MP Police Constable Online Paper 2021 pdf download
MP Police Constable की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. MP Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में MP Police Constable से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं.
हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं. कि आप की तैयारी कितनी हो गई है और आपको कितनी तैयारी करने की जरूरत है. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
MP Police Constable Online Paper 2021 PDF Download
निम्न में से कौन-सा शहर भारत के किसी प्रदेश की राजधानी नहीं है?
(A) इलाहाबाद
(B) राँची
(C) रायपुर
(D) देहरादून
Answer
इलाहाबाद
2016 में महिला एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेन्ट किस देश ने जीता?
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) कोरिया
Answer
भारत
जुलाई 2017 में आयोजित एशियाई युवा एवं .. जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अजय सिंह ने कौन-सा पदक जीता था?
(A) रजत
(B) स्वर्ण
(C) कोई पदक नहीं
(D) कांस्य
Answer
कांस्य
कुंधेई , गोमबेयट्टा एवं बोम्मालट्टम निम्नलिखित में से किस कला के प्रकार हैं ?
(A) लोक नृत्य
(B) लोक रंगशाला
(C) लोक कथाएँ
(D) कठपुतली तमाशा
Answer
कठपुतली तमाशा
आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1875
(B) 1881
(C) 1872
(D) 1880
Answer
1875
भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय यहाँ स्थित
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) दिल्ली
Answer
कोलकाता
1977-78 के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के सदस्य थे
(A) राम विलास पासवान
(B) ए बी वाजपेयी
(C) कैलाश चन्द्र जोशी
(D) दिग्विजय सिंह
Answer
कैलाश चन्द्र जोशी
मध्य प्रदेश के किस जिले में गन कैरिज कारखाना स्थित है?
(A) बरवानी
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
Answer
जबलपुर
मंगलयान का प्रक्षेपण किस केन्द्र से हुआ था?
(A) थुम्बा इक्केटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग केन्द्र, तिरूवनंतपुरम
(B) इसरो उपग्रह केन्द्र, बेंगलुरु .
(C) सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा
(D) विद्युत प्रकाशिकी तंत्र प्रयोगशाला, बेंगलुरु
Answer
सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा
लोकसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) मीरा कुमार
(C) सोमनाथ चटर्जी
(D) सुषमा स्वराज
Answer
सुमित्रा महाजन
किसने मूल शिक्षा योजना “वर्धा” को प्रस्तावित किया था?
(A) एस. एन. बनर्जी
(B) विनोबा भावे
(C) महात्मा गाँधी
(D) लाला लाजपत राय
Answer
महात्मा गाँधी
विंध्य एवं सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के बीच कौन-सी प्रमुख नदी बहती है?
(A) नर्मदा
(B) केन
(C) ताप्ती
(D) सोन
Answer
नर्मदा
‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापक कौन
(A) मेधा पाटकर
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) क्रांती शाह
(D) शांता सिन्हा
Answer
कैलाश सत्यार्थी
उत्तरी विंध्य में बसा पवित्र शहर कौन-सा है?
(A) उज्जैन
(B) चित्रकूट
(C) साँची
(D) शिवपुरी
Answer
चित्रकूट
ओमकारेश्वर मंदिर, …………. नदी के तट पर स्थित है
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) गोमती
(D) त्रिवेणी
Answer
नर्मदा
निम्लिखित में से कौन-सा विश्व विरासत स्थल नहीं है?
(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान
Answer
पेंच राष्ट्रीय उद्यान
नीति आयोग द्वारा निम्नलिखित प्रदेशों में से किस प्रदेश को किसानों के लिए सर्वाधिक अनुकूल प्रदेश का दर्जा दिया गया?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
Answer
महाराष्ट्र
काकरापारा परमाणु शक्ति केन्द्र ……….. में स्थित है
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखण्ड
Answer
गुजरात
2017 में किस राज्य ने रणजी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा?
(A) झारखण्ड
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) असम
Answer
गुजरात
किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को आईओसी एथलीट आयोग का सदस्य नामित किया गया
(A) श्रीकांत किदंबी
(B) प्रकाश पादुकोण
(C) पी. वी. सिंधु
(D) साइना नेहवाल
Answer
साइना नेहवाल
जब प्रकाश की किरणें एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती हैं, तो उनका मुड़ना .. …….. कहलाता है।
(A) परावर्तन
(B) ध्रुवण
(C) व्यतिकरण
(D) अपवर्तन
Answer
अपवर्तन
घर्षण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) यह सतहों पर अनियमिताओं के अंत बंधन के कारण होता है
(B) यह सतहों के बीच आसंजन बल के कारण होता है
(C) यह एक आवश्यक अनिष्ट है
(D) यह ऊर्जा का अपव्यय नहीं करता है
Answer
यह ऊर्जा का अपव्यय नहीं करता है
पत्तियों में कोशिकाओं की ऊपरी और निम्न सतह क्या करती है ?
(A) सिर्फ गैसों का विनिमय करती है
(B) सिर्फ जल मात्रा को नियमित करती है
(C) सिर्फ आंतरिक भागों की सुरक्षा करती है
(D) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
क्या होता है जब विपरीत आवेश एक साथ आते हैं ?
(A) हमेशा एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं
(B) हमेशा एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
(C) आवेश की मात्रा के आधार पर आकर्षिक . या प्रतिकर्षित कर सकते हैं
(D) आवेश रखने वाली सामग्री की प्रकृति के आधार पर आकर्षित या प्रतिकर्षित कर सकते हैं
Answer
हमेशा एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
एक पदार्थ का प्रज्वलन ताप ……….. होता है।
(A) उस पदार्थ के दहन पर उत्पन्न उच्चतम तापमान
(B) वह तापमान जब ईंधन गैस बन जाता है
(C) उस पदार्थ के दहन के लिए आवश्यक न्यूनतम तापमान
(D) उस पदार्थ के दहन पर उत्पन्न औसत , तापमान
Answer
उस पदार्थ के दहन के लिए आवश्यक न्यूनतम तापमान
कोशिकाओं का आकार, ……… में मापा जाता
(A) मिलीमीटर
(B) सेंटीमीटर
(C) मीटर
(D) माइक्रोन
Answer
माइक्रोन
परिनलिका के कारण चुम्बकीय क्षेत्र की शक्ति में निम्न के द्वारा वृद्धि की जा सकती है
(A) परिनलिका को प्लास्टिक की छड़ पर लपेट करके .
(B) परिनलिका में धारा सामर्थ्य की कमी करके
(C) परिनलिका में घुमावों की संख्या में कमी करके
(D) परिनलिका के घुमावों की संख्या में वृद्धि करके
Answer
परिनलिका के घुमावों की संख्या में वृद्धि करके
पेशी की विशेषताओं के बेमेल समूह को चिह्नित करें
(A) कंकाल-ऐच्छिक
(B) कंकाल-पट्टीदार
(C) चिकनी-बिना पट्टीदार
(D) चिकनी-ऐच्छिक
Answer
चिकनी-ऐच्छिक
मानव में सबसे लम्बी कोशिका का नाम बताइये
(A) तंत्रिका कोशिकाएँ
(B) पेशीय कोशिकाएँ
(C) रोम कोशिकाएँ
(D) माइकोप्लाज्मा
Answer
तंत्रिका कोशिकाएँ
हमारे देश में, वनों के व्यापक भू-भाग खाली कर दिए गए और पौधों की एक प्रजाति की खेती की गई। यह अभ्यास इसे प्रेरित करता है
(A) क्षेत्र में एकल कृषि
(B) क्षेत्र में प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण
(C) क्षेत्र में जैवविविधता.
(D) प्राकृतिक वन का विकास
Answer
क्षेत्र में एकल कृषि
संरचनाएँ जो शरीर में गैसों के विनिमय के पृष्ठीय क्षेत्रफल को बढ़ाती हैं, …………
(A) श्वसनिकाएँ
(B) कूपिका (एल्वियोली)
(C) फुप्फुस (लंग्स)
(D) श्वासनली
Answer
कूपिका (एल्वियोली)
पद ‘अर्द्ध पारगम्य’ इसके लिए उपयोग किया जाता है
(A) कोशिका-भित्ति
(B) कोशिका झिल्ली
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) लाइसोसोम
Answer
कोशिका झिल्ली
इस पोस्ट में आपको mp police constable exam preparation mp police constable gk pdf download mp police constable last year paper mp police constable mock test in hindi mp police constable model paper से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.