Mining Engineer क्या होता है Mining Engineer कैसे बने
हमारी धरती एक ऐसा ग्रह है जिसके ऊपर और इसके नीचे हमें अनेक प्रकार के खनिज पदार्थ मिलते हैं इसके अलावा भी धरती के ऊपर हमें अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां पेड़ पौधे ऐसी कई चीजें देखने को मिलती है जो कि हम अपने जीवन में इस्तेमाल करते हैं.
इसीलिए धरती के ऊपर जीवन भी संभव हो पाया है क्योंकि धरती के ऊपर हमारे रहने सहने योग्य बहुत सारी चीजें मिलती है जो कि दूसरे ग्रहों पर मिलना बहुत मुश्किल है हमारी धरती के ऊपर मिलने वाली सभी चीजों को हम आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
लेकिन धरती के नीचे मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करना बहुत कठिन होता है इसलिए इन सभी चीजों को एक प्रोसेस के जरिए ही निकाल कर इस्तेमाल योग्य बनाया जाता है और इन सभी काम को अलग-अलग प्रकार के इंजीनियर करते हैं.
तो इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी ही एक इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको माइनिंग इंजीनियर के बारे में बताएंगे माइनिंग इंजीनियर क्या होता है माइनिंग इंजीनियर कैसे बने और माइनिंग इंजीनियर का क्या-क्या काम होता है
Mining Engineer क्या होता है
What is a Mining Engineer – हमारी धरती के नीचे बहुत सारे खनिज पदार्थ दबे हुए हैं दुनिया में ऐसे बहुत सारे देश है जो कि किसी खास खनिज पदार्थ के लिए फेमस होते हैं जैसे इराक, ईरान जैसे देश तेल के लिए फेमस हैं.
क्योंकि उन देशों की धरती के नीचे तेल बहुत निकलता है इसी तरह से दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग खनिज पदार्थ निकलते हैं लेकिन भारत एक ऐसा देश है जहां पर अनेक प्रकार के खनिज पदार्थ पाए जाते हैं.
हमारे देश में लोहा,सोना, चांदी, पीतल, तांबा से लेकर कोयला तक निकलता है और इन सभी धातुओं को धरती से बाहर निकालना इतना आसान नहीं होता इनके लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं बनानी पड़ती है .
अलग-अलग चीजों की सहायता से इनको धरती के बाहर निकाला जाता है और फिर एक प्रोसेस के जरिए ही इनको इस्तेमाल करने योग्य बनाया जाता है इन सभी खनिज पदार्थों को ढूंढने से लेकर इनको बाहर निकाल कर इस्तेमाल योग्य बनाने तक के सभी काम माइनिंग इंजीनियर करता है.
माइनिंग इंजीनियर के अंतर्गत जियोलॉजी और मेटलर्जी, निज प्रोसेसिंग, एक्सप्लोरेशन, माइन डिजाइन, एक्सकैवेशन, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग और सर्वे, माइनिंग इंजीनियर मिनरल रिसोर्सेज की खोज जैसे काम आते हैं इसीलिए माइनिंग इंजीनियर को दूसरे इंजीनियर से ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.
Mining Engineer कैसे बने
How to become a mining engineer – यदि आप भी खनिज पदार्थ में दिलचस्पी रखते हैं और आप इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप माइनिंग इंजीनियर बन सकते हैं इस फील्ड में आपको खनिज पदार्थों से जुड़े हुए ही काम करने होते हैं.
यदि आप माइनिंग इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आपको 12वीं क्लास से ही करनी पड़ती है क्योंकि 12वीं क्लास में आपको कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होते हैं उसके बाद में आपको किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.
इस एंट्रेंस एग्जाम में कई प्रकार की परीक्षाएं ली जाती है यदि आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो उसके बाद में आपको माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रवेश मिल जाता है माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए
- Diploma in Mining Engineering
- BE Mechanical Engineering
- BE Hons Science Major in Mining Engineering
- BE Hons Information Technology- Mining Engineering
- BSc Mining Engineering
- ME/MS Mining Engineering
- ME Mining
- Geological and Geophysical Engineering
- MSc Mining and Minerals Engineering
- PGDip Mining Engineering
- MPhil Mining and Minerals Engineering
जैसे कोर्स कर सकते हैं
अगर आप इन कोर्सेज की डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो उसके बाद में आपको कुछ समय का अभ्यास भी करना पड़ता है इसके अभ्यास के लिए आप अलग-अलग संस्थानों के साथ जुड़ सकते हैं .
जो कि खनिज पदार्थों की रिसर्च व माइनिंग का काम करते हैं और फिर उसके बाद में आप इसी फील्ड में एक माइनिंग इंजीनियर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं. लेकिन माइनिंग इंजीनियर बनाना इतना आसान नहीं होता है.
बल्कि इस फील्ड में आपको कई अलग-अलग चीजों के बारे में भी पढ़ना पड़ता है इसके अलावा माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स के अंतर्गत आपको रिजर्व एनालिसिस,एनवायर्नमेंटल आस्पेक्ट्स ऑफ माइनिंग,रॉक मैकेनिक्स,इं डस्ट्रियल माइनिंग, माइन प्लानिंग, मिनरल रिसोर्सेज, ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग,माइन कॉस्ट इंजीनियरिंग,माइन हेल्थ और सुरक्षा,वेंटिलेशन,इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर का डिजाइन जैसी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है.
जरूरी स्किल
अगर आप एक सफल माइनिंग इंजीनियर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग-अलग प्रकार के कोर्स तो करने पड़ते ही हैं इसके साथ-साथ आपके अंदर कुछ ऐसी जरूरी स्किल भी होना चाहिए जिससे आपको इस फील्ड में कभी परेशानी न आए और आप एक अच्छे इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकें जैसे
- अगर आप खनिज पदार्थ के रिसर्च और उनसे संबंधित दिलचस्पी रखते हैं तभी आप इस फील्ड में सक्सेसफुल हो सकते हैं आपको टीम वर्क करना आना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा फिल्ड है जिसमें टीम वर्क की जरूरत पड़ती है
- माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए इंग्लिश मैथ साइंस जैसे विषयो में पकड़ मजबूत होना जरूरी है
- आपके अंदर धैर्य व सहनशीलता होनी चाहिए
- आपको अलग-अलग परेशानियों से बाहर निकलना आना चाहिए
- आपका दिमाग क्रिएटिव होना चाहिए
- आपके काम करने, बात करने और रहने सहने का ढंग अच्छा होना चाहिए
- आपको अलग-अलग लोगों को कन्वेंस करना आना चाहिए
- आपको आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल होनई चाहिए है
- आपको अपने फिल्ड में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग मशीनों की जानकारी अच्छी होनी चाहिए
जॉब
अगर आप एक अच्छे माइनिंग इंजीनियर बन जाते हैं तो उसके बाद में आपके सामने जॉब के बहुत सारे विकल्प खुल जाते हैं क्योंकि हमारे देश में ऐसी बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जो कि अलग-अलग प्रकार के खनिज पदार्थों और धातु से जुड़ा हुआ बिजनेस करती है यह कंपनियां आपको आसानी से एक माइनिंग इंजीनियर के रूप में हायर कर लेती है इन कंपनियों में
- Tata Steels
- Kudremukh Iron Ore Company Limited
- Accenture Solutions
- Aditya Birla Hindalco
- Vedanta Limited
- Bharat Aluminum Company
- Larsen & Turbo
- Adani Mining Pvt. Ltd.
- Arcelor Mittal
- Hindustan Zinc Limited
- Essel Mining & Industries Limited
- Bharat Forge Limited
- Rajasthan State Mines and Minerals Limited
- NALCO
जैसी मुख्य कंपनियां शामिल है जहां पर आपको अच्छा सैलरी पैकेज मिल जाता है इसके अलावा अगर आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरर या प्रोफेसर के रूप में भी काम कर सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई माइनिंग इंजीनियर से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें