Computer में 360 डिग्री विडियो कैसे प्ले करे
जैसे की मैंने पहले वाली पोस्ट में बताया था कि 360 Degree video क्या है इसे कैसे रिकॉर्ड करे अब इसे हम रिकॉर्ड कर सकते है और इसे ऑनलाइन प्ले भी कर सकते है ,
लेकिन अगर आपने अगर youtube से 360 डिग्री की वीडियो को डाउनलोड किया है और उसे सिंपल वल्क प्लेयर में प्ले करोगे तो वो नार्मल विडियो की तरह प्ले होगी , आप उसे 360 डिग्री पर नहीं देख सकते और उसे देखने में मजा नहीं आएगा .
Youtube पर 360 डिग्री की विडियो कैसे प्ले करे How to play 360 degree video on youtube in Hindi
- सबसे प्ले आप यूट्यूब पर 360 डिग्री विडियो नाम टाइप सर्च करे
- अब आपके सामने विडियो आ जायेगी जिस वीडियो के नीचे 360 डिग्री लिखा हुआ है वो ही 360 डिग्री की विडियो होगी .
- अब आपके सामने 360 डिग्री की विडियो आ गयी है इस पर क्लिक करे
- जब ये प्ले होगी तो आपको प्लयेर के लेफ्ट साइड में एक राउंड बटन दिखेगा उस से आप वीडियो को 360 डिग्री पर घूम सकते है
Computer Me 360 Degree Video Kaise Play Kare
जैसा की मैंने बताया था कि अगर 360 डिग्री की विडियो अगर आप वल्क में प्ले करेंगे तो Normal व्यू में दिखेगी तो कैसे आप 360 डिग्री में देखेंगे.
- सबसे पहले आपको “Kolor Eyes” सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे
- ये स्पेशल 360 डिग्री की वीडियो को प्ले करने के लिए बनाया गया है
- इसे डाउनलोड और इनस्टॉल यंहा से करे Kolor Eyes
- इनस्टॉल करके इसे ओपन करे
- ओपन करते ही आपके सामने इसके वर्शन की डिटेल आएगी वंहा क्लिक करे
- अब आपने जो वीडियो डाउनलोड की है 360 डिग्री की उसे आईएसएम ड्राप करे
जैसे आप वीडियो इसमें डालेंगे वीडियो प्ले हो जाएगी आप विडियो को माउस के साथ होल्ड करके चारो तरफ से घूम कर देख सकते है .इस से अलग आपको कुछ आप्शन मिलेंगे जैसे मैंने 1,2,3,4,5 लिखे है .
- Volume कम या ज्यादा करने के लिए
- Full Screen video देखने के लिए
- VR Headset में देखने के लिए
- 360 Degree में वीडियो देखने के लिए
- Normal View में देखने के लिए
अगर कोई सावाल या सुझाव होतो निचे कमेंट जरुर करे
यह भी देखे
कंप्यूटर लेने से पहले क्या देखे
Window 10 फ्री डाउनलोड और इनस्टॉल कान्हा से करे
कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल की बेसिक जानकारी
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
मुझे हिंदी tts की आवस्यकता है