसाइट या Blog सही चल भी जाये तो होस्टिंग ज्यादा विजिटर का लोड नही उठा सकती है वह बंद हो जाएगी उसी टाइम जिस टाइम वेबसाइट या Blog पर ज्यादा विजिटर होंगे
- फ्री की होस्टिंग वेबसाइट या Blog कोई सुरक्षा नही होती यानि कभी भी कुछ गडबडी हो सकती है |
- आपका सर्वर के सिस्टम पर कोई कंट्रोल नहीं होता यदि बंद हो जाये तो आप कुछ नही कर सकते है |
- फ्री होस्टिंग वेबसाइट या Blog बेच नहीं कर सकते |
- फ्री होस्टेड वेबसाइट या Blog किसी भी समय ख़त्म हो सकता है यानि वेबसाइट या Blog किसी भी समय बंद हो सकता है |
Free की Templete के नुक्सान Disadvantages of Free Templete in Hindi –
वेबसाइट या Blog में उसका डिजाईन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और ब्लॉग या वर्डप्रेस की वेबसाइट में हमें बनी बनाई फ्री टेम्पलेट मिलती है जिनका नुकसान क्या होता है ये आपको शायद न पता हो .
- फ्री टेम्पलेट का सबसे बड़ा नुकसान वेबसाइट या Blog से कंटेंट कॉपी होने का डर होता है |
- वेबसाइट या Blogर पर विजिटर कम हो जाते है क्योकि वह सर्च में कम आता है
- और कई फालतू के विजेट होते है जो टेम्पलेट से दूर नही होते.
- और वेबसाइट या Blog लोडिंग होने में टाइम बहुत लेता है
- कई बारी क्रेडिट लिंक होते है तो को हटाना बहुत मुश्किल होता है |
फ्री ब्लॉग बनाने के क्या फायदे है What are the benefits of creating a free blog? in Hindi –
- आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती आप अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते है .
- आप नयी नयी वेबसाइट बना कर फ्री में वेबसाइट बनाना सिख सकते है .
- अगर वेबसाइट पर कोई दिक्कत होगी तो आप दुबारा से फ्री में बना सकते है .
अगर आप किसी अच्छे काम के लिए वेबसाइट या Blog बनाना चाहते है तो आप कुछ रुपए लगाकर अच्छी होस्टिंग के साथ ही वेबसाइट या Blog तेयार करवाए जिस से वह अच्छे से चले और कभी बंद न हो क्योकि फ्री का वेबसाइट या Blog कभी भी बंद हो सकता है |