आई फ्लू की होम्योपैथिक दवा Homeopathic Medicine For Eye Flu
जब भी बारिश का मौसम आता है. तब अपने साथ कई संक्रामक रोग लेकर आता है. क्योंकि बारिश के मौसम में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. और यह एक दूसरे स्थान पर इतनी तेजी से फैल जाते हैं. कि जिस भी एरिया में यह संक्रामक रोग उत्पन्न होते हैं.
उस जगह पर काफी सारे लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं. इसी तरह से अब बारिश के मौसम में आपको आई फ्लू के काफी सारे लक्षण देखने को मिल रहे होंगे या आपके आसपास भी बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो कि आई फ्लू की समस्या से जूझ रहे हैं.
तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको आई फ्लू के कारण, लक्षण और इसके होम्योपैथिक उपचार आदि के बारे में बताने वाले हैं.
आई फ्लू क्या है
आई फ्लू एक संक्रामक रोग है. जो कि बहुत ही सूक्ष्म बैक्टीरिया के कारण फैलता है. यह बैक्टीरिया ठंड के मौसम में ज्यादा उत्पन्न होते हैं. इसीलिए आपको आई फ्लू की समस्या ठंड या बारिश के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है. यह रोग किसी भी पुरुष, महिला या बच्चे में आसानी से उत्पन्न हो सकता है.
इसके अलावा कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह रोग हमारे शरीर में पित्त के प्रकोप के कारण भी उत्पन्न होता है. क्योंकि जब भी हम किसी प्रकार के खट्टे मीठे और चिकने खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं. तब पित्त विकृत होकर हमारे हमारी आंखों को प्रभावित करने लगता है.
और इसी के कारण आई फ्लू की समस्या पैदा होती है. वैसे तो इस समस्या के बारे में सभी लोगों की अपनी अलग अलग राय है. लेकिन यह रोग मुख्य रूप से संक्रामक विषाणु के कारण फैलता है.
अगर आपके आसपास किसी एक इंसान की आंखों में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है. तो यह समस्या आपके घर के दूसरे लोगों में बहुत ही आसानी से फैल जाती है. इस समस्या के उत्पन्न होने पर रोगी को तेज जलन, आंखों में दर्द, आंखों में लालिमा और सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है.
आई फ्लू रोग इतनी तेजी से फैलता है. अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के पास कुछ ही देर बैठ कर आंखों से आंखें मिला लेते हैं. या उसके संपर्क में आते हैं. तो तुरंत यह समस्या आपको उत्पन्न हो सकती है. इसलिए इस मौसम में आपको आई फ्लू की समस्या से बचने के लिए काफी सारी सावधानियों को बरतना बहुत जरूरी है.
अगर आपको आई फ्लू की समस्या उत्पन्न हो जाती है. तो आप इस समस्या से होम्योपैथिक दवाओं के जरिए छुटकारा पा सकते हैं.
आंतों की कमजोरी के लिए आयुर्वेदिक दवा
आई फ्लू के कारण
जैसा कि हमने आपको बताया आई फ्लू एक संक्रामक रोग है. जो कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बहुत ही तेजी से फैलता है. इसलिए इस बारिश के मौसम में बहुत सारे ऐसे कारणों से आपको बचना चाहिए जो कि इस खतरनाक बीमारी को फैलाने का काम करते हैं. जैसे
- किसी भी संक्रमित व्यक्ति के पास बैठकर आंखों से आंखें मिलाना
- ज्यादा खट्टे मीठे व तले हुए खाद्य पदार्थों का सेवन करना
- किसी भी संक्रमित व्यक्ति के बर्तन रुमाल और चश्मे आदि का इस्तेमाल करना
- संक्रमित व्यक्ति की छींक या खांसी की संपर्क में आना
- संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों बिस्तर आदि का इस्तेमाल करना
- संक्रमित व्यक्ति के पास बैठकर बातें करना
- संक्रमित व्यक्ति के शरीर को छूना
- संक्रमित व्यक्ति के साथ खाना खाना या उसके बर्तनों का इस्तेमाल करना
- संक्रमित व्यक्ति की आंखों को छूना
- संक्रमित व्यक्ति की आंखों से आने वाले गीड के संपर्क में आना
इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे और अलग-अलग कारण होते हैं. जो कि किसी भी प्रकार से संक्रमित व्यक्ति के साथ आपका संपर्क बनाते हैं. यानी अगर आप किसी भी संक्रमित व्यक्ति के बर्तन कपड़े बिस्तर या उसकी किसी पर्सनल चीज के संपर्क में आते हैं. तो आपको यह आई फ्लू की समस्या उत्पन्न हो सकती है
आई फ्लू के लक्षण Eye flu ke lakshan
बहुत सारे लोगों का ऐसा मानना है. कि आई फ्लू एक नई बीमारी है. और इस बीमारी के लक्षणों के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. लेकिन हम आपको बता दें कि आई फ्लू कोई नई बीमारी नहीं है.
बल्कि इस बीमारी के बारे में हमें इतनी ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए हमें यह बीमारी नई लगती है. आई फ्लू के बहुत सारे ऐसे लक्षण होते हैं. जिससे आप इस समस्या को आसानी से पहचान सकते हैं
- रोगी की आंखों में तेज जलन होना
- रोगी की आंखों में सूजन व लालिमा आना
- रोगी की आंखों में तेज खुजली होना
- रोगी की आंखों से अपने आप पानी बहना
- रोगी को धुंधला दिखाई देना
- रोगी की आंखों को खोलने में कठिनाई होना
- रोगी की आंखें सोने के बाद उठते समय चिपक जाना
- रोगी को तेज सर दर्द होना
- रोगी की पलकें सूजी हुई महसूस होना
- रोगी की आंखों में निकलने वाला गंदा गीड बार बार आना
- रोगी का लाइट या टीवी आदि देखते समय तेज दर्द होना
- रोगी की आंखों की रोशनी कम होना
- रोगी को बार-बार अंधेरी आना
इसके अलावा भी बहुत सारे और ऐसे लक्षण होते हैं. जो कि आई फ्लू की समस्या में दिखाई देते हैं. अगर आपको इस के जरा से भी लक्षण दिखाई देते हैं. तब आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए अगर आप इस समस्या को हल्के में लेते हैं. तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
लिवर से जुड़ी हुई समस्याओं की होम्योपैथिक दवा
आई फ्लू का होम्योपैथिक उपचार
best homeopathic medicine for eye flu अगर आपको ये समस्या उत्पन्न हो जाती है. तब आप इस समस्या को होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. बहुत सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई (eye flu treatment) आती है. जो कि इस समस्या को ठीक करने के लिए कारगर मानी गई है. लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
1.सल्फर 30 (sulfur 30)
कई बार आई फ्लू की समस्या ज्यादा बढ़ने के कारण आपकी आंखों में सूजन आ जाती है. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप सल्फर 30 (sulfur 30) का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी आंखों की सूजन को कम करने में मदद करती है.
2. बेलाडोना 3x (Belladonna 3x)
अगर आपको आई फ्लू के कारण तेज रोशनी और धुप निकलने पर ज्यादा परेशानी होती है. या आपके आंखों में तेज दर्द और जलन के साथ सूजन उत्पन्न हो गई है. तब आप बेलाडोना 3x का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
3. यूफ्रेसिया 6 (euphrasia 6)
अगर आपकी आंखों में जलन दर्द और लालीम या की समस्या उत्पन्न हो गई है. तब आप यूफ्रेसिया 6 (euphrasia 6) दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दवाई को आपको पानी में डालकर दिन में तीन से चार बार अपनी आंखों को धोना होता है. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर यह आपको इस समस्या से निजात दिला देती है.
4. कोनायम 0 (Conium 0)
जब आपकी आंखों में आई फ्लू की समस्या उत्पन्न होती है. तब सबसे पहले आपकी आंखों में लालिमा, जलन और तेज दर्द होता है. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आपको कोनायम 0 (Conium 0) का इस्तेमाल करना चाहिए यह आपको जलन दर्द और सूजन की समस्या से राहत दिलाने में मदद करती है
5. नेट्रम म्यूर 30 (Natrum Mur 30)
आई फ्लू की समस्या को ठीक करने के लिए नेट्रम म्यूर 30 (Natrum Mur 30) दवा भी काफी फायदेमंद है. यह आपकी आंखों की दर्द और लालिमा को ठीक करने का काम करती है. इस दवाई का नियमित रूप से इस्तेमाल आपको इस समस्या से कुछ ही दिनों में छुटकारा दिला देता है
इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है. बिना सलाह के यह दवाइयां आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकती है.
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई आई फ्लू के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
eye flu,eye flu home remedies,eye flu treatment in hindi,eye flu homeopathic medicine,eye flu hone par kya karen,eye flu kaise thik kare,