homeopathic medicine for freckles on face,homeopathic medicines,homeopathy medicine for freckles,freckles homeopathic treatment,homeopathic medicines for dark skin,homeopathic cream for freckles,how to remove freckles
आधुनिक समय में हर इंसान सुंदर दिखना चाहता है. और सुंदर दिखने के लिए हम अलग-अलग प्रकार की कई चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं. जिसमें सुंदर कपड़े पहनना, जूते पहनना और अपने बालों आदि के हेयर स्टाइल करवाना जैसी चीजें शामिल होती हैं.
इसके अलावा भी हम काफी सारी क्रीम, साबुन, तेल परफ्यूम आदि का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हमारी खूबसूरती के ऊपर कई बार ग्रहण लग जाता है. क्योंकि बाकी तो हम सब चीजें कर लेते हैं. लेकिन कई बार हमारे चेहरे के ऊपर ऐसी चीजें निकल आती है. जो कि सामने से देखने वाले इंसान को अजीब लगती है.
ऐसी ही स्थिति तब होती है. जब चेहरे पर झाइयां निकल जाती है. शायद आप में से बहुत सारे लोग चेहरे पर निकलने वाली झाइयों के बारे में नहीं जानते होंगे तो आज इस ब्लॉग में हम आपको चेहरे पर झाइयां निकलने के कारण, लक्षण में इसके होम्योपैथिक उपचार के बारे में बताने वाले हैं.
दिमाग की कमजोरी को ठीक करने की होम्योपैथिक दवा
झाइयां क्या होती है. और क्यों निकलती है
आप में से लगभग काफी सारे लोगों ने झाइयां सामना जरूर किया होगा झाइयां हमारे चेहरे के ऊपर निकलने वाले एक प्रकार के छोटे-छोटे धब्बे होते हैं. आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोगों के चेहरे पर काले, भूरे हल्के, लाल और सफेद रंग के धब्बे बन जाते हैं. और देखने में यह धब्बे हमें तिल की तरह दिखाई देते हैं.
लेकिन असल में यह दिल नहीं होते बल्कि यह झाइयां होती है. अगर इन झाइयों का समय रहते उपचार न करवाया जाए तो कुछ समय बाद यह झाइयां हमारे पूरे चेहरे को खराब कर देती है. क्योंकि यह झाइयां हमारे शरीर के संतुलन के साथ जुड़ी हुई होती है.
जब हमारे शरीर के संतुलन में किसी भी प्रकार का बदलाव आता है. तब यह झाइयां हमारे चेहरे पर निकलती है. झाइयां निकलने के पीछे अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन स्टिम्युलेशन और हारमोंस में आने वाले बदलाव को माना जाता है. लेकिन यह समस्या समय पर ठीक न होने पर काफी परेशानी देती है.
क्योंकि इस समस्या के होने पर हमें ठंडे गर्म और धुप में निकलने में परेशानी हो सकती है. इसलिए इस समस्या के शुरुआती दिनों में ही आपको इसका उपचार करवाना चाहिए और अक्सर यह समस्या ज्यादा तरह महिलाओं और लड़कियों में ही देखी जाती है. हालांकि लड़कों में भी यह समस्या होती है. लेकिन लड़कों के मुकाबले में लड़कियों में यह समस्या काफी देखी जाती है.
झाइयां निकलने के कारण
किसी भी इंसान के चेहरे पर झाइयां निकलने के पीछे काफी सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं. क्योंकि जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया यह हमारे शरीर की आनुवंशिकी और हारमोंस में हारमोंस के साथ जुड़ी होती है. और जब भी इनमें बदलाव आता है. तब हमारे चेहरे पर झाइयां होने लगती है.
- अचानक से यौवन अवस्था में जाना
- महिलाओं के हारमोंस में बदलाव आना
- ज्यादा उत्तेजित खाद्य पदार्थों का सेवन करना
- बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि जैसी चीजों का सेवन करना
- पूरा दिन सोते रहना
- लंबे समय तक धूप में काम करना
- अपने चेहरे की साफ सफाई पर ध्यान ना देना
- ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
- ज्यादा तले भुने हुए भोजन का सेवन करना
- महिलाओं के मासिक धर्म में रुकावट आना या असमय पर होना
- ज्यादा संभोग व हस्तमैथुन जैसी चीजों में लिप्त रहना
इसके अलावा भी किसी के चेहरे पर झाइयां होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं.
चेहरे पर झाइयां होने के लक्षण
जब भी हमारे चेहरे पर झाइयां निकलती है. तब हमें इसके काफी सारे अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देते हैं. क्योंकि इस समस्या के शुरुआत में ही कुछ ऐसे लक्षण होती हैं. अगर हम उनको पहचान लेते हैं. तो हम इनका उपचार करवा सकते हैं.
- शुरू में चेहरे के ऊपर खुजली होना या हल्की जलन होना
- चेहरे के ऊपर खुजली करने से सूजन और लाली आना
- कुछ समय बाद में चेहरे पर हल्के हल्के धब्बे महसूस होना
- लंबा समय निकल जाने के बाद में अचानक से चेहरे पर हल्के लाल, काले धब्बे निकल जाना
- धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर धब्बे होना
- धूप छांव में जाते समय चेहरे पर जलन होना
- अचानक से धब्बों का साइज बड़ा होना और धब्बों में गड्ढे महसूस होना
- काफी समय बीत जाने के बाद में चेहरे के धब्बे डार्क होना
इसके अलावा भी जब हमारे चेहरे पर झाइयां निकलती है. तब हमें काफी सारी और लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों में यही लक्षण दिखाई देते हैं.
भूख कम लगने के कारण लक्षण भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
चेहरे की झाइयों की होम्योपैथिक दवा
काफी सारे लोग ऐसे होते हैं. कि चेहरे पर झाइयां निकल जाने के बाद में वह अंग्रेजी दवाओं का सेवन करते हैं. लेकिन अंग्रेजी दवाएं इन झाइयों को ठीक करने की बजाय और ज्यादा बढ़ा देती है. इसलिए अगर आपके चेहरे पर झाइयां निकल आई है.
तो आप इस समस्या को होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. होम्योपैथी की काफी सारी ऐसी दवाएं और क्रीम आती है. जो कि आपके चेहरे की झाइयां ठीक करने में मदद करती है.
1. मार्क्स गो क्रीम (marks go cream)
अगर आपके चेहरे पर हल्के लाल धब्बे और डार्क धब्बे बन गए हैं. तो आप होम्योपैथिक की इस क्रीम का इस्तमाल कर सकते हैं. यह क्रीम आपकी रात के समय में अपने चेहरे पर लगनी होती है. और आपके 2 महीने में ही अच्छा रिजल्ट दे सकता है. और हां क्रीम इतनी ज्यादा महंगी नहीं आती है
2. श्वाब टोपी थूजा क्रीम (schwab topi thuja cream)
अगर आपके चेहरे पर हल्के भूरे रंग के धब्बे या डार्क सर्कल जैसे जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है. तब आपको होम्योपैथिक दवा श्वाब टोपी थूजा क्रीम (schwab topi thuja cream) का सेवन करना चाहिए यह दवा आपको इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है
3. श्वाब टोपी बबेरिस क्रीम (schwab topi beberis cream)
चेहरे पर झाइयों को ठीक करने के लिए श्वाब टोपी बबेरिस क्रीम (schwab topi beberis cream) होम्योपैथिक दवा भी काफी कारगर मानी गई है. अगर आपके चेहरे पर हल्के धब्बे और डार्क सर्कल जैसी समस्या उत्पन्न हुई है. तब आप इस दवाई का नियमित रूप से इस्तेमाल करके इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं
4. एसबीएल सल्फर ऑइंटमेंट (SBL Sulfur Ointment)
अगर आपकी त्वचा रूखी हो गई है. और आपकी त्वचा के ऊपर झाइयां पैदा होने से जलन, खुजली जैसी समस्या हो रही है. तब आप इस होम्योपैथिक दवा एसबीएल सल्फर ऑइंटमेंट (SBL Sulfur Ointment) का इस्तेमाल करके इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. यह दवाई आपको कुछ दिनों में इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है
5. चीन 30 (China 30)
जब किसी इंसान के चेहरे की त्वाचा पर हल्के भूरे रंग के धब्बे लालिमा और खुजली जैसी समस्या होती है. तब वह होम्योपैथिक दवा चीन 30 (China 30) का सेवन दवा का इस्तेमाल कर सकता है. इस दवा को हर रोज दिन में तीन बार दो-दो बूंद अपने चेहरे पर लगाना होता है.
जिससे यह आपको कुछ ही समय में परेशानियों से छुटकारा दिला देती है. इसके अलावा भी होम्योपैथिक की काफी सारी और ऐसी दवाएं आती है. जो कि आपके चेहरे की झाइयों को ठीक करने में मदद कर सकती है.
लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए बिना सलाह के उन दवाइयों का इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई चेहरे की झाइयों के कारण, लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
freckles,freckles treatment,homeopathic medicines for melasma,freckles homeopathic medicine,laser treatment for freckles,how to get rid of freckles,homeopathic medicines for freckles,homeopathic medicine for freckles,