Arnold एक महान बॉडीबिल्डर

Arnold एक महान बॉडीबिल्डर

अर्नोल्ड का जन्म 30 जुलाई 1947 को Thal, Styria मे हुआ था अर्नोल्ड ने 15 वर्ष की आयु से वर्कआउट करना शुरू किया था उन्होने 22 वर्ष की आयु मे अपना पहला मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीता था ओर वे कुल 7 बार मिस्टर ओलम्पिया रह चुके है इसके बाद वे बॉडीबिल्डिंग दुनिया के सबसे बड़े सितारे बन गए थे। अर्नोल्ड ने बहुत सी किताबे भी लिखी है।

अर्नोल्ड के पिता का नाम गुस्ताव था ओर माता का नाम औरेलिया था। उनके पिता पुलिस मे थे। अर्नोल्ड के अनुसार उनके माता पिता बहुत ही सख्त सावभाव वाले थे। अर्नोल्ड बॉडीबिल्डिंग लाइन मे आने से पहले फूटबाल खेलते थे 1960 मे पहली बार अर्नोल्ड अपने फूटबाल कोच के साथ जिम गए थे।

इस बारे जब उनसे पूछा गया तो उन्होने कहा जवाब में उन्होंने कहा: “मैंने वास्तव में वजन उठाने का प्रशिक्षण पंद्रह वर्ष की आयु से शुरू किया था, लेकिन मैं वर्षों से खेलों में भाग लेता रेहता था, जैसे फुटबॉल, तो मुझे लगा कि मैं शरीर मे बहुत कमजोर था लेकिन मैं अच्छी तरह से विकसित था,  कि मैं जिम जा सकता था और ओलम्पिक के लिए वजन उठाना शुरू कर सकूं।

अर्नोल्ड ने 1965 से 1 साल थल सेना मे भी काम किया था क्योकि हर 18 वर्ष के नोजवान को यह करना जरूरी था। इसी दौरान उन्होने मिस्टर यूरोप प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसकी वजह से उन्हे थल सेना के जेल मे 1 हफ्ते तक रहना पड़ा था। अर्नोल्ड ने अपने इंटरव्यू मे यह भी सविकारा है की उन्होने स्ट्रोइड का इस्तेमाल भी किया था।

कॉम्पटिशन के समय उनकी बॉडी डीटेल:-

  • कद: 6’2″ (188 cm)
  • कॉन्टेस्ट वजन :107 kg
  • ऑफ सीज़न वजन : 120 kg
  • आर्म : 22 in (56 cm)
  • छाती: 57 in (140 cm)
  • कमर: 34 in (86 cm)
  • थाइ : 28.5 in (72 cm)
  • काफ़: 20 in (51 cm)

कॉम्पटिशन लिस्ट:-

साल कॉम्पटिशन स्थान परिणाम
1965 Junior Mr. Europe जर्मनी 1st
1966 Best Built Man of Europe जर्मनी 1st
1966 Mr. Europe जर्मनी 1st
1966 International Powerlifting Championship जर्मनी 1st
1966 NABBA Mr. Universe amateur लंदन 2nd
1967 NABBA Mr. Universe amateur लंदन 1st
1968 NABBA Mr. Universe professional लंदन 1st
1968 German Powerlifting Championship जर्मनी 1st
1968 IFBB Mr. International मेक्सिको 1st
1968 IFBB Mr. Universe फ्लॉरिडा 2nd
1969 IFBB Mr. Universe amateur न्यू यॉर्क 1st
1969 NABBA Mr. Universe professional लंदन 1st
1969 Mr. Olympia न्यू यॉर्क 2nd
1970 NABBA Mr. Universe professional लंदन 1st.
1970 Mr. World कोल्म्बुस 1st.
1970 Mr. Olympia न्यू यॉर्क 1st
1971 Mr. Olympia पेरिस 1st
1972 Mr. Olympia जर्मनी 1st
1973 Mr. Olympia न्यू यॉर्क 1st
1974 Mr. Olympia न्यू यॉर्क 1st
1975 Mr. Olympia अफ्रीका 1st. ओर Pumping Iron का खिताब
1980 Mr. Olympia औस्ट्रेलिया 1st

Scroll to Top