Best Profitable Business India In Hindi
अगर आप बेरोजगार हो या फिर retired हो और आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए अच्छे पैसे है तो आप अपने skills के हिसाब से नीचे बताये गए काम को शुरू कर सकते है. यहाँ पर जितने काम हम आपको बता रहे है
यह सभी आप Low investment plan है जो आप इंडिया में शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की भी जरुरत नही है. इन काम को आप अपने घर के पास भी शुरू कर सकते है.
1. Investor को Brokerage सर्विस दे सकते है.
Brokerage service can be provided to investors. in Hindi – आज बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं और इनवेस्टर शेयर मार्केट ट्रेडिंग करने के लिए अच्छे ब्रोकर की तलाश करते हैं.
क्योंकि बहुत से ब्रोकर शेयर मार्केटिंग के बारे में जानकारी नहीं देते हैं तो लोग ऐसे ब्रोकर देखते हैं जो शेयर मार्केटिंग की जानकारी दें. और उनकी इन्वेस्टमेंट करते समय मदद करें.
तो आपको यदि शेयर मार्केटिंग की अच्छी नॉलेज है. तो आप Brokerage का बिजनेस कर सकते हैं. क्योंकि ब्रोकर शेयर मार्केटिंग में ट्रेडिंग करवाने के लिए अच्छा कमीशन कमाते हैं.
2. Flour Mill Service शुरू कर सकते है.
You can start Flour Mill Service. in Hindi – फ्लोर मिल यानी कि आटा चक्की. आपको पता है की हर किसी को आटा चक्की की कितनी जरूरत पड़ती है. इसलिए हर एरिया के अंदर एक आटा चक्की जरूर मिल जाएगी और यह ऐसे बिजनेस है जो लोगों की हर दिन की जरूरत है.
यदि आपके थोड़ी इन्वेस्टमेंट है तो आपके लिए फ्लोर मिल एक अच्छा बिजनेस है, जिसके अंदर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है और अच्छा पैसे कमा सकते हैं इसके साथ साथ आप और काम भी कर सकते हैं.
3. Homemade food Service दे सकते है.
Homemade food service can be provided. in Hindi – यदि आप एक अच्छे कुक है और अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो आप एक Homemade फ़ूड सर्विस का काम कर सकते हैं. क्योंकि बड़े बड़े हाई क्लास लोग अच्छे खाना बनाने वाले की तलाश करते हैं इसलिए आप एक अच्छे होममेड कुक का काम कर सकते हैं.
क्योंकि इसके अंदर आपको इन्वेस्टमेंट कि नहीं बस स्किल्स की जरूरत पड़ती है और आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
4. Bakery खोल सकते है.Can open a bakery. in Hindi –
आज बहुत से bakery item की डिमांड बहुत है. यदि कोई प्रोग्राम हो या घर के अंदर बहुत से bakery की आइटम जरूरत पड़ती रहती है. इसलिए bakery का बिजनेस बहुत successful बिजनेस है. यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक खुद की bakery खोल सकते हैं. तो आपके लिए एक अच्छा बिजनेस होगा.
5. Fast Food Cafe खोल सकते है. You can open a fast food cafe. in Hindi –
फास्ट फूड cafe बहुत अच्छा बिजनेस है क्योंकि लोग आज घर का खाना कम खाते हैं और फ़ास्ट फ़ूड बहुत ज्यादा खाते हैं. आप कोई भी फास्ट फूड cafe के अंदर जा कर देख ले बहुत ज्यादा भीड़ मिलेगी.
क्योंकि लोगों के पास समय की कमी है और लोग चलते फिरते खाना चाहते हैं इसलिए फास्ट फूड की डिमांड बहुत ज्यादा है, तो आप फास्ट फूड cafe खोल के एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
6. Nutritionist के Advisor बन सकते है.
Can become advisor to nutritionist. in Hindi – आज लोग अपनी हेल्थ के बहुत ध्यान रखते हैं और अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए बहुत कुछ करते हैं और Nutritionist से डाइट के लिए प्रोफेशनल एडवाइस लेते हैं.
तो आप एक प्रोफेशनल कोर्स करके एक अच्छा Nutritionist बन सकते हैं और अपने client को अच्छी guide देकर अच्छे पैसे कमा सके है. इसके अलावा आप अपने client को weight loss और weight gain जैसे diet plan बना सकते है.
7. BPO (Business process outsourcing) भी कर सकते है.
Can also do BPO (Business process outsourcing).in Hindi – यदि आपके पास थोड़े ज्यादा पैसे है और आप उसे कही इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए BPO बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग अच्छा ऑप्शन है. आप इसके अंदर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
8. Electronic Store खोल सकते है.
Can open electronic store. in Hindi – आज लोग इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जैसे LCD TV, MP3 प्लेयर आदि. जिससे यदि आप मार्केट के अंदर जाए तो इलेक्ट्रॉनिक स्टोर बहुत ज्यादा मिलेंगे. क्योंकि आज के समय में यह सबसे successful बिजनेस में से एक है तो आप भी थोड़ी अच्छी इन्वेस्टमेंट करके एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर खोल सकते हैं.
9. Optical स्टोर खोल सकते है.
Can open optical store. in Hindi – Optics store भी एक अच्छा बिजनेस है. क्योंकि आज लोग इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. कुछ तो रोग के कारण जिनकी आंखें खराब होती है लेकिन कुछ फैशन के कारण चश्मा खरीदते हैं.
इसलिए आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ एक Optics और frame Store खोल सकते हैं. उसके अंदर आप और भी प्रोडक्ट रख सकते हैं जैसे वाच आदि और आपके लिए यह एक अच्छा बिजनेस है.
10. Marketing कर सकते है.
Can do marketing. in Hindi – यदि आपको अच्छी selling और marketing आती है. क्योंकि आज बहुत सी कंपनी अपनी मार्केटिंग करवाती है. वही मार्केटिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट देती है. तो यदि आपको अच्छे मार्केटिंग आती है तो आप मार्केटिंग का बिजनेस कर सकते हैं.
हमने आपको इस आर्टिकल में बेस्ट इन्वेस्टमेंट बिज़नस आईडिया बताए आप अपने आप अपनी इन्वेस्टमेंट और इस के हिसाब से कोई भी बिजनेस कर सकते हैं. इसके अंदर हमने आपको सभी प्रकार के बिजनेस के बारे में बताया है. इसमें जो आपको अच्छा लगे और जिसमें आपका इंटरेस्ट हो आप उसे सिलेक्ट कर सकते हैं.