शेयर मार्किट में निवेश कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में
आज सभी पैसा कमाना चाहते है क्योकि पैसा सब की बहुत बड़ी जरुरत है इन्सान की बहुत सी जरुरत है जो पैसे के बिना पूरी नही होती है किसी भी इन्सान को अपने और अपने परिवार के सभी सपनों को पूरा करना है तो इन्सान के पास अच्छी मात्रा में पैसे होने चाहिए
वरना कोई भी इन्सान हो यदि उसके पास पैसे नही है तो वह न तो अपने सपने पुरे कर सकता है न ही अपने परिवार के सपने पुरे कर सकता है इसलिए आज सभी के पैसा इतनी बड़ी जरुरत है.
और सभी के पैसे कमाने के अलग अलग तरीके है कोई जॉब करना पसंद करता है कोई खुद का बिज़नस करना पसंद करता है सभी की अलग अलग पसंद है कुछ लोगो के पास यह उलझन होती है की वह बिज़नस करे या जॉब करे तो एक सीधी और आसान सी बात है जिस काम को आप दिल लगा कर मन से कर सके
उस काम को करे चाहे वह जॉब है या बिज़नस जिस काम में आप खुश है वही काम करे यदि आप शेयर मार्किट में इंटरेस्ट रखते है और आपके पास पैसा है जो इन्वेस्ट करना चाहते है और आपको शेयर मार्किट के बारे में कुछ पता नही है
तो आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेंगे की शेयर मार्किट क्या होता है शेयर मार्किट में शेयर कैसे खरीदे ,शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते समय किन किन बातो का ध्यान रखे |
शेयर मार्किट क्या है What is Share Market in Hindi
शेयर मार्किट एक ऐसा मार्किट है जिसके अन्दर कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग की जाती है यानि की शेयर मार्किट में शेयरहोल्डर शेयर खरीदते है और बेचते है यह एक ऐसा बाजार है जिसके अन्दर लाखो कमाए जाते है और इतने ही गवाए भी जा सकते है क्योकि इस बाजार में करोडो का लेन देन होता है. इसमें बहुत रिस्क होता है
इस बाजार में शेयर को लेने वाले और खरीदने वाले एक दुसरे से नही मिलते है यह सारा लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों से ही सब कुछ होता है इंडिया के अन्दर दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है जिनके जरिये यह बाजार चलता है
जैसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या नैशनल स्टॉक एक्सचेंज यह दोनों एक्सचेंज शेयर मार्किट में ट्रेडिंग की सभी सुविधा उपलब्ध करवाता है और शेयर होल्डर इनके जरिये बाजार में ट्रेडिंग करते है |
शेयर मार्किट में शेयर कैसे खरीदे How to Invest Money in Share Market in Hindi
यदि आप पहली बार शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर रहे है तो आपको बता दे की आप सीधा ही शेयर बाजार में शेयर नही खरीद सकते है सबसे पहले आपको शेयर बाजार में Demat account खुलवाना पड़ेगा जिस तरह बैंक में अकाउंट होता है जिसमे आप पैसे रखते है उसी तरह Demat account होता है जिसके अन्दर शेयर रखे जाते है
आप किसी भी अच्छे से broker यानि की दलाल के पास जाकर एक Demat account खुलवा सकते है जब कोई भी शेयरहोल्डर शेयर खरीदते है तो वह शेयर Demat account में आते है और जब कोई भी शेयर बेचते है तो Demat account से शेयर कम हो जाते है तो कोई शेयरहोल्डर इसी अकाउंट से ट्रेडिंग कर सकता है
आपके demat account आपके Bank savings account के साथ लिंक होता है और इस अकाउंट में एक लिमिट तक पैसे लॉक होते है यानि आपको हर टाइम एक लिमिट तक पैसे अकाउंट में रखने पड़ते है
वह पैसे आप निकाल नही सकते है और शेयर की ट्रेडिंग से जितने लाभ या हानि होती है इसी अकाउंट से होते है .आपको demat account अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- आपका पेन कार्ड होना चाहिए
- किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए
- आधार कार्ड होना चाहिए
- address proof होना चाहिये
- आप इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ किसी अच्छे से ब्रोकर के पास जाये और demat account खुलवा सकते है |
note:- आप किसी भी बैंक से demat account खुलवा सकते है लेकिन यदि आप किसी ब्रोकर से demat account खुलवाते है तो आप उस से सलाह ले सकते है वह आपको ट्रेडिंग में बहुत हेल्प करेगा और बैंक से ऐसी कोई हेल्प नही मिलती है आप अपने हिसाब से सब करेंगे जिसके अन्दर बहुत ज्यादा रिस्क होता है |
शेयर मार्किट में शेयर खरीदते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए|
vWhat things should be kept in mind while buying shares in the share market? in Hindi – जब आप पहली बार शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर रहे है तो आपको बहुत बातो को ध्यान में रखना पड़ता है क्योकि बहुत से लोग होते है
जो पहली बार ट्रेडिंग स्टार्ट करते है मात कहा जाते है और बाद में नाम भी नही लेते शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने का तो आपको अच्छे से सोच विचार करके ही शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करे और निचे बताई गयी कुछ बातो का ध्यान रखे |
किसी भी एक्सपर्ट शेयरहोल्डर से experience gain करे
Gain experience from any expert shareholder in Hindi – यदि अपने शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की सोच ही ली है तो आप सबसे पहले किसी एक्सपर्ट शेयरहोल्डर के पास जाये और उस से शेयर बाजार के बारे में हर बाते पूछे जैसेवह किस तरह ट्रेडिंग करते है कैसे पैसे लगाने चाहिए किस टाइम पैसे लगाने चाहिए
वह किस तरह प्रॉफिट लेते है कौन सी कंपनी की शेयर ट्रेडिंग के लिए अच्छे है और ट्रेडिंग करते समय कौन कौन सी बातो का ध्यान रखना चाहिए ऐसे आप कम से कम उसके पास एक महिना जाये और अच्छा experience gain करे फिर सोचे पैसे लगाने के लिए की आप कंहा तक पैसे लगा सकते है |
एक अच्छा experience ब्रोकर से demat account खुलवाए
Open a demat account with a good experienced broker in Hindi – आप जब अपनी ट्रेडिंग के लिए demat account खुलवाने की सोच रहे है तो आप देखे की कौन सा अच्छा experience ब्रोकर है उसी से demat account खुलवाए ताकि कभी जरुरत पड़े तो आपकी हेल्प करे और समय समय पर आपको अच्छी सलाह देते रहे |
शुरुआत में कम पूंजी लगाये
Invest less capital in the beginning in Hindi – जब पहली बार ट्रेडिंग स्टार्ट करते है तो कम से कम पूंजी लगानी चाहिए क्योकि आपको कुछ पता नही होता और कुछ गड़बड़ भी हो जाये तो ज्यादा नुकसान न हो लेकिन जैसे जैसे आप एक्सपर्ट होते जाये आप अच्छे पैसे लगा सकते है |
खुद समझदार बने
आप जैसे जैसे एक्सपर्ट होते जाये वैसे वैसे अच्छा ज्ञान हसिल करे और समझदार बने क्योकि जितना आप खुद समझेंगे उतने ज्यादा एक्सपर्ट बनेगे और आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट ले सकते है |
रिस्क उठाना सीखे
आप एक बार शेयर बाजार में लाग् गये और आपको अच्छा टाइम लगा दिया उसके बाद आप अपनी पूंजी को बढ़ा सकते है और रिस्क उठा सकते है क्योकि आप जितना रिस्क उठाएंगे उतना ज्यादा प्रॉफिट होने के चांस होते है लेकिन सोच समझ कर रिस्क उठाना चाहिए |
जानकारियां एकत्रित करें Collect information
जब कोई भी शेयर होल्डर को अच्छा टाइम हो जाये शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते हुए वह धीरे धीरे अच्छी जानकारी हासिल करे क्योकि जितनी जानकारी आपके पास होगी उतने ज्यादा एक्सपर्ट बन जायेंगे और ट्रेडिंग में मात खाने के चने कम हो जायेंगे और यदि आपके पास अच्छाई जानकारी है तो आप अपने हिसाब से किसी भी कंपनी में पैसे लगा सकते है |
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आयेगी लेकिन आप अच्छे से सोच समझ कर ही पैसे लगाये क्योकि रिस्क बहुत ज्यादा होता है और यदि आप अच्छे एक्सपर्ट बन जाये तो कमाई भी बहुत है वो भी घर बेठे आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते है यदि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आये और अच्छी लागे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे
हमने इस पोस्ट में न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए शेयर बाजार में करियर शेयर किस कंपनी का शेयर खरीदे share market me invest kaise kare in hindi share market kaise start kare share market in hindi pdf share market se paise kaise kamaye in hindi minimum amount to invest in share market in hindi online share kaise kharide
basic knowledge of share market in hindi pdf online share kaise kharide in hindi के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.
Mujhe padhna chahie ladki Jo chij se main baat kar Sakun
Mujhe padhna chahie ladki Jo chij se main baat kar Sakun