RAM और ROM क्या है इनकी जरूरत क्यों होती है
अगर आप भी जानना चाहते है की : What is ROM in Hindi ? RAM kya hai ? ROM Kya hai ? इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी .जब भी आप कोई मोबाइल खरीदते हैं या कोई लैपटॉप खरीदते हैं। तो आप ने सबसे पहले उसने यह जरूर पूछते हैं कि इसमें कितने GB RAM हैं।
आजकल हमें आपको राम या रोम के बारे में बहुत कुछ सुन ने को मिल रहा होगा और ज्यादा टार आपको फ़ोन की specifications में RAM और ROM नाम ज्यादा दिखाई देता होगा जैसे कि इस फ़ोन में 2 GB RAM है और 8GB ROM है और 1 GB ROM है तो आज हम उसी RAM और ROM के बारे में बताएँगे।
RAM क्या होती है :
What is RAM in Hindi – RAM का पूरा नाम Random Access Memory है। यह किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस के लिए सबसे जरूरी हिस्सा होता है। RAM का इस्तेमाल Data Store करने के लिए किया जाता है
लेकिन यह तभी तक Store रहता है जब तक पावर ऑन रखते हैं। जब पावर ऑफ हो जाती है तो इसमें स्टोर डाटा खत्म हो जाता है।
अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे दिखाये गए Example पर एक नजर डालिए।
- मान लीजिये आपका फोन स्विच ऑफ है। इस समय आपका RAM बिल्कुल खाली है और आपकी RAM इस्तेमाल नहीं हो रही है। जितने भी आपकी एप्लीकेशन है सारी आपके Phone स्टोरेज में है या फिर आपके मेमोरी कार्ड में है।
- जैसे ही आप अपना फोन शुरू करते हैं आपका ऑपरेटिंग सिस्टम आपके फोन में लोड हो जाएगा। यह सिस्टम सबसे पहले आपकी RAM का इस्तेमाल करेगा और इसके साथ साथ जितने भी जरूरी एप्लीकेशन है उनको RAM के सहारे शुरु कर देगा।
- यही कारण है कि सभी Application बंद करने के बाद भी आपके फोन की RAM इस्तेमाल होती रहती है।
- इसके बाद आप जब अपने मोबाइल पर कोई नई एप्लीकेशन खोलते हैं तो वह RAM में चली जाती है और कुछ एक एप्लीकेशन खोलने के बाद यह फूल हो जाती है।
- RAM फुल्ल होने के बाद अगर आप कोई एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो वह उसके जगह बनाने के लिए पुरानी एप को बंद कर देता है। बंद करने का यह मतलब है कि वह अपने RAM से उस application को निकाल कर उसको इंटरनल स्टोरेज में भेज देता है।
- ऐसे प्रोसेस बार बार करने की वजह से हमारे फोन की स्पीड कम हो जाती है। इसीलिए जितने बड़ी RAM होती है उतनी ही मोबाइल स्पीड ज्यादा रहती है।
LCD और LED में क्या अंतर है और कौन सी ज्यादा बढ़िया है
2g 3g 4g 5g का क्या मतलब है
Google AMP Accelerated Mobile Page क्या है इसके फायदे नुकसान क्या है
ROM क्या होती है :
What is ROM in Hindi – ROM भी RAM की तरह बहुत ही जरूरी हिस्सा है। ROM कंप्यूटर सिस्टम का प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस है। यह CHIP के आकार की होती है जो भी कंप्यूटर के मदरबोर्ड से जुड़ी हुई होती है। जैसा कि नाम से ही पता लगता है यह कंप्यूटर के डाटा को सेट करने के लिए काम में ली जाती है।
इस में आप कुछ लिख नहीं सकते हैं या कोई डाटा स्टोर नहीं कर सकते हैं। कम्प्युटर के शुरू होने के बाद डाटा को regenerate करती है। यह RAM मेमोरी की तरह अपना डाटा कंप्यूटर बंद होने के बाद नहीं खत्म करती है। है और इसमें पूरा data इंफॉर्मेशन स्टोर रहता है।
RAM और ROM दोनों की हमारी डिवाइस की मेमोरी होता है ,अब वो डिवाइस आपका कंप्यूटर हो सकता है मोबाइल या लैपटॉप कुछ भी हो सकता है . लेकिन ये दोनों मेमोरी अलग अलग तरह से काम करती है .इन दोनों को और अच्छे समझने के लिए मैं आपकों दोनों के बारे में अलग अलग बताता हु.
ROM क्या है क्या काम करती है What is ROM and what does it do? in Hindi –
- ROM की Full Form “Read Only Memory” है
- ROM Esi Memory जंहा हम अपना सारा डाटा सेव करते है जैसे ऑडियो , विडियो , फोटो , Document और जो सॉफ्टवेर या अप्प्स इनस्टॉल करते है वो भी ROM में ही Save होती है .
- ROM की Speed RAM से बहुत कम होती है .
- ROM और RAM के Price में भी बहुत ज्यादा अंतर होता है , इसका कारण है की राम की स्पीड ज्यादा होती है और बनाने में खर्च ज्यादा आता है .
RAM क्या है क्या काम करती है What is RAM and what does it do? in Hindi –
- RAM की Full Form “Random Access Memory” है
- RAM में डाटा सिर्फ तब तक सवेराहट है जब तक इसमें पावर सप्लाई रहती है , जैसे ही Power Suppy बंद हुई आपका डेटा डिलीट हो जायेगा .
- RAM एक Temporary Memory है जो हमारे कंप्यूटर या मोबाइल एप्पस और सॉफ्टवेर को चलाने के काम आती है .
- जब हम कोई सॉफ्टवेर या अप्प्स स्टार्ट करते है तो वो हमारी RAM पर काम करता है लेकिन जब तक वो स्टार्ट नहीं करते तब तक वो ROM में save रहता है .
RAM की जरूरत क्यों होती है
Why is RAM needed? in Hindi – सॉफ्टवेर जब स्टार्ट होते है और काम करते है तब तक RAM की जरूरत होती है . क्योंकि हमारा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से फास्टली काम करवाना चाहता है . और रोम की स्पीड बहुत कम होती है और RAM की स्पीड बहुत ज्यादा इसलिए हमारा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या एप्प्स को RAM पर स्टार्ट करता है ताकि वो सॉफ्टवेर जल्दी काम करे.
और जब तक हमारा सॉफ्टवेयर काम करता है तब तक ही RAM का इस्तेमाल होता है , जैसे ही आपने प्रोग्राम बंद किया आपकी RAM से वो डिलेट हो जायेगा लेकिन ROM मे save रहेगा.
तो एस आर्टिक्ल में हमने आपको बताया की what is mobile rom in hindi mobile rom kya hai types of rom in hindi और RAM और ROM क्या होती है और इनका क्या काम होता है। अगर इसके बारे में कोई सवाल होतो निचे कमेंट कर और जानकारी को शेयर करना न भूले।
Aapki jankaari bahut acchi lagi
Apki jankari bahut achhi lagi
Keep it up….
ThanK you sir
Nice Sir
thanks for giving information about RAM & ROM….
Very good
Thank you very much
Thank you very much
Thank you very much
Thanx you. ek ghnate se book me yahi padh rha tha par book wali language me kuch smjh ni a rha tha. yaha padha to easly sb smjh agya..
Thanx you. ek ghnate se book me yahi padh rha tha par book wali language me kuch smjh ni a rha tha. yaha padha to easly sb smjh agya..
Thanx you. ek ghnate se book me yahi padh rha tha par book wali language me kuch smjh ni a rha tha. yaha padha to easly sb smjh agya..
Nice sir
Nice sir
bahut hi acchi jankari batai aapne mujhe iske bare me itna jyada pata nanin tha. par aapne pura deatail me bataya aisi hi aur parts ke baare mein information batate jaaye taki hamara knowledge bhade aur hame aur jaankari mil sake. so thank you very very much my brother.
bahut hi acchi jankari batai aapne mujhe iske bare me itna jyada pata nanin tha. par aapne pura deatail me bataya aisi hi aur parts ke baare mein information batate jaaye taki hamara knowledge bhade aur hame aur jaankari mil sake. so thank you very very much my brother.
Thanx for help me,
Thanx for help me,
Thanx for help me,
This is very useful for me Thank you so much dear
This is very useful for me Thank you so much dear
This is very useful for me Thank you so much dear
Mujhe aur details chahiye mobile k bare m
Mujhe aur details chahiye mobile k bare m
Mujhe aur details chahiye mobile k bare m
nice……..sir
nice sir
nice sir
nice sir
thnks
thnks
thnks
thanks….
thanks….
Thank you sir
Aaj maine ye ram aur rom ke baare me computer class me pada lekin samajh hi nahi aa raha tha ki ye hota kya hai lekin aap ne mera confusion dur kiya thanks
Thank you sir
Aaj maine ye ram aur rom ke baare me computer class me pada lekin samajh hi nahi aa raha tha ki ye hota kya hai lekin aap ne mera confusion dur kiya thanks
Good knowledge
Good knowledge
Good knowledge
good sir
good sir
Thanks you sir veri much to you
Thanks you sir veri much to you
ROM OR RAM KO AUR ACHHI TRAH SE SAMJHAYEN
ROM OR RAM KO AUR ACHHI TRAH SE SAMJHAYEN
Koi lekhtop kharidane jate to kya Kya dekhana padanta
Koi lekhtop kharidane jate to kya Kya dekhana padanta
thanx yr bahot achi h apki baat
thanx yr bahot achi h apki baat
nice information
nice information
Thank you sir for your help
Thank you sir for your help
Information is very helpful for beginners,atleast for me
Information is very helpful for beginners,atleast for me
Kuch smjh nhi aaya
Kuch smjh nhi aaya
Very good
Very good
thanx sir nice information
thanx sir nice information
Very helpful for clarification
Very helpful for clarification
Very-2special knowledge
Very-2special knowledge
Sir,
OS kis memory me save rahta hai RAM
Me ya ROM me ?
Please relply.
Sir,
OS kis memory me save rahta hai RAM
Me ya ROM me ?
Please relply.
Thank you sir jankari ke leye
Thank you sir jankari ke leye
OS ROM me Installed rahata hai
OS ROM me Installed rahata hai
Sir bahut achi lagi Ram or rom computer ke cpu me work kese karati he cpu imeg ram ka
Sir mujhe aapki btane ka tarika acha lga thank you sir