फ़ोन की Battery Save करने के 5 बेस्ट तरीके

फ़ोन की Battery Save करने के 5 बेस्ट तरीके

Android मोबाइल में दिन-प्रतिदिन नए-नए फीचर आ रहे हैं और Android फोन दिन-प्रतिदिन और ज्यादा बेहतर होते जा रहे हैं लेकिन बैटरी के मामले में Android फोन अभी भी पीछे है Android फोन में आपको कैमरा डिस्प्ले ऑडियो वीडियो के फीचर बहुत ही अच्छे मिल जाएंगे

लेकिन बैटरी बैकअप आपको ज्यादा नहीं मिलता कुछ स्पेशल फोन होते हैं जिम्मे आपको स्पेशल बैटरी ज्यादा मिलती है लेकिन हर एक फोन में बैटरी नॉर्मल 2000 से 3000 Mah की मिलती है जो कि आपको लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप देती है लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने फोन की बैटरी का बैकअप बढ़ा सकते हैं.

कुछ स्मार्ट फोन में आपको बैटरी सेविंग के ऑप्शन पहले से ही मिलते हैं जिससे कि आप अपने फोन की बैटरी और ज्यादा देर तक चला सकते हैं लेकिन सभी फोन में आपको यह फीचर नहीं मिलते हैं इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग खुद को करनी पड़ती है

और अपने फोन की बैटरी ज्यादा से ज्यादा चलाने के लिए उसकी ज्यादा से ज्यादा मेनुअल सेटिंग करनी पड़ती है नीचे आपको पांच ऐसी टिप्स दे गए हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी का बैकअप बढ़ा सकते हैं

1. Set Brightness

सबसे पहले आप अपने फ़ोन में  brightness को ऑटो की बजाय उसे मैन्युअल सेट करे .
अगर आप मैन्युअली सेट कर देंगे तो ये काम्य ज्यादा नहीं होंगे और आपकी बैटरी.

Display Sleep time भी कम से कम सेट कर दे

2. TURN OFF Function

  • जो Function आपके फ़ोन में उपयोग नही हो रहे उन्हें बंद करदी
  • जैसे आपको GPS की जरूरत नहीं तो उसे बंद कर दीजिए
  • Wifi या इंटरनेट का उपयोग नहीं हो रहा तो बंद कर दे

3. Auto Sync बंद करदे

यह पिक्चर आपको सभी फोन में मिलता है जिससे कि आप अपने फोन को अपनी ईमेल के साथ में या यूं कहें कि आपके Cloud अकाउंट के साथ में सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं और जो भी अपडेट आप अपने फोन में करेंगे वही आपके क्लाड अकाउंट में सेव हो जाएगा

जैसे कि अगर आप अपने फोन में नया कांटेक्ट ऐड करते हैं तो वह अपने आप आपकी ईमेल Id पर जाकर सेव हो जाता है . और  इसके लिए यह फीचर आपके फोन का इंटरनेट और बैटरी दोनों ही इस्तेमाल करता है क्योंकि यह अपडेट होता रहता है

तो इस अपडेट को आप बंद कर देंगे तो आपका फोन सिंक्रोनाइज के लिए इंटरनेट और बैटरी दोनों का इस्तेमाल नहीं करेगा जिससे आपका इंटरनेट और बैटरी दोनों ही बचेंगे

4. Original Battery Charger

आपने नोटिस किया होगा कि आपके फोन के साथ में जो बैटरी आती है उसका बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा होता है और अगर आपने कभी भी अपने फोन में नई बैटरी डलवाई है तो उसका बैटरी बैकअप आपको पैसा नहीं मिलता जैसा फोन के साथ में जो बाढ़ आई थी उसका बैटरी बैकअप था इसी तरह जो मोबाइल के साथ में तो चारजर आता है

अपने फोन को उसी से चार्ज कीजिए क्योंकि वह 4000 आपके फोन की बैटरी के हिसाब से ही बनाया गया होता है और अगर आप इसके बजाय कोई दूसरा चारजर इस्तेमाल करेंगे तो इसका आपकी बैटरी पर भी प्रभाव पड़ेगा और आपके फोन की बैटरी का बैकअप हो कम हो जाएगा

5. Black Wallpaper ka Istemall Kare

आप सोच रहे होंगे कि बैटरी बैकअप का और मोबाइल के वॉलपेपर का क्या कनेक्शन है लेकिन इसका कनेक्शन आपके फोन की डिस्प्ले के साथ में है अगर आपने अपने फोन की डिस्प्ले पर ब्लैक कलर का वॉलपेपर लगा रखा है तू जो आपके फोन की डिस्प्ले है वह पूरी तरह से नहीं होगी या उसकी ब्राइटनेस है वह फुल नहीं होगी जिसके कारण वह कम से कम बैटरी का इस्तेमाल करेगी

और आपके फोन की बैटरी को बचाएगी अगर आपके फोन की डिस्प्ले IPS है या सुपर मोड है तो यह दोनों ही काफी अच्छी डिस्प्ले हैं लेकिन बैटरी के मामले में सुपर एमोलेड बैटरी सबसे बढ़िया है क्योंकि यह Pixel Base है तो आप अपने फोन के वॉलपेपर पर जहां तक संभव हो ब्लैक कलर का ही वॉलपेपर लगाएं और अपनी बैटरी को ज्यादा से ज्यादा बचाएं

तो ये थी आशानी सी ट्रिक जिस से आप अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते है .ये जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताये .अगर आपके पास भी कोई ऐसी ट्रिक है तो जरूर बताये .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top