Gmail पर account कैसे बनाये
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो सबसे पहला काम यही है की आपका Gmail पर अकॉउंट होना चाहिए, अकेला Gmail अकाउंट बहुत काम आता है फिर चाहे आप वेबसाइट बनाये या YouTube पर Account बनाये सबसे पहले आपके पास जीमेल account होना जरुरी है .
अगर आप किसी जॉब के लिए apply कर रहे होतो भी आपके पास एक जीमेल का अकाउंट होना चाहिए जिसकी मदद से आप अलग अलग कंपनी के पास अपने डॉक्यूमेंट resume वगरा भेज सको . क ईमेल अकाउंट के बहुत सारे फायदे हैं जो आप शायद सोच भी नहीं सकते सिर्फ एक Gmail अकाउंट से आप Google के सभी प्रोडक्ट चला सकते हैं
जैसे की अगर आप YouTube पर अपनी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आप अपनी जीमेल आईडी से YouTube पर साइन इन करके पर YouTube पर कोई भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं ऐसे ही अगर आप किसी दूसरी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं
जैसे कि Facebook पर तो वहां पर भी आप अपनी गूगल की जीमेल आईडी देकर अपना अकाउंट बना सकते हैं ऐसे ही इंटरनेट पर और भी हजारों सकते हैं जहां पर आप अपनी Google की ईमेल ID देकर अपना अकाउंट फ्री में बना सकते हैं.
Gmail क्या है ? What is Gmail in Hindi
Gmail पर account कैसे बनाये
How to create an account on Gmail in Hindi – तो आज की पोस्ट में हम आपको Gmail का अकॉउंट बनाना बताएंगे वैसे तो यह बहुत ही सामान्य सी बात है लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में भी नहीं पता तो नीचे आपको गूगल पर अकाउंट बनाने के सभी स्टेप्स दिए गए हैं जिससे आप सिर्फ 5 मिनट में अपना Google का अकाउंट बना सकते हैं.
1. सबसे पहले Gmail.com पर जाये और यंहा पर आपको More option पर क्लिक करना है और Create Account पर क्लिक करें Create account पर क्लिक करते की एक form आएगा इसमें आप अपनी सारी जानकारी भर दे,
- अपना पूरा नाम भरना है ( जैसे अगर आपका नाम है रमेश कुमार तो फर्स्ट name रमेश
- और last name कुमार )
- Username ये आपको सोच समझ के भरना है एक बार जिस username से account बना दिया फिर वो नाम दुबारा बदला नहीं जायेगा ,इसमें आप अपना नाम भरे अगर आपका नाम से अकाउंट नहीं बन रहा तो उसम नंबर लगदे जैसे (Rameshkumar1234) कोई भी नंबर या फ़ोन नंबर लगाके देखे जब तक गूगल आपके यूजरनाम को स्वीकार न करे
- अब पासवर्ड भरे और पासवर्ड ऐसा लगाये जो आपको याद रहे कम से कम 8 नंबर का पासवर्ड बनाये
- Conform पासवर्ड में भी यही पासवर्ड डाले
- फिर अपने जन्मदिन की तारीख डाले
- फिर जेंडर सेलेक्ट करे अगर आप लड़का ह तो मेल और अगर आप लड़की होतो फीमेल
- अब फ़ोन नंबर डाले जो चलता हो क्यूंकि उसी नंबर पर वेइफिकेशन कोड आएगा और अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाओ तो दुबारा पासवर्ड लेने के लिए उसी नंबर का इस्तेमाल करना पड़ेगा
- फिर किसी ऐसे दोस्त की Gmail ID भरे जिसपे आप भरोसा कर सके, क्यों अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाओ तो उस Gmail id से दुबारा पासवर्ड ले सकते हो
- फिर अपनी Country का नाम डाले
अब नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करे. और Gmail की term of service and private policy को Agree कर दे.और आपकी ईमेल ID बन जाएगी .
अगर फ़ोन नंबर verifiy का फॉर्म आये तो नंबर भरे जिस कोड मंगवाना है ,फिर countinue पर क्लिक करदे और जो कोड SMS से आये उसे भरे अगर SMS न आये तो Call का ऑप्शन select करे और कोड ले और भर दे और Next करे ,फिर एक form आएगा वंहा नो थैंक्स पर क्लिक करे , आपका Gmail अकाउंट बन गया है |
अकाउंट तो आपका बन गए लेकिन इसके कैसे इस्तेमाल करेंगे इसकी जानकारी यंहा देखे :- Gmail Account के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
Email ID के फायदे Benefits of Email ID in Hindi –
Google की ईमेल id बनाने से आप उस के सभी प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास अपनी ईमेल ID है चाहे वह Google की हो या फिर याहू की तो सिर्फ इमेल ID के भी हमें बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि आपको नीचे दिए गए हैं.
- ईमेल ID से हम किसी के भी पास उसकी ईमेल ID पर कोई भी डॉक्यूमेंट फाइल मैसेज भेज सकते हैं
- ईमेल ID का इस्तेमाल हम अपने कोंटेक्ट के रूप में कर सकते हैं जैसे कि अगर आप किसी को अपना कांटेक्ट आईडिया नंबर देना चाहते हैं तो उसकी जगह आप अपनी ईमेल ID दे सकते हैं जिससे कि आप को आपकी ईमेल ID की मदद से कोई भी कांटेक्ट कर सकता है आज लगभग सभी बिजनेस के कोंटेक्ट ईमेल ID की मदद से ही किए जाते हैं .
- अगर आप हम से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो हमारे कांटेक्ट इस पेज पर अपनी ईमेल ID भरकर और अपने बारे में बता कर हम से कांटेक्ट कर सकते हैं.
- ईमेल ID से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं अगर आपके पास बहुत सारी ईमेल ID है तो उन पर आप अपने बिजनेस से संबंधित ईमेल भेज कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको नई जीमेल अकाउंट जीमेल अकाउंट लॉगिन ईमेल आईडी कैसे बनाये new email account in gmail जीमेल आईडी ईमेल अकाउंट जीमेल खाता ईमेल id बनानी है के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
Sir is me kam Kaise kare
Plz help
kya matlab hai aapka