Godaddy से Domain कैसे खरीदे
बढ़िया वेबसाइट बढ़िया वेबसाइट की पहचान उसके डोमेन से होती है अगर आपकी वेबसाइट का डोमेन अच्छा है और जो लोगों के अच्छे से समझ में आ जाता है और आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी पॉपुलर हो जाएगी तो वेबसाइट के लिए डोमेन खरीदने से पहले अच्छे से सोच लें और फिर डोमेन खरीदें.
अगर आप अपने वेबसाइट के लिए गोडड्डी से डोमेन खरीदना चाहते है , या किसी और वेबसाइट से भी Domain खरीदना चाहते है तो,वैशे Domain सभी साइट पर एक जैसे ही ख़रीदा जाता है , कुछ स्टेप अलग हो सकते है , लेकिन हम यंहा आपको Godaddy वेबसाइट के बारे में बताएंगे कैसे आप Godaddy से Domain खरीद सकते है .
सबसे पहले हम आपको बता दें कि गोडैडी एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप अपनी वेबसाइट का डोमेन खरीद सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग भी खरीद सकते हैं लेकिन इस वेबसाइट से आप सिर्फ अपना डोमेन खरीद लिए होस्टिंग आप किसी भी दूसरी वेबसाइट से खरीद सकते हैं
जहां पर आप को कम से कम पैसे में होस्टिंग मिल जाएगी. गो डैडी वेबसाइट डोमेन के लिए बेस्ट है और इनकी सर्विस भी काफी बढ़िया है भारत में सबसे बेस्ट वेबसाइट मानी जाती है . तो इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि आप कैसे गो डैडी से डोमेन खरीद सकते हैं.
Godaddy से Domain कैसे खरीदे How to buy domain from Godaddy in Hindi
- डोमेन खरीदने के लिए आपके पास ईमेल ईद होनी चाहिए , अगर नहीं है तो यंहा देंखे (Gmail पर account कैसे बनाये)
- अब सबसे से पहले Godaddy.com पर जाये या गूगल में सर्च करे(Godaddy .com Domain At 99 ) और जसबसे ऊपर Godaddy की वेबसाइट आ जायेगी , उस पर क्लिक करे , तो आपको .कॉम का Domain 99 रूपए में मिल जायेगा नहीं तो .कॉम डोमेन आपको 611 रूपए में मिलेगा.
- Godaddy पर अपनी मनसंद का Domain सर्च करे
अगर डोमेन मिल जाये तो कंटिन्यू तो कार्ट पर क्लिक करे
अब नेक्स्ट पेज पर भी Scorll से पेज के निचे जाये वंहा पर भी Continue To Cart पर क्लिक करे
Term में “1 Year ” अगर आप ज्यादा साल के लिए डोमेन खरीदना चाहते हैं तो यहां से आप YEAR को बढ़ा दीजिए तो आपका डोमेन ज्यादा लंबे समय के लिए रजिस्टर हो जाएगा. अगर आपके पास पैसे हैं तो इसे आप ज्यादा से ज्यादा year के लिए रजिस्टर कर लें ताकि बाद में आपको बार बार Renew करने की दिक्कत ना हो . और Proceed तो चेकआउट पर क्लिक करे
अब New Customer पर क्लिक करे. आपके सामने फॉर्म आएगा इसमें अपनी सारी डिटेल सही सही भरें.यहां पर जो भी जानकारी आप करेंगे वह बिल्कुल सही होनी चाहिए. अगर आप कोई भी जानकारी गलत भर देते हैं और कोई अगर आपके डोमेन की हर रिपोर्ट कर देता है तो आपका डोमेन Block कर दिया जाएगा और आप उस डोमेन पर कोई भी वेबसाइट नहीं बना पाएंगे. तो पूरी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए.
इसके बाद में Account Information में आपको अपनी Email ID ,Username , password और PIN भरना है. यह सारी जानकारी आपको अपने गोडैडी के अकाउंट में लॉगिन करने के लिए चाहिए गी तो इन्हें आपको याद रखना होगा. अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं या यूजरनेम भूल जाते हैं तो उसे वापस अपनी ईमेल ID के द्वारा पा सकते हैं.
अब पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करे अगर एटीएम कार्ड से पेमेंट करनी है तो डेबिट कार्ड सेलेक्ट करे. नेक्स्ट पेज पर दुबारा पेमेंट डिटेल्स मांगेगा तो डिटेल भरिये और पेमेंट कर दीजिए.पेमेंट करने के कुछ देर बाद आप अपने डोमेन को इस्तेमाल कर पाएंगे. डोमेन रजिस्टर होते ही आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा इसके लिए कुछ समय लगता है.
उसके बाद ही आप अपने डोमेन पर वेबसाइट बना पाएंगे . पेमेंट करने के बाद में आपके अकाउंट में आपका डोमेन एंड हो जाएगा अब उसके बाद में आपको होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी. होस्टिंग आप किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते हैं जहां से आप को कम पैसे में होस्टिंग मिल रही हो. होस्टिंग खरीदने के बाद में आप इसे अपने डोमेन के साथ में जोड़ दीजिए
जिससे कि आपकी वेबसाइट शुरू हो जाएगी अगर आप फ्री की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसके बारे में हमने एक और पोस्ट में बताया है तो पहले आप यह देखिए .फ्री वेबसाइट कैसे बनाये तो ऊपर बताए गए तरीके से आपको डैडी से अपना डोमेन खरीद कर और अपनी फ्री की वेबसाइट या एक बढ़िया प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं
तो इस पोस्ट में हमने आपको godaddy भारत godaddy domain गोडड्डी क्या है godaddy kya hai गो डैडी क्या है गो डैडी डॉट कॉम डोमेन रजिस्ट्रार domain name search से संबंधित जानकारी दी है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें.
Bahut acha Article Likha hai Sir aapne. Good Work
website bana kar gana kaise upload kar our paisa kaise kamaye
Pahle badiya site banao ,,phir usme song upload karo aur jab ,, visitor 1000 per day aane lage to google adsense ke liye apply kardo ..
Googel adsesnse kede apply karte he ser
Hello Sir,
Sir Aj kal Google Ads Milna bohat mushkil ha google policy bohat tight ha asia country main to nahi mil raha aj kal
Sir practically bataye.video bana kar.
Address bhrne main problem aari sir
Domain or web hosting khareedne me baad kya hame c panel bhi khreedna padega ya cpanal muft milega
nice post you write