VFX क्या है इसका इस्तेमाल कंहा होता है

VFX क्या है इसका इस्तेमाल कंहा होता है

वीडियो प्रोडक्शन में जब कोई सीन शूट करने में महंगा हो या खतरनाक हो तो उस सीन को Shoot करने के लिए कुछ Special Effetcs का इस्तेमाल किया जाता है यह Effects वीडियो बनाने के साथ में किया जा सकता है या वीडियो एडिट करते समय किया जा सकता है तो इन सभी इफेक्ट्स को ही VFX कहा जाता है.

वीडियो एडिटिंग में आज के समय में बहुत ज्यादा विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल हो रहा है और इसे इस्तेमाल करने का बहुत ही फायदा भी है इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है और जैसा कि मैंने बताया जिस सीन को शूट करने में ज्यादा खतरा हो या ज्यादा महंगा हो तो वह VFX की मदद से बहुत ही सस्ते में सूट किया जा सकता है वह किसी तरह का कोई खतरा भी नहीं होता.

VFX क्या है इसका इस्तेमाल कंहा होता है

अगर आप VFX के बारे में ज्यादा अच्छे से जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई वीडियो को देखिए इसमें आपको VFX के बारे में काफी कुछ हिंदी में और बहुत ही अच्छे से बताया गया है और अगर वीडियो आपको पसंद आता है तो वीडियो को शेयर करें और लाइक करें और Youtube चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले।

आज के समय में विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल मूवी बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा किया जाता है अगर आप कोई ऐ सी मूवी देख रहे हो जिसमें कोई ऐसा सीन है जो आपको लगता है कि यह असल में संभव नहीं है तो समझ जाइए कि वह विजुअल इफेक्ट्स की मदद से किया गया है डीजल रेट दो तरह से किया जाता है .नीचे आपको एक फोटो दिखाई गई है जिसमें आप देख सकते हैं कि फोटो में जो बैकग्राउंड है वह बिल्कुल अलग हो गया है जो कि विजुअल इफेक्ट्स की मदद से किया गया है VFX करने के लिए दो तरह की स्क्रीन का इस्तेमाल होता है एक Green स्क्रीन और दूसरी Blue स्क्रीन इन ग्रींस की मदद से वीडियो के बैकग्राउंड को बड़ी आसानी से हटाया जा सकता है और उसके अंदर अलग Elements को Add किया जा सकता है जो कि नेचुरल तरीके से Add नहीं किया जा सकता.

जैसे फोटो में आप देख सकते है सिंपल फोटो को कैसे एक दम अलग ही बनाया दिया है VFX की मदद से जैसा हम सोचते है VFX की मदद से आप वीडियो के अंदर ऐसा सीन बना सकते हैं जो कि आप सिर्फ सोच ही सकते हैं रियल में नहीं बना सकते वह आप वीडियो के अंदर कुछ वीडियो Effects लगाकर और उसे रियल में दिखा सकते हैं या कोई ऐसा सीन जो शूट करने के लिए ज्यादा बड़ी जगह और बहुत ही ज्यादा पैसे की जरूरत हो उन सभी सीन को आप VFX की मदद से बहुत ही जल्दी और बहुत ही आसानी से बना सकते हैं वीडियो या फोटो बना सकते है.

Movie बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले VFX Software

Screenwriting:

  • Celtx
  • Final Draft
  • Apple’s Pages (It Includes A Useful Screenplay Template

Editing:

  • Final Cut Pro
  • Adobe Premiere
  • Avid

Audio:

  • Protools
  • Adobe Soundbooth
  • Audacity

VFX / Compositing:

  • Adobe After Effects
  • Adobe Photoshop
  • Nuke

VFX / 3D:

  • Blender
  • 3D Studio Max
  • Maya
  • Cinema 4D

इस पोस्ट में आपको Vfx App Vfx Meaning V.F.X Full Form Vfx Software List Vfx सॉफ्टवेयर के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top