अमेरिका के वाइट हाउस के बारे में रोचक जानकारी
आपने अमेरिका के वाइट हाउस का नाम तो सुना ही होगा अगर आपने नहीं सुना है तो मैं बता दूं कि वाइट हाउस भी भारत के राष्ट्रपति भवन की तरह ही अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास स्थान हैऔर आज हम आपको वाइट हाउस के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी देंगे यह जानकारी कई बार आपके एग्जाम में भी पूछी जाती है और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें
1 व्हाइट हाउ की नींव अक्टूबर 1792 में रखी गयी थी. और इसका डिज़ाइन अमेरिकी आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने किया था. और इसको बनाने में 8 साल का समय लगा. और व्हाइट हाउ के अंदर 2 शादी भी की जा चुकी.
2 वाइट हाउस की जैसी दुनिया में दो इमारतें और बनाई गई है इन में से एक फ्रांस में और दूसरी इमारत आयरलैंड में बनाई गई है
3 वाइट हाउस के अंदर कुल 132 कमरे और इसके साथ साथ 412 दरवाजे 147 खिड़कियां 28 अंगूठी 8 सीढ़ियां 35 बाथरूम और तीन लिफ्ट बनाई गई है
4 अगर आप इसको देखने के लिए जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6 महीने पहले आवेदन देना पड़ता है
5 व्हाइट हाउस के बाहरी दीवारों को पेंट करने के लिए 570 गैलन रंग की जरूरत पड़ती है। गौरतलब है कि 1994 में पेंट का खर्च 2,83,000 डॉलर यानी एक करोड़ 72 लाख रुपए से ज्यादा था। व्हाइट हाउस में आज भी वही पत्थर की दीवारें हैं, जो राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन के तहत बनवाई गई थीं।
6 वाइट हाउस को आप बिल्कुल फ्री में ही देख सकते हैं इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं होती
7 लिंकन और कैनेडी ये अमेरिका के दोनों ऐसे राष्ट्रपति थे. जिनकी पत्नियों वाइट हाउस में प्रवेश करते समय अपने 1-1 बच्चे को खो दिया था
8 वाइट हाउस को 18 एकड़ जमीन में बनाया गया है यह है यह सच में ही 55000 वर्ग फीट के एरिया में बनाया गया है और धरती से इसकी ऊंचाई 70 फीट है जबकि गहराई 85 फिट है और 170 फुट चौड़ाई है
9 व्हाइट हाउस की इमारत 6 मंजिल बनाई गई है इसके अंदर दो बेसमेंट 2 फ्लोर और बाकी सारे फ्लोर और अमेरिका के राष्ट्रपति के रहने के लिए बनाए गए हैं
10 वाइट हाउस के अंदर एक टेनिस कोर्ट जोगिंग ट्रैक स्विमिंग पूल मूवी थिएटर और बाउलिंग लेने बनाया गया है
11 थियोडोर रूजवेल्ट ने 1901 इस इमारत को व्हाइट हाउस का नाम दिया. और भी कई उपनाम है प्रेसिडेंट पैलेस, राष्ट्रपति भवन और कार्यकारी हवेली है.
12 वाइट हाउस में राष्ट्रपति फॉर्म्स जेफरसन के द्वारा बनाई गई आज भी पत्थर की दीवारें हैं
13 व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति और प्रथम महिला को उनके भोजन, प्रसाधन, ड्राई क्लीनिंग सहित अन्य सभी चीजों के लिए चार्ज किया जाता है।
14 निर्माणाधीन व्हाइट हाउस के दौरान राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन अपने कार्यालय में होते थे। बता दें कि वॉशिंगटन कभी राष्ट्रपति भवन में नहीं रहे।
15 ऐसा बताया गया है कि वह व्हाइट हाउस में 1 हफ्ते में लगभग 65,000 चिट्टियां आती है और 1 दिन में 2,500 – 3,500 फोन कॉल से आती है इसके अलावा 1000 फैक्स और लगभग 1,00,000 ई-मेल आते हैं।