डेंगू क्या है इसके कारण लक्षण बचाव व उपचार
इससे पिछले कई ब्लॉग में हमने आपको मलेरिया जैसे कई संक्रामक रोगों के बारे में बताया है जो की बहुत ही खतरनाक संक्रामक बीमारियां हैं और ये बीमारियां रोगी में बुखार का कारण बनती है तो आज के इस ब्लॉग में भी हम इसी तरह की एक संक्रामक बीमारी के बारे में बात करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम बात करेंगे डेंगू बुखार के बारे में जो कि एक खतरनाक बीमारी है.
और यह बीमारी पिछले कुछ समय से ज्यादा तेजी से फैल रही है इससे हर साल बहुत सारे लोग अपनी जान गवा देते हैं.
डेंगू क्या है
What is dengue in Hindi – डेंगू रोगी संक्रामक रोग है जो कि मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है जब यह मच्छर किसी डेंगू से ग्रस्त व्यक्ति को काटता है तब उसके खून साथ डेंगू को भी चूस लेता है और फिर यह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटने पर उस व्यक्ति में भी डेंगू चला जाता है
उससे दूसरा इंसान भी ग्रस्त हो जाता है लेकिन डेंगू का मच्छर दिन में काटता है जबकि मलेरिया रोग का मच्छर रात या दिन किसी भी समय में काट सकता है जब किसी को डेंगू का मच्छर काटता है तब इस मच्छर काटने के लगभग 35 दिन बाद भी रोगी में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं
और इस बीमारी के शुरुआती लक्षण 3 से 10 दिन में भी दिखाई दे सकते हैं डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें रोगी को बहुत सारी कठिनाइयां होती है और यह भुखार ज्यादातर बारिश के दिनों में होती है क्योंकि बारिश के दिनों में बरसात के पानी के कारण मच्छर ज्यादा पैदा होते हैं इसलिए आपको अपने घर के आसपास की सफाई रखना बहुत जरूरी होता है
डेंगू के कारण
Cause to dengue in Hindi – जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया इस समस्या का सबसे बड़ा और इसका मुख्य कारण मादा एडीज इजिप्टी नामक मच्छर ही होता है क्योंकि यह मच्छर बारिश के दिनों में पैदा होता है और यह मच्छर डेंगू ग्रस्त व्यक्ति को काटने के बाद स्वस्थ व्यक्ति के काटने पर उसके शरीर में डेंगू छोड़ देता है
और फिर उस से स्वस्थ व्यक्ति डेंगू ग्रस्त हो जाता है यह एक खतरनाक संक्रामक रोग है जो कि पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा तेजी से फैला है हर साल इस बीमारी से लाखों लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं वैसे इस रोग को शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नियंत्रण में भी किया जा सकता है डेंगू होने पर रोगी की प्लेट कम हो जाती है जिससे रोगी को कई अन्य रोग उत्पन्न होने लगते हैं
इसलिए अगर आपको डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तब तुरंत डॉक्टर से टेस्ट करवाने चाहिए और जब आप की प्लेट 20,000 से कम रह जाती है तब डॉक्टर आपको प्लेट डालने की सलाह देते हैं
डेंगू के लक्षण
What is dengue in Hindi – अगर डेंगू बुखार के लक्षण के बारे में बात की जाए तो बुखार के होने पर रोगी में बहुत सारे लक्षण देखने को मिलते हैं क्योंकि डेंगू होने पर रोगी को लगभग 1 सप्ताह तक हल्का बुखार रहता है और इसके अलावा रोगी के सिर में दर्द होना, रोगी की मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना,
रोगी की हड्डियों में दर्द होना, रोगी का बदन दर्द होना, रोगी के मुह का स्वाद बिगड़ जाना, रोगी की आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, रोगी की नाक में आंखों के बीच दर्द होना, रोगी के त्वचा लाल होना, रोगी के शरीर पर हल्के धब्बे होना, रोगी के शरीर में कमजोरी आना, रोगी को भूख न लगना,
हाथ, पैर, पीठ, सन्धियों तथा कमर दर्द होना रोगी में बेचैनी,घबराहट व उदासी आदि दिखाई देना, रोगी के शरीर में कमजोरी से चक्कर आना, बेहोशी होना इसके अलावा भी रोगी में और भी बहुत सारे लक्षण दिखाई देते हैं
डेंगू होने पर क्या करें What to do if you have dengue in Hindi –
- रोगी को हल्का सुपाच्य भोजन करना चाहिए जैसे खिचड़ी दलिया आदि
- रोगी को पपीता अमरूद सेब संतरा गाजर आदि का जूस पीना चाहिए
- ज्यादा से ज्यादा नारियल के पानी का सेवन करना चाहिए
- रोगी को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए
- रोगी को साफ व हवादार कमरे में रहना चाहिए
- रोगी को अपने आसपास की साफ सफाई रखना चाहिए
- रोगी को हमेशा ताजा व स्वस्थ भोजन करना चाहिए
डेंगू होने पर क्या न करें What not to do if you have dengue in Hindi –
- आप को सोते समय कपड़े निकाल कर एक नहीं सोना चाहिए
- आपको अपने घर के आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए
- आपको ज्यादा धी, तेल से बनी हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए
- आपको ज्यादा उत्तेजक वह मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए
- आपको ज्यादा कठोर कार्य नहीं करना चाहिए
- आपको शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
- आप को अकेले उठकर बाहर नहीं जाना चाहिए क्योंकि शरीर में कमजोरी की वजह से आप को चक्कर आ सकते हैं
डेंगू के घरेलू उपचार
Home remedies for dengue in Hindi – अगर आपको तेज बुखार आ जाता है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना खून टेस्ट करवाना चाहिए जिससे आपके डेंगू के बारे में पता लगाया जाता है अगर आपके शरीर में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तब आपको डॉक्टर दवाई देते हैं और कुछ सावधानियां बरतने के बारे में बताते हैं
लेकिन इसके अलावा भी अगर आपके शरीर में खुद को कोई सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं तब आप कुछ घरेलू आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं जैसे
- आपको ज्यादा ही ज्यादा नारियल के पानी का सेवन करना चाहिए यह आपकी घटी हुई प्लेट्स को बढ़ाने में सक्षम होता है
- आपको गिलोय की डंडी, पपीते के पत्ते और कालमेघ के पत्तों को उबालकर पीना चाहिए यह प्रक्रिया दिन में तीन चार बार करने पर आपकी शरीर की घटी हुई प्लेट्स को बढ़ा सकता है
- आपको हर रोज उबले हुए पानी का सेवन करना चाहिए
- आपको ज्यादा से ज्यादा गाजर का रस पपीता, अमरूद, संतरा, सेब आदि का सेवन करना चाहिए
- रोगी को तुलसी के पत्तों को पीसकर पानी के साथ देने पर डेंगू से राहत मिलती है
लेकिन फिर भी अगर किसी रोगी को 7 दिन से ज्यादा बुखार रहता है तब उसको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपने टेस्ट आदि करवा कर अच्छे से दवाइयां लेनी चाहिए क्योंकि यह एक बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है इससे आप की मौत भी हो सकती
डेंगू बुखार के उपचार डेंगू फैलने का क्या कारण है डेंगू बुखार के लक्षण व उपचार डेंगू से बचाव के उपाय को दर्शाते हुए चित्र डेंगू ज्वर किस मच्छर से फैलता है लक्षण तथा रोकथाम के उपाय बताइए डेंगू रोग का वाहक है बच्चों में डेंगू के लक्षण डेंगू मच्छर कब काटता है