Bihar Constable Previous Year Question Paper PDF in hindi

Bihar Constable Previous Year Question Paper PDF in hindi

बिहार सिपाही \ पीडीएफ हिंदी में मुफ्त डाउनलोड : Bihar Constable परीक्षा की तैयारी करते समय आपको इसकी सभी भागों के अलग-अलग नोट्स रखनी चाहिए ताकि आप जिस भी विषय में कमजोर हो उसकी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए तो आज के इस पोस्ट में हम Bihar Constable परीक्षा से संबंधित Bihar Constable के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 1 नोट्स के रूप में दे रहे हैं.

जिसे आप पीडीएफ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक आपको सभी प्रश्नों के नीचे दिया गया है.bihar police Sipahi previous year question paper, bihar Constable question bank, bihar Constable previous year question pdf, bihar Constable previous year question paper, bihar Constable question, bihar Constable question bank pdf

Bihar Constable Previous Year Question Paper PDF in hindi

1. भारतीय रेलवे ने किस वर्ष अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने को मनाया?
(A) 2001 ई.
(b) 2002 ई.
(c) 2003 ई.
(d) 2004 ई.

Answer

2002 ई.

2. ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
(A) 15 मई
(b) 8 मार्च
(c) 8 अगस्त
(d) 5 जून

Answer

15 मई

3. भारतीय रेलवे बिजली के इंजन बनाता है
(A) वाराणसी में
(b) पटियाला में
(c) हरनौल में
(d) चितरंजन में

Answer

चितरंजन में

4. पश्चिम-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ
(A) जबलपुर
(b) कोलकाता
(c) हाजीपुर
(d) भुवनेश्वर

Answer

जबलपुर

5. मानचित्र पर बनाई गई वह रेखा जो समुद्र से बराबर ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाती है, कहलाती है
(A) कंटूर रेखाएँ
(b) आइसोहाइट
(c) आइसोबार्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

कंटूर रेखाएँ

6. ‘उकाई परियोजना’ किस नदी पर स्थित है?
(A) झेलम
(b) सतलज
(c) रावी
(d) ताप्ती

Answer

ताप्ती

7. भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ने वाली नहर है
(A) पनामा नहर
(b) स्वेज नहर
(c) इंग्लिश चैनल
(d) इनमें से कोई नहीं द (सिपाही) 1-07-2016 (स्मृति पर

Answer

स्वेज नहर

8. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था?
(A) बोधगया
(b) लुम्बिनी
(c) सारनाथ
(d) कुशीनगर

Answer

सारनाथ

9. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (W.H.0.) का मुख्यालय स्थित है
(A) न्यूयार्क में
(b) जेनेवा में
(c) द हेग में
(d) काठमाण्डू में

Answer

जेनेवा में

10. ‘डिप्थीरिया’ रोग से कौन सा अंग प्रभावित होता है?
(A) आँख
(b) गुर्दा
(c) गला
(d) मस्तिष्क

Answer

गला

11. ‘श्रीकान्त’ उपन्यास के रचनाकार हैं
(A) प्रेमचन्द
(b) शरतचंद्र
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) फणीश्वरनाथ रेणु

Answer

शरतचंद्र

12. भारतीय संविधान की धारा-370 निम्नलिखित में से किसे निरूपित करती
(A) संविधान संशोधन की प्रक्रिया
(b) देश में आपातकाल लागू करना
(c) राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाना
(d) जम्मू एवं कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा

Answer

जम्मू एवं कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा

13. भारतीय संविधान की किस अनुसूची का सम्बन्ध भाषाओं के साथ है?
(A) चौथी
(b) छठी
(c) सातवीं
(d) आठवीं

Answer

आठवीं

14. “सोडा-वॉटर’ बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली गैस है
(A) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

कार्बन डाईऑक्साइड

15. मणिपुर राज्य की राजधानी कहाँ है?
(A) इम्फाल
(b) गंगटोक
(c) शिमला
(d) ईटानगर परीक्षा आधारित)

Answer

गटोक

16. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किस पर है?
(A) वित्त आयोग
(b) योजना आयोग
(c) संसद
(d) निर्वाचन आयोग

Answer

योजना आयोग

17. ‘ऐजरा कप’ का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) फुटबाल
(b) टेबल टेनिस
(c) पोलो
(d) बैडमिंटन

Answer

पोलो

18. रेडियो का आविष्कार किसने किया था?
(A) टॉमस एल्वा एडिसन
(b) जे. एल. बेयर्ड
(c) चार्ल्स बैवेज
(d) मार्कोनी |

Answer

पोलो

19. चंडीगढ़ के ‘रॉक गार्डेन’ के सृजनकर्ता
(A) नेकचन्द
(b) कार्बुजियर
(c) उस्ताद ईशा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

नेकचन्द

20. ‘कोलम्बिया’ अंतरिक्ष यान (स्पेस शटल), जिसमें भारतीय मूल की वैज्ञानिक कल्पना चावला की विस्फोट के दौरान मृत्यु हुई थी, किस देश का था?
(A) रूस
(b) चीन
(c) भारत
(d) अमेरिका

Answer

अमेरिका

21. AIDS रोग में अक्षर ‘A’ का तात्पर्य है
(A) एक्यूमुलेट
(b) एक्वायर्ड
(c) एक्यूट
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

एक्वायर्ड

22. भारत में स्टॉक एक्सचेंजों का नियमन करने वाली बॉडी है
(A) सेबी
(b) IDBI
(c) HDFC
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

सेबी

23. ‘पीतल’ किसकी मिश्रधातु है?
(A) ताम्बा व टिन
(b) ताम्बा व निकेल
(c) ताम्बा व जस्ता
(d) जस्ता व टिन

Answer

ताम्बा व जस्ता

24. कार्बन का शुद्धतम रूप है
(A) कोयला
(b) ग्रेफाइट
(c) चारकोल
(d) हीरा

Answer

हीरा

25. नीले लिटमस को लाल रंग में बदलता
(A) अम्ल
(b) भस्म
(c) क्षार
(d) लवण

Answer

अम्ल

26. दूर दृष्टि-दोष को किस लेंस के प्रयोग से ठीक किया जा सकता है?
(A) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) अवतलोत्तल लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

उत्तल लेंस

27. एक ‘माइक्रोन’ बराबर होता है
(A) 0.01 मिमी.
(b) 0.001 मिमी.
(c) 0.0001 मिमी.
(d) 0.1 मिमी.

Answer

0.001 मिमी.

28. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ पर घूमता है, तो वह
(A) बाहर की ओर झुकता है
(b) भीतर की ओर झुकता है
(c) किसी ओर नहीं झुकता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

भीतर की ओर झुकता है

29. सामान्यतया ‘कुंजी’ का प्रयोग दो पुर्जी के बीच गति को रोकने के लिए किया जाता है।
(A) वृत्तीय
(b) घूर्णन
(c) कक्षीय
(d) अक्षीय

Answer

कक्षीय

30. सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

Answer

मध्य प्रदेश

31. पेट्रोलियम पाया जाता है
(A) सेडिमेंटरी बेसिन में
(b) इग्नीयस चट्टान में
(c) मेटामॉर्फिक चट्टान में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

सेडिमेंटरी बेसिन में

32. ‘राष्ट्रीय एकता परिषद्’ की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) गृहमंत्री

Answer

प्रधानमंत्री

33. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) मदन मोहन मालवीय
(b) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) गोपालकृष्ण गोखले

Answer

गोपालकृष्ण गोखले

34. “लाख बख्श’ के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक कौन था?
(A) बाबर
(b) अकबर
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इल्तुतमिश

Answer

कुतुबुद्दीन ऐबक

35. मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है?
(A) प्रधानमंत्री
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) सर्वोच्च न्यायालय

Answer

राष्ट्रपति

36. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है?
(A) एटार्नी जनरल
(b) एडवोकेट जनरल
(c) सॉलिसिटर जनरल
(d) विधि विभाग का महासचिव

Answer

एडवोकेट जनरल

37. “हितोपदेश’ के लेखक हैं
(A) बाणभट्ट
(b) भवभूति
(c) नारायण पण्डित
(d) विष्णु शर्मा

Answer

नारायण पण्डित

38. “बुल’ और ‘बीयर’ किससे सम्बन्धित हैं?
(A) बैंकिंग
(b) स्टॉक एक्सचेंज
(c) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(d) काला बाजार

Answer

स्टॉक एक्सचेंज

39. ‘भारतीय औद्योगिक विकास बैंक’ की स्थापना की गई थी
(A) 1956 में
(b) 1957 में
(c) 1964 में
(d) 1963 में

Answer

1964 में

40. ‘रैंड’ किस देश की मुद्रा है?
(A) द. अफ्रीका
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) स्वीडन
(d) आस्ट्रेलिया

Answer

द. अफ्रीका

41. पहला पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) टोक्यो
(b) वियना
(c) रियो-डी-जनेरो
(d) जेनेवा

Answer

रियो-डी-जनेरो

42. “विश्व जनसंख्या दिवस’ (World Popu lation Day) मनाया जाता है
(A) 22 मार्च को
(b) 11 जुलाई को
(c) 21 जुलाई को
(d) 1 जून को

Answer

11 जुलाई को

43. पालि ग्रन्थों में गाँव के मुखिया को क्या कहा गया है?
(A) ग्रामक
(b) भोजक
(c) जेष्ठक
(d) ग्रामपति

Answer

भोजक

44. तेरहवीं शताब्दी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था
(A) मलिक
(b) खान
(c) सरखेल
(d) सिपहसालार

Answer

खान

45. ‘डेल्फ’ नामक डच नौका ने 1605 ई. में कहाँ लंगर डाला था?
(A) मसूलीपत्तनम्
(b) निजामपत्तनम्
(c) तैग्नपत्तनम्
(d) कावेरीपत्तनम्

Answer

मसूलीपत्तनम्

46. गुप्त वंश के ह्रास के पश्चात् उत्तर भारत के बड़े भाग का पुनर्गठन किसने किया?
(A) चालुक्य
(b) राजपूत
(c) हर्षवर्धन
(d) शक सत्रय

Answer

चालुक्य

47. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(A) कुतुब-उद्-दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) कैकुबाद
(d) आरामशाह

Answer

कुतुब-उद्-दीन ऐबक

48. निम्नलिखित घटनाओं में से कौन-सी घटना 1919 ई. में घटी?
(A) बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त
(b) बंगाल का विभाजन
(c) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

जलियाँवाला बाग हत्याकांड

49. 1916 ई. में मद्रास में स्वशासन आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?
(A) महात्मा गाँधी
(b) टी. प्रकाशम्
(c) ऐनी बेसेंट
(d) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

Answer

ऐनी बेसेंट

50. निम्नलिखित में से किसने 1857 ई. के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किया था?
(A) रानी लक्ष्मीबाई
(b) तात्याँ टोपे
(c) कुंवर सिंह
(d) नाना साहेब

Answer

नाना साहेब

51. ‘इण्डियन नेशनल कांग्रेस’ के संस्थापक थे
(A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(b) एलन आक्टोवियन ह्यूम
(c) माइकल ह्यूम
(d) महात्मा गाँधी

Answer

एलन आक्टोवियन ह्यूम

52. कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन 1885 ई. में बम्बई में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था। उस समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड डफरिन
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(d) लॉर्ड कैनिंग 18 सूची-I

Answer

लॉर्ड डफरिन

53. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ई. में हुई थी। उस समय उसके उद्देश्यों में कौन-सी बात सम्मिलित नहीं थी?
(A) द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त
(b) भारत का साम्प्रदायिक विभाजन
(c) पाकिस्तान की माँग
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

उपर्युक्त सभी

54. संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है?
(A) अनुच्छेद-32
(b) अनुच्छेद-29
(c) अनुच्छेद-19
(d) अनुच्छेद-14

Answer

अनुच्छेद-29

55. संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकारों का वर्णन है?
(A) 1 से 11
(b) 12 से 35
(c) 36 से 51
(d) 52 से 61

Answer

12 से 35

56. निम्नलिखित में से यौगिक कौन-सा है?
(A) पारा
(b) ओजोन
(c) वायु
(d) अमोनिया

Answer

अमोनिया

57. “पीलिया’ किस अंग का रोग है?
(A) आमाशय
(b) यकृत
(c) आँतें
(d) तंत्रिकाएँ

Answer

यकृत

59. वित्त आयोग है, एक
(A) निजी संस्था
(b) संवैधानिक संस्था
(c) संसद के अधिनियम द्वारा प्रतिवर्ष गठित की जाने वाली संस्था
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

संवैधानिक संस्था

60. “शिक्षा’ और ‘वन’ संविधान में किस सूची के अन्तर्गत आते हैं?
(A) समवर्ती राज्य
(b) समवर्ती
(c) संघ
(d) समवर्ती संघ

Answer

समवर्ती

Bihar Constable परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में bihar Sipahi previous year question book, bihar Sipahi practice set, bihar Sipahi pt previous year question paper pdf in hindi, bihar Sipahi pt previous year question paper pdf, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top