MP Police Constable Old Paper 2023 Download Pdf in Hindi
MP Police Constable की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार MP Police Constable भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको Police Constable की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.
mp constable previous year paper, mp constable previous year paper 2022, mp constable previous year paper book, mp constable previous year paper pdf, mp constable previous year paper pdf in hindi, mp constable previous year question paper
MP Police Constable Old Paper 2023 Download Pdf in Hindi
यदि MEAT को ZRNG से कोडित किया जाता है, तो TEAM को कैसे कोडित किया जायेगा? नरा बैंक
(A) GNRZ
(B) ZNRG
(C) GNNZ
(D) GRNZ
Answer
GRNZ
अरुंधति भट्टाचार्य, किस बैंक की प्रथम महिला अध्यक्ष हैं?
(A) केनरा बैंक
(B) एक्सिस बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) आईसीआईसीआई बैंक
Answer
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
नर्मदा नदी पर सबसे बड़ा बाँध है
(A) बारना बाँध
(B) तिगरा बाँध
(C) बरगी
(D) सरदार सरोवर
Answer
सरदार सरोवर
केंद्रीय मंत्रीमण्डल ने नयी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति कर …………. में अनुमोदन किया गया था।
(A) 2014
(B) 2002
(C) 2010
(D) 2017
Answer
2017
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं?
(A) वाई. वी. रेड्डी
(B) मोंटेक सिंह –
(C) रघुराम राजन
(D) उर्जित पटेल
Answer
उर्जित पटेल
भारत के किस पड़ोसी देश को अरबों ने ‘सेरेन्डीब’ कहा था?
(A) म्यांमार
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
Answer
श्रीलंका
आंध्र प्रदेश में तिरुपति मंदिर में किस देवता की पूजा की जाती है?
(A) गणेश
(B) शिव
(C) इंद्र
(D) बालाजी
Answer
बालाजी
कपिल धारा, मंधार, दुन्वाधार में क्या समानता है?
(A) सभी सहायक नदियाँ हैं
(B) सभी ज्वारनदमुरण हैं
(C) सभी डेल्टा हैं
(D) सभी झरने हैं
Answer
सभी झरने हैं
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) वी. डी. सावरकर
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) लाल कृष्ण आडवाणी
Answer
श्यामा प्रसाद मुखर्जी
ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन हैं ?
(A) साक्षी मलिक
(B) कविता दलाल
(C) गीता फोगाट
(D) बबीता फोगाट
Answer
साक्षी मलिक
भारत में, सर्वप्रथम पेट्रोलियम यहाँ से निकाला गया था.
(A) डिगबोई
(B) कोयली
(C) अंकलेश्वर
(D) बॉम्बे हाई
Answer
डिगबोई
एक विषम संख्या ज्ञात कीजिए 2,4, 12, 20, 30, 42,56
(A) 30
(B) 20
(C) 56
(D) 4
Answer
4
निम्न में से किस जिले के गाँवों को क्लाइमेट स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट में सम्मिलित किया गया
(A) सिद्धि
(B) सागर
(C) सतना
(D) दामोह
Answer
सतना
भीमबेटका गुफाएँ किस जिले में हैं?
(A) ग्वालियर
(B) उज्जैन
(C) सांची
(D) रायसेन
Answer
रायसेन
यदि DOOR को FQQT से कोडित किया जाता है, तो WINDOW को कैसे कोडित किया जायेगा? .
(A) ZLQGRZ
(B) YKPFQY
(C) YKPEPY
(D) YJPEQY
Answer
YKPFQY
यदि पुनरावृत्ति की अनुमति नहीं हो, तो ‘ORANGE’ शब्द के अक्षरों का प्रयोग करते हुए कितने विभिन्न छ: अक्षर शब्दों का निर्माण हो सकता है?
(A) 600
(B) 720
(C) 360
(D) 480
Answer
720
दो भिन्न संख्याओं में समान दो अंक हैं पर प्रतिलोम क्रम में हैं। यदि अंकों का योग 5 है और दोनों संख्याओं के बीच का अंतर 27 है; तो दोनों संख्याओं को ज्ञात करें –
(A) 36,63
(B) 27,72
(C) 14,41
(D) 15,51
Answer
14,41
मैकमोहन रेखा, ………….. एवं ………….. सीमा को विभाजित करती है। . .
(A) भारत एवं पाकिस्तान
(B) भारत एवं चीन
(C) भारत एवं नेपाल
(D) भारत एवं बांग्लादेश
Answer
भारत एवं चीन
विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना …….. में की
(A) कन्याकुमारी
(B) बेलूर
(C) हावड़ा
(D) शिकागो
Answer
बेलूर
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए a_bbc_aab_cca_bbcc
(A) b, a, c, b,
(B) a, c, b, a
(C) c, a, b, a
(D) a, b, b, a .
Answer
a, c, b, a
किन्हें ‘श्वेत क्रांति के जनक’ एवं ‘मिल्कमैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) एच. एम. दलाया
(C) त्रिभुवनदास पटेल
(D) वर्गीस कुरियन
Answer
वर्गीस कुरियन
सरदार सरोवर बाँध की परिकल्पना इन्होंने की थी.
(A) इंदिरा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मेनका गाँधी
(D) मेधा पाटकर
Answer
जवाहरलाल नेहरू
एक विषम शब्द समूह ज्ञात कीजिए
(A) खूबसूरत और मनोहर
(B) फिक्र और चिंता
(C) ठंडा और शीतल
(D) टालना और खोजना
Answer
टालना और खोजना
एक खास कोड भाषा में, lik lomb lyns का 37ef that great poet 3IT vomb lomb fomb का अर्थ god is great होता है। इस कोड भाषा में lomb के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) great
(B) that
(C) poet
(D) god
Answer
great
एक खास कोड भाषा में Friends are good को gont hop feka लिखा जाता है और Good bye doctor को fip hop sek लिखा जाता है तो good को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) fip
(B) hop
(C) sek
(D) feka
Answer
hop
यदि HPMEFO को GOLDEN से कोडित किया जाता है, तो GOLDEN को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) FNKDCM
(B) FNKCDM
(C) FNKCDO
(D) FNJCDM
Answer
FNKCDM
तीन वर्ष पूर्व किसी परिवार के 5 सदस्यों की औसत आयु 27 वर्ष थी। परिवार में एक बच्चा और बढ़ जाने से उनकी औसत आयु अब भी 27 वर्ष ही है। बच्चे की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 24 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Answer
12 वर्ष
A, B और C तीन मित्र क्रमशः ₹ 20,000 ₹ 18,000 और ₹ 14,000 लगाकर एक व्यापार .. शुरू करते हैं। यदि वर्ष के अंत में उन्हें ₹7,800 का लाभ प्राप्त होता है तो B का हिस्सा होगा
(A) ₹ 4,200
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ₹ 2,700
(D) ₹ 3,700
Answer
₹ 2,700
एक शहर के लगातार सात दिनों का अधिकतम दैनिक तापमान (डिग्री सेल्सियस में) 33.5, 29.3, 25.7, 24.2, 38.1, 34.3 तथा 31.9 है। दिए गए डाटा का परास है
(A) 10.1°C
(B) 13.9°C
(C) 7.8°C
(D) 12.4°C
Answer
13.9°C
आंत्र पचे हुए खाद्य पदार्थों को अवशोषित करती है। किस प्रकार की उपकला कोशिकाएँ, उस के लिए उत्तरदायी होती हैं?
(A) ग्रंथि उपकला
(B) घनाकार उपकला
(C) स्तंभाकार उपकला
(D) स्तरित शल्की उपकला
Answer
स्तंभाकार उपकला
भारी भार जैसे कि भारी धातुओं, स्टील की धरणी तथा स्क्रैप लोहे की वस्तुओं की लोडिंग व अनलोडिंग उद्देश्यों के लिए उठाने तथा परिवहन हेतु प्रयुक्त होने वाला चुम्बक निम्न कहलाता है
(A) विद्युत चुम्बक
(B) प्रति चुम्बक
(C) स्थाई चुम्बक
(D) अनुचुम्बक
Answer
विद्युत चुम्बक
लाल रक्त कणिकाओं के लिए दूसरा शब्द बताइए
(A) एरिथ्रोसाइट
(B) ल्यूकोसाइट
(C) कोन्ड्रोसाइट
(D) ऑस्टियोसाइट
Answer
एरिथ्रोसाइट
प्रकार्य जोकि एस्ट्रोजन से प्रभावित नहीं होता है?
(A) अंडाशयों से अंडों का निर्मुक्त होना
(B) शुक्राणुओं का निर्माण
(C) स्तनों का विकास
(D) मासिक चक्र
Answer
शुक्राणुओं का निर्माण
भारत में पहला नाभिकीय रिएक्टर यहाँ स्थापित किया गया था?
(A) राणा प्रताप सागर
(B) ट्रॉम्बे
(C) तारापुर
(D) कलपक्कम
Answer
ट्रॉम्बे
अपशिष्ट जल उपचार के दौरान, प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक तथा डिब्बों आदि जैसी बड़ी वस्तुओं को इसके द्वारा हटाया जाता है?
(A) बार स्क्रीन
(B) निस्पंदन
(C) वातन
(D) क्लोरीनन
Answer
बार स्क्रीन
तारों का वह समूह जो आकाश में एक आकृति बनाता हुआ दिखता है, ……….. कहलाता है।
(A) तारामण्डल
(B) धूमकेतू
(C) क्षुद्रग्रह
(D) उल्का
Answer
तारामण्डल
एक उल्टे गिलास को जलती हुई मोमबत्ती पर रखने पर, कुछ समय बाद मोमबत्ती की लौ बुझ जाती है। इसका कारण यह है
(A) प्रज्वलन-ताप का कम होना
(B) मोमबत्ती में मोम की अनुपलब्धता
(C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड की अनुपलब्धता
(D) ऑक्सीजन की अनुपलब्धता
Answer
ऑक्सीजन की अनुपलब्धता
सोनम ने एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच नमक डालकर इसे मिलाया । नमक गायब हो गया। इसमें होने वाले परिवर्तन के प्रकार की पहचान करें- .
(A) जैविक परिर्वतन
(B) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(C) भौतिक परिवर्तन
(D) रासायनिक परिवर्तन
Answer
भौतिक परिवर्तन
वाहितमल ताल के किनारे किस प्रकार के वृक्ष लगाए जाते हैं –
(A) सागौन
(B) सिल्वर ओक
(C) पोंगमिआ
(D) यूकेलिप्टस
Answer
यूकेलिप्टस
टायफाइड की रोकथाम के लिए प्रयुक्त होने वाली वैक्सीन (टीका) का नाम बताइए
(A) बीसीजी
(B) मौखिक ड्रॉप
(C) डीपीटी का टीका
(D) टीएबी का टीका
Answer
टीएबी का टीका
- MP Police Constable Online Paper 2021 Pdf Download
- MP Constable Mock Test In Hindi Download PDF
- MP Police Constable Previous Year Paper PDF Download In Hindi
- मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर 2021 Pdf MP Police Constable Model
- मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर MP Police Constable Model Paper
MP Police Constable परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में mp constable previous year paper, mp constable previous year paper 2022, mp constable previous year paper book, mp constable previous year paper pdf, mp constable previous year paper pdf in hindi, mp constable previous year question paper, mp constable solved paper, mp constable test paper, mp jail prahari old paper 2020, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.