Bihar Daroga Previous Year Question Bank
CSBC Bihar Police Constable की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवारCSBC Bihar Police Constable भर्ती की तैयारी कर रहा है.
उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है, आज की इस पोस्ट में भी आपको CSBC Bihar Police Constable की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.
Bihar Daroga Previous Year Question Bank
जो हर समय अपना मतलब साधता हो, उसे क्या कहा जाता है?
(A) परमार्थी
(b) स्वार्थी
(c) स्वारथी
(d) मतलबी
Answer
स्वार्थी
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बहुवचन
(A) पौधा
(b) लड़का
(c) प्राण
(d) पुस्तक
Answer
प्राण
“गरीबों” की सहायता करो। “गरीब” शब्द क्या है?
(A) विशेषण
(b) विशेष्य
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा
Answer
जातिवाचक संज्ञा
जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन-सा समास कहते हैं?
(A) संबंध तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वन्द्व
Answer
अव्ययीभाव
‘रावण सिर सरोज बनचारी। चलि रघुवीर सिली-मुख धारी।’ सिली-मुख में अलंकार है न्टस सेट
(A) श्लेष
(b) लाटानुप्रास
(c) वृत्यनुप्रास
(d) उपमा
Answer
श्लेष
इनमें से कौन-सा व्यंजन अल्पप्राण है?
(A) ख
(b) थ
(c) च
(d) फ
Answer
च
निम्न में से कौन-सा ‘काटना’ का तत्सम है?
(A) कटन
(b) कटित
(c) कर्तन
(d) कट्टित
Answer
कर्तन
‘षट्पद’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) तितली
(b) भ्रमर
(c) मकड़ी
(d) केकड़ा
Answer
भ्रमर
‘अनुरक्त’ शब्द का विलोम है
(A) अनुरक्ति
(b) विरक्ति
(c) अनर्थ
(d) विरक्त
Answer
विरक्त
निम्न विकल्पों में से अनेकार्थक शब्द का चयन कीजिए
(A) नासिका
(b) कान
(c) अंग
(d) नेत्र
Answer
अंग
अशोक के कौन-से शिलालेख में ब्राह्मी लिपि का प्रयोग नहीं किया गया था?
(A) सारनाथ
(b) शाहबाजगढ़ी
(c) धौली
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
शाहबाजगढ़ी
निम्न में कौन-सा उपवेद नहीं है?
(A) धनुर्वेद
(b) शस्त्रशास्त्र
(c) आयुर्वेद
(d) योगवेद
Answer
योगवेद
‘लौह और रक्त’ की नीति किसने अपनाई?
(A) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) बाबर
Answer
बलबन
फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल सफा’ क्या था?
(A) एक दानशाला
(b) एक खैराती अस्पताल
(c) एक पुस्तकालय
(d) तीर्थ यात्रियों के लिए एक अतिथि गृह
Answer
एक खैराती अस्पताल
ब्रिटिश साम्राज्य में अवध का विलय हुआ था
(A) वर्ष 1853 में
(b) वर्ष 1854 में
(c) वर्ष 1855 में
(d) वर्ष 1856 में
Answer
वर्ष 1856 में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन की सर्वप्रथम किस मुसलमान ने अध्यक्षता की?
(A) लियाकत अली खान
(b) सर सैय्यद अली खान
(c) मौलाना आजाद
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
Answer
बदरुद्दीन तैयबजी
भारत के उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थीं?
(A) लीला सेठ
(b) फातिमा बीबी
(c) अन्ना चंडी
(d) सुनन्दा भण्डारे
Answer
फातिमा बीबी
निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय धरती पर सफलता से उगाया जा सकता है?
(A) फली
(b) तरबूज
(c) खीरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
खीरा
महाद्वीप जिसे ‘द लैंड ऑफ गोल्डन फ्लीस’ के नाम से जाना जाता है
(A) यूरोप
(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer
ऑस्ट्रेलिया
द्रमा की सतह पर कौन-सा तत्व पाया जाता है?
(A) टीन
(b) टंग्स्टन
(c) टेन्टलम
(d) टाइटेनियम
Answer
टाइटेनियम
‘BRICS’ देश का एक हिस्सा कौन-सा राष्ट्र है?
(A) बोत्सवाना
(b) बेलारूस
(c) बोलिविया
(d) ब्राजील
Answer
ब्राजील
‘आवश्यकता-विहीनता सिद्धांत’ के प्रतिपादक अर्थशास्त्री हैं
(A) वी.एन. गाडगिल
(b) अमर्त्य सेन
(c) नीलकंठ रथ
(d) प्रो. जे.के. मेहता
Answer
प्रो. जे.के. मेहता
‘ट्राई’ का अर्थ क्या है?
(A) भारतीय परिवहन नियामक प्राधिकरण
(b) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
(c) भारतीय परिवहन पंजीकरण प्राधिकरण
(d) भारतीय दूरसंचार पंजीकरण संघ
Answer
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
इस्लाम धर्म की स्थापना कब हुई थी?
(A) 7वीं शताब्दी ईसवी सन्
(b) 5वीं शताब्दी ईसवी सन्
(c) 5वीं सदी ईसा पूर्व
(d) तीसरी सदी ईसा पूर्व
Answer
7वीं शताब्दी ईसवी सन्
ग्रामीण वित्त पोषण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्य बैंक है?
(A) सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
(b) भू-विकास बैंक
(c) नाबार्ड
(d) स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक
Answer
नाबार्ड
निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत संघ सरकार का स्रोत नहीं है?
(A) उत्पाद शुल्क
(b) आय कर
(c) व्यापार कर
(d) कॉर्पोरेट कर
Answer
व्यापार कर
किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शान्तिस्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता
(A) साहित्य
(b) अभिनय कला
(c) विज्ञान
(d) समाज सेवा
Answer
विज्ञान
समाजवाद का प्रथम वैज्ञानिक विश्लेषण किसने किया था?
(A) कार्ल मार्क्स
(b) वेल्स
(c) पिगू
(d) डिकिन्सन
Answer
कार्ल मार्क्स
एम के गाँधी द्वारा लिखी गई पहली पुस्तक कौन-सी थी?
(A) माई एक्सपेरीमेण्ट्स विथ टुथ
(b) हिन्द स्वराज
(c) इण्डिया ऑफ माई ड्रीम्स
(d) की टु हैल्थ
Answer
हिन्द स्वराज
अन्तिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था?
(A) अकबर शाह-II
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
Answer
अकबर शाह-II
1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?
(A) लॉर्ड केनिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड विलियम बेन्टिक
Answer
लॉर्ड केनिंग
डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती है?
(A) अफगानिस्तान
(b) बर्मा
(c) नेपाल
(d) तिब्बत
Answer
अफगानिस्तान
टाइटन सबसे छोटा उपग्रह है
(A) मंगल का
(b) शुक्र का
(c) बृहस्पति का
(d) शनि का
Answer
शनि का
निम्नलिखित में से यह किसका मत था कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।
(A) आर्यभट्ट
(b) ब्रह्मगुप्त
(c) वराहमिहिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
वराहमिहिर
किस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्ष गीत बना वन्दे मातरम्?
(A) चम्पारण आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
Answer
स्वदेशी आन्दोलन
मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?
(A) अनु. 17
(b) अनु. 19
(c) अनु. 23
(d) अनु. 24
Answer
अनु. 24
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है
(A) राष्ट्रपति में
(b) कैबिनेट में
(c) व्यवस्थापिका में
(d) उच्च सदन में
Answer
राष्ट्रपति में
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक हैं
(A) नाबार्ड
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) आईसीआईसीआई
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Answer
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पारिस्थितिकी निकेट (आला) की संकल्पना को प्रतिपादित किया था
(A) ग्रीनेल्स ने
(b) डार्विन ने
(c) ई.पी. ओडम ने
(d) सी.सी. पार्क ने
Answer
ग्रीनेल्स ने
भारत का एन्टार्कटिक अध्ययन केन्द्र अवस्थित है
(A) दक्षिण गंगोत्री में
(b) गंगोत्री में
(c) गोवा में
(d) मैत्री में
Answer
गोवा में
बक्सर का युद्ध हुआ था?
(A) 1757 में
(b) 1760 में
(c) 1764 में
(d) 1770 में
Answer
1764 में
शंघाई सहयोग संगठन की 19वीं मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई थी?
(A) रूस
(b) चीन
(c) उज्बेकिस्तान
(d) किर्गिस्तान सामान्य विज्ञान
Answer
किर्गिस्तान सामान्य विज्ञान
निम्नलिखित रंगों के प्रकाश में से किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है?
(A) लाल
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) पीला
Answer
बैंगनी
समतल दर्पण से किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है
(A) आभासी
(b) वास्तविक
(c) छोटा
(d) बड़ा
Answer
आभासी
बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित (रेटेड) होता है?
(A) शक्ति (बिजली) और धारा (करेंट)
(b) शक्ति (बिजली) और वोल्टता
(c) धारा और वोल्टता
(d) ऊर्जा और बिजली
Answer
शक्ति (बिजली) और वोल्टता
जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते हैं
(A) चालक
(b) प्रतिरोधक
(c) विद्युतरोधी
(d) द्रवणित
Answer
विद्युतरोधी
आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधिता कितनी होती है?
(A) असीमित
(b) शून्य
(c) उच्च
(d) निम्न
Answer
असीमित
वायु में 400 मी./से. की चाल से चलती हई ध्वनि तरंग की लम्बाई 80 सेमी है। ध्वनि तरंग की आवृत्ति होगी
(A) 5 हर्ट्ज
(b) 500 हर्ट्ज
(c) 800 हर्ट्ज
(d) 8 हज़
Answer
500 हर्ट्ज
ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को क्या कहते हैं?
(A) परिणामित्र
(b) दिष्टकारी
(c) प्रेरण तेल
(d) डायनेमो
Answer
दिष्टकारी
धारावाहक तार कैसा होता है?
(A) धनात्मक आवेशित
(b) ऋणात्मक आवेशित
(c) न्यूट्रल
(d) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
Answer
ऋणात्मक आवेशित
CSBC Bihar Police Constable परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में bihar daroga previous year question pdf, bihar daroga previous year question book, bihar daroga question bank, bihar daroga practice set, bihar daroga previous year question in hindi, bihar daroga previous year question paper, bihar daroga question bank pdf, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.