Google Adsense की Ads वेबसाइट पर कैसे लगाये
Google Adsense की ads का code हम कंहा लगाये या कंहा पर ज्यादा सही रहता है हम इसी बात को सोचते है.अब हम हर एक पोस्ट को में गूगल अडेंसे का कोड पेस्ट तो नहीं कर सकते . और अगर मानलो रख भी दिया तो अगर हमें एड का साइज कम रखना है या ads बदलनी है तो हर एक पोस्ट खोलके तो हम नहीं कर सकते .
तो मैं आपको एक आसान सा तरीका बताऊंगा बस एक बार आपको एडसेंस की Ads का कोड वंहा रखना है फिर अपने आप आकपी पोस्ट में एड्सेंसे की ऐड आने लगेगी और अगर आप एड का साइज या एड्स हत चाहो तो आप बड़ी आसानी सेये भी कर सकते है तो देखिये कैसे आप आसान से तरीके से अपना अद्सेंसे कोड सारी पोस्ट में लगा सकते है .
Google Adsense की Ads वेबसाइट पर कैसे लगाये
मैं यंहा वर्डप्रेस के बारे में बताउंगा की कैसे आप वर्डप्रेस साइट में कैसे गूगल एडसेंस की एड लगा सकते है .सबसे पहले अपनी वेबसाइट में लॉग इन करे .पनी वेबसाइट में लॉग इन करे जैसे ही आप अपनी वेबसाइट में लॉग इन करेंगे आपने सामने आपकी वेबसाइट का Dashboard दिखाई देगा . बाईं तरफ (लेफ्ट साइड) आपको कंट्रोल पैनल दिखेगा
अब आप माउस को Plugins के ऑप्शन पर ले कर जाये जो की आपके कंट्रोल पैनल में है , जब आप उस पर माउस लेके जाओगे तो आपको उसके Sub मेनू दिखाई देंगे उन में ADD NEW पर क्लिक करे .
अब आपके सामने Plugins का पेज दिखाई देगा अब आप यंहा सर्च करे Quick adsense
- सर्च करते ही आपके सामने बहुत सारे plugins आएंगे आपको सिर्फ Quick Adsense plugins को देखना है , अब जंहा Install Now है उस पर क्लिक करे
- अब Next पेज पर Active Plugin पर क्लिक करे
- Active Plugin पर क्लिक करते ही आप Plugins पेज पर आ जाओगे
- अब आपने Control Panel में सेटिंग के ऑप्शन पर माउस लेके जाये और अब SUB मेनू आ जायँगे वंहा Quick Adsence पर क्लिक करे
जैसे ही इस पर आप क्लिक करोगे आपके सामने एक फॉर्म आएगा अब पेज को निचे करे आपको Ads On post Body नाम दिखेगे
अब यंहा पर Google Adsence Ads का Code Paste करे
तीनो जगह में कोड पेस्ट करे अलग अलग कोड भी डाल सकते
अब वापिस पेज को ऊपर करे
अब यंहा पर आपको 4 काम करने है.
- 1st Option में Ads1 Select करे (ये अड आपकी पोस्ट शुरू होगी वंहा दिखेगी)
- 2nd में Ads2 Select करे (ये अड आपकी पोस्ट के बीच होगी वंहा दिखेगी)
- 3rd में Ads3 Select करे (ये अड आपकी पोस्ट के आखिर में होगी वंहा दिखेगी)
- 4th यंहा पर आप ये सेलेक्ट करेंगे की आपको ये तीन अड कान्हा कान्हा दिखानी है
अब पेज के बिलकुल नीचे जाके सेव चेंजेस ऑप्शन पेज क्लिक करके इसे सेव करदे .आपकी सभी पोस्ट्स पर ये एड अपने आप दिखने लगेगी .अगर आपको जैसे सबसे ऊपर वाली ad को बंद करनी है तो जो 1st Option में Ads1 सेलेक्ट किया उसी के साथ में टिक का निशान है उसे हटा दे आपकी अड वंहा से दिखनी बंद हो जाएगी.
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज : HindiGyanBook
►YouTube चैनल : HindiGyanBook
sir maine quick adsense use kiya lekin only link ads hi show ho raha hai responsive ads show nahi ho rahe hai
ye dekho Adsense Ki Ads Show Kyu Nahi Hoti
मेरे hindisite.in नाम का ब्लॉग हे। आप मेरा blog देखकर बताये की में google adsence के लिए apply कर सकता हु या नहीं।
aap kar sakte hai
Hello sir ji skyitech ka script kaise install karte h
SKYITECH ka script kaise install karte h
Hello bhai maine ek blog bnaya h hollywood per . Adsense ke ads bhi lgaya h but mere blog me organic traffic nhi mil ta h .. Clicks bhi nhi aa rhe hai pls kuch btao aap meri website dekh kr. Bhai ji 🙂
Blog spot me kaise lagaye Adsense ki ad please tell me….